Advertisment

आगरा: सेंट जॉर्जेज कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल ने किया 15 करोड़ का गबन, पहले बेटे की फर्म में राशि दी फिर बनाया कॉलेज का प्रिंसिपल

(आगरा से कृष्णा त्यागी की रिपोर्ट) आगरा के सेंट जॉर्जेज कॉलेज में पूर्व प्रिंसिपल पर कॉलेज फीस से करीब 15 करोड़ रुपये निजी फर्म को देने का आरोप है। फर्म बेटे के नाम पर बताई जा रही है। पुलिस और सोसायटी विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।

author-image
Shaurya Verma
agra-st-georges-college-financial-irregularities-former-principal-case hindi zxc

St Georges College Agra Scam: आगरा के प्रतिष्ठित मिशनरी शिक्षण संस्थान सेंट जॉर्जेज कॉलेज (यूनिट-वन) में कथित रूप से करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल जे. एस. जरमाया पर लगे हैं, जिन पर पद का दुरुपयोग कर पारिवारिक हित साधने का आरोप है।

Advertisment

कॉलेज की फीस से निजी फर्म को करोड़ों का भुगतान

चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (Church of North India) से संबद्ध आगरा डायोसिस के अंतर्गत संचालित सेंट जॉर्जेज कॉलेज यूनिट-वन को लेकर सामने आई शिकायतों और दस्तावेजों में गंभीर खुलासे हुए हैं। आरोप है कि साल 2015 से 2021 के बीच कॉलेज की फीस से प्राप्त धनराशि में से लगभग 15 करोड़ रुपये एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण फर्म को भुगतान किए गए। यह फर्म कंप्यूट्रॉनिक्स (Computronics) पूर्व प्रिंसिपल जे. एस. जरमाया के बेटे अक्षय राजशेखर जरमाया के नाम पर संचालित बताई जा रही है। 

44499f3c-39ad-4c83-9f16-46244405b2b2

fb26cc2f-0745-4b56-9a43-c02f5004cdea

e174cc98-b407-4d3e-b693-bcda7327ac70

6834b0cc-6bf2-48d1-9efb-274ceb794df3

कॉलेज के पते पर ही दर्ज थी फर्म

जांच से जुड़े दस्तावेजों में यह भी सामने आया है कि जिस कंप्यूट्रॉनिक्स फर्म को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया, उसका पंजीकरण कॉलेज के ही पते पर कराया गया था। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या कॉलेज के संसाधनों और पहचान का इस्तेमाल निजी व्यवसाय के लिए किया गया। आरोप है कि इस फर्म के माध्यम से प्राप्त धनराशि बाद में परिवार द्वारा स्थापित इंडियन हेरिटेज स्कूल (Indian Heritage School) में ट्रांसफर कर दी गई।

नियमों के खिलाफ बेटे की नियुक्ति 

मामले में एक और गंभीर आरोप यह है कि मिशनरी नियमों और तय अर्हताओं (Eligibility) की अनदेखी करते हुए जे. एस. जरमाया ने सेवानिवृत्ति के बाद अपने बेटे को सेंट जॉर्जेज कॉलेज यूनिट-वन का प्रिंसिपल नियुक्त कराया। आरोप है कि बेटे के पास न तो आवश्यक अनुभव था और न ही निर्धारित शैक्षणिक डिग्री, इसके बावजूद नियुक्ति कराई गई।

Advertisment

एंपायर कंप्यूटर्स को भी बड़े भुगतान का दावा

प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि इसी अवधि में एंपायर कंप्यूटर्स (Empire Computers) नाम की एक अन्य फर्म को भी कॉलेज की ओर से बड़ी धनराशि का भुगतान किया गया। 

पुलिस जांच में सबूत मिलने की बात

बालूगंज स्थित कॉलेज प्रशासन की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस स्तर पर प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार, जांच में प्रथम दृष्टया आरोपों में तथ्य पाए गए हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर शिक्षा जगत और अभिभावकों के बीच भी चर्चा तेज हो गई है। 

ये भी पढ़ें - मणिकर्णिंका घाट रेनोवेशन विवाद: सीएम योगी के बयान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सवाल - मूर्ति से जुड़ी वीडियो AI... तो सबूत दें

Advertisment

पूर्व प्रिंसिपल और बेटे की चुप्पी

जब इस पूरे मामले पर पक्ष जानने के लिए पूर्व प्रिंसिपल जे. एस. जरमाया और उनके पुत्र अक्षय राजशेखर जरमाया से फोन, एसएमएस और व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से कई बार संपर्क किया गया, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। क्रिसमस के बाद अपना पक्ष रखने का आश्वासन जरूर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी संपर्क नहीं हो सका। 

ये भी पढ़ें - Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर

भूमि खरीद से भी जोड़े जा रहे पुराने आरोप

इसके अलावा आरोप है कि साल 2004 में प्रिंसिपल पद पर रहते हुए जे. एस. जरमाया ने अकबरपुर क्षेत्र में भूमि खरीदी थी। अब इस भूमि खरीद को भी मौजूदा वित्तीय अनियमितताओं से जोड़कर देखा जा रहा है और इसकी भी जांच की मांग उठ रही है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - यूपी के बिजनौर में कुत्ते की भक्ति: 4 दिन से कर रहा हनुमान जी की परिक्रमा, एक्सपर्ट से जानें वजह, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

सोसायटी विभाग ने मांगे अभिलेख

उपनिबंधक सोसायटीज एवं चिट फंड (Registrar Societies and Chit Fund) विपुल सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपों और बिंदुओं की गहन जांच के लिए संबंधित अभिलेख मंगाए जा रहे हैं, ताकि पूरे प्रकरण की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। 

ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: बदलने वाला है प्रदेश के मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश, जानें IMD का अपडेट

Advertisment
St Georges College Agra Scam Agra college financial irregularities former principal fraud case missionary school scam Agra education fund misuse Agra
Advertisment
चैनल से जुड़ें