Advertisment

HP HyperX Omen 15: गेमर्स के लिए HP लाया हाई परफॉर्मेंस लैपटॉप, Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस, देखें प्राइस

HP ने रिपब्लिक डे पर भारत में HyperX Omen 15 गेमिंग लैपटॉप सीरीज लॉन्च की है। Intel Core i7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 50 Series GPU से लैस यह लैपटॉप Flipkart पर उपलब्ध है। शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है।

author-image
Shaurya Verma
hp-hyperx-omen-15-gaming-laptop-launch-india-specs price Flipkart sale hindi zxc

HP HyperX Omen 15: अगर आप हाई परफोर्मेंस गेम का आनंद लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। हाल ही में HP ने भारत में अपना नई HyperX Omen 15 गेमिंग लैपटॉप सीरीज लॉन्च की है।  HyperX Omen 15 Intel Core i7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 50 Series GPU से लैस है। 

Advertisment

भारत में गेमिंग मार्केट पर HP का फोकस

भारत में गेमिंग का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है और यूथ इसे नेक्स्ट प्रोफेशलन करियर के तौर पर ले रहे हैं। इसी कड़ी में HP ने अपने गेमिंग लैपटॉप की सीरीज HyperX Omen 15 लॉन्च की है। साल 2025 में HP और  Flipkart ने गेमिंग मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया था। अब Tier-1 शहरों से आगे बढ़ते हुए, ये सीरीज Tier-2 और Tier-3 शहरों के गेमर्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है।  HP HyperX Omen 15 launch India

हार्डवेयर और परफॉर्मेंस का दम

HP HyperX Omen 15 सीरीज में आपको Intel Core i7-14650HX processor और NVIDIA GeForce RTX 50 Series GPU देखने को मिलेगा। ये लैपटॉप 170W TGP तक सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स को portable form factor में desktop-class gaming performance मिलेगी। यह सीरीज खासतौर पर serious gamers और esports enthusiasts के लिए तैयार की गई है। HyperX Omen 15 price India  

डिस्प्ले और गेमिंग एक्सपीरियंस

HP HyperX Omen 15 सीरीज लैपटॉप में यूजर्स को 180Hz refresh rate वाला डिसप्ले मिलेगा, जिसकी brightness 500 nits तक है। इस कारण visuals और भी vibrant नजर आएगा। साथ ही इस सीरीज में कंपनी ने 8K polling rate और 0.125ms response time दिया है जिससे गेमिंग में fast और smooth experience आएगा।  

Advertisment

ये भी पढ़ें - DDA Housing Scheme 2026: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका ! 1712 फ्लैट्स पर 25% तक छूट, इस दिन से आवेदन शुरु, यहां देखें

कूलिंग और स्मार्ट फीचर्स

कंपनी ने इस सीरीज में खुद का Omen Tempest Cooling System दिया है जिससे लंबे समय तक खेलने पर भी normal temperature मेनटेन रहेगा। साथ ही लैपटॉप में self-cleaning fan भी शामिल है जो धूल को लैपटॉप के बाहर और ठंडा रखता है। इसके अलावा One-Touch Omen AI tool real-time में system settings को adjust करता है, जिससे हर यूजर को customized performance मिलती है।   

ये भी पढ़ें - LIC Scheme: एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, कम निवेश में पाएं लाखों का फायदा

Advertisment

कीमत और उपलब्धता

HP ने HyperX Omen 15 सीरीज की शुरुआती कीमत  भारत में 1,49,999 रुपये रखी है। ये लैपटॉप Flipkart और बाकी सभी रिटेल स्कोर्स पर मिलना शुरू हो चुका है। लॉन्च के अवसर पर ग्राहकों को Republic Day exchange bonus, bank discount, no-cost EMI और HyperX accessories पर विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं।  

ये भी पढ़ें -  भारत में नई Renault Duster लॉन्च से पहले पेश: प्री बुकिंग शुरू, नए लुक और फीचर्स के साथ लौटी Renault Duster, मार्च में कीमतें

ये भी पढ़ें - February Bank Holiday 2026: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, महाशिवरात्रि के साथ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Advertisment



HP HyperX Omen 15 HP HyperX Omen 15 launch India HyperX Omen 15 price India
Advertisment
चैनल से जुड़ें