/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/pilibhit-ugc-protest-savarna-samaj-ugc-new-rules-hindi-news-zxc-2026-01-28-19-11-32.jpg)
Pilibhit UGC Protest: पीलीभीत जिलें में यूजीसी (UGC) के विरोध की आग अब तेज होती जा रही है। बुधवार को पीलीभीत के नकटा दाना चौराहे पर ब्राह्मण, ठाकुर और अन्य सवर्ण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे 'काला कानून' करार देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
शहर के मुख्य चौराहे पर जुटे प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे। जिन पर "काला कानून वापस लो" के नारे लिखे थे। खास बात यह रही कि विरोध जताने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। सवर्ण समाज के नेताओं का कहना है कि यह कानून उनके हितों के खिलाफ है और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
मुंडन कराकर ब्राह्मणों ने जताया रोष
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/pilibhit-ugc-protest-savarna-samaj-ugc-new-rules-hindi-news-zxc-1-2026-01-28-19-15-52.jpg)
विरोध प्रदर्शन में आक्रोश का आलम यह था कि कई ब्राह्मणों ने मुंडन संस्कार कराकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नीतियों के प्रति उनके त्याग और रोष का प्रतीक है। इस दौरान बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे का मामला भी छाया रहा, जिसके बाद से यूजीसी वापस लेने की मांग ने और जोर पकड़ लिया है। UGC New Rules 2026 Controversy
ये भी पढ़ें - Magh Mela: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने छोड़ा माघ मेला, बोेले- ‘दिल में दुख हो तो संगम भी शांति नहीं देता’
अधिवक्ताओं का मिला समर्थन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/pilibhit-ugc-protest-savarna-samaj-ugc-new-rules-hindi-news-zxc-2-2026-01-28-19-16-04.jpg)
इस आंदोलन को स्थानीय अधिवक्ताओं का भी भरपूर समर्थन मिला है। वकीलों के एक बड़े समूह ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सवर्ण समाज की मांगों को जायज ठहराया। वहीं, हंगामे और भीड़ की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
ये भी पढ़ें - अलंकार अग्निहोत्री विवाद: नोटिस के बाद भी निलंबित अधिकारी ने नहीं छोड़ा सरकारी आवास, राम जनम यादव बने नए सिटी मजिस्ट्रेट
राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के समापन पर समाज के प्रतिनिधियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी (DM) को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सवर्ण समाज की भावनाओं को देखते हुए इस कानून पर पुनर्विचार किया जाए और इसे रद्द किया जाए। UGC New Rules 2026
ये भी पढ़ें - HP HyperX Omen 15: गेमर्स के लिए HP लाया हाई परफॉर्मेंस लैपटॉप, Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस, देखें प्राइस
ये भी पढ़ें - CUSAT CAT 2026: यूजी-पीजी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 मार्च तक करें आवेदन, ये देखें लिंक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us