Advertisment

वाराणसी में कोहरे की मार: 2 महीनें का विंटर शेड्यूल जारी, कई फ्लाइट्स के टाइम बदले, 42 उड़ानें रीशेड्यूल, 10 रद्द

वाराणसी एयरपोर्ट पर कोहरे और ठंड के कारण 16 दिसंबर से 15 फरवरी तक विंटर शेड्यूल लागू किया गया है। 42 उड़ानों का समय बदला गया है, जबकि 10 उड़ानें दो महीने के लिए रद्द की गई हैं। इससे यात्रियों को यात्रा योजना पहले से बनाने में मदद मिलेगी।

author-image
Shaurya Verma
varanasi-airport-flight Status update 16 december to 15 february fog-cold hindi news zxc

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह

Varanasi Airport Flight Status:  लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri Airport News) से 16 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक दो महीने के लिए विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है।  कोहरे और ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस दौरान उड़ानों का समय बदल गया है। नए शेड्यूल के तहत अब सुबह 7:35 बजे पहली उड़ान का आगमन होगा जबकि रात्रि का अंतिम विमान रात 9:45 बजे तक संचालित होगा।  Varanasi Airport Winter Schedule 

Advertisment

दो महीने के लिए विंटर शेड्यूल जारी

एयरपोर्ट अधिकारियों की माने तो विंटर शेड्यूल में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को भुवनेश्वर से आने वाला एटीआर विमान सुबह 7:35 पर वाराणसी पहुंचेगी इसके बाद सुबह 8:15 बजे रवाना होगा।  इसके बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पुणे,शाहजहां और मस्कट सहित देश-विदेश के प्रमुख शहरों के लिए पूरे दिन उड़ान का संचालन जारी रहेगा। नए शेड्यूल के अनुसार दिल्ली के लिए पहली उड़ान सुबह 9:00 निर्धारित की गई है।   varanasi Winter Flight Timings

ये भी पढ़ें - यूपी में बदला स्कूलों का समय: ठंड के चलते बिजनौर, उन्नाव, लखनऊ में इतने बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल

इन रूट पर जारी रहेगा आवागमन 

इसके अलावा बेंगलुरु के लिए सुबह 10:00 बजे, 11:00 बजे मुंबई के लिए, 11:15 हैदराबाद के लिए और 11:25 बजे कोलकाता के लिए विमान संचालित होंगे।  ऐसे ही दोपहर 12:00 से 1:30 बजे के बीच में दिल्ली मुंबई बेंगलुरु और हैदराबाद रूट पर लगातार उड़ानों की आवाजाही रहेगी। शाम 6:30 बजे से रात 9:45 तक इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और आकासा  की उड़ानों के माध्यम से मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए आवागमन जारी रहेगा।  एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता की माने तो कोहरे के कारण सुबह और देर रात के स्लॉट को सीमित रखा गया है।  विंटर शेड्यूल लागू होने से यात्रियों को पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बनाने में सहूलियत मिलेगी। Varanasi Flight Update

Advertisment

ये भी पढे़ं - Latest Updates 18 December: लोकसभा में दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा, लोकमंच कार्यक्रम में शामिल होंगे CM साय, लखनऊ में बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम 

10 उड़ाने दो महीने के लिए रद्द

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल जारी होने के बाद 10 उड़ानों को 2 महीने के लिए रद्द किया गया है।  रीशेड्यूल और रद्द होने वाले विमान में सबसे अधिक दिल्ली की उड़ाने प्रभावित है। रद्द होने वाले विमान में इंडिगो की पुणे-वाराणसी-पुणे की उड़ान संख्या 6E 049 व 6884 जो रात 2:45 एयरपोर्ट पहुंच कर भोर 3:30 बजे उड़ान भरती है, शामिल है।  ऐसे ही इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली की चार उड़ाने रद्द की गई है।  इसके अलावा और इंडिया एक्सप्रेस के शाहजहां से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या IX 184 वह1226 भी रद्द है। 

ये भी खबर पढ़ें - 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला, चार शिक्षकों की सेवा बहाल, कोर्ट - शिक्षकों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें : यूपी का मौसम: बढ़ा घना कोहरा, बसों के संचालन पर सख्ती, 50 मीटर से कम दृश्यता में बसें रोकने के निर्देश

Varanasi Airport Winter Schedule Lal Bahadur Shastri Airport News varanasi Winter Flight Timings Varanasi Flight Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें