Advertisment

यूपी के बिजनौर में कुत्ते की भक्ति: 4 दिन से कर रहा हनुमान जी की परिक्रमा, एक्सपर्ट से जानें वजह, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक... उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कुत्ता लगातार 4 दिन से हनुमान जी की परिक्रमा कर रहा है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। दूर-दजार से दर्शन करने आ रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
UP Dog Hanuman Parikrama reason fact Bijnor hindi news

UP Dog Hanuman Parikrama Reason: बिजनौर के नगीना क्षेत्र के नंदपुर गांव में एक कुत्ता तीन दिनों से बजरंगबली की मूर्ति की लगातार परिक्रमा कर रहा है। इस अद्भुत घटना को देखने के लिए भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं।

Advertisment

कुत्ते की परिक्रमा शुरू

यह एक कुत्ता 3 दिन से बिना थके, बिना रुके बजरंगबली की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है। एक कुत्ते को ऐसा करते देखकर मौके पर मजमा लग गया है। दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं और पूजा पाठ शुरू हो गया है। इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही हैं। कोई कह रहा कि भैरवनाथ बजरंग बली की परिक्रमा कर रहे तो कोई अन्य कहानी बता रहा है।

dog up

बिना रुके की लगााकर परिक्रमा

नगीना तहसील क्षेत्र के नंदपुर गांव में बने हनुमान मंदिर का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 4 बजे एक कुत्ता मंदिर में घुस आया और देखते ही देखते बजरंगबली की मूर्ति की परिक्रमा करने लगा। पहले तो पुजारी आदि ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते को परिक्रमा करते देखकर उनके पांव थम गए। उसी समय से यह कुत्ता बिना थके बिना रुके लगातार परिक्रमा कर रहा है। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि कुत्ते का एक ही काम दोहराना, जैसे पूंछ का पीछा करना, चाटना या परछाईं देखना, अक्सर ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) जैसी मानसिक या व्यवहारिक समस्या का संकेत हो सकता है। ये तनाव, चिंता या बोरियत से पैदा होती है, और इसके पीछे दर्द, एलर्जी, या न्यूरोलॉजिकल समस्या जैसी शारीरिक बीमारियां भी हो सकती हैं, इसलिए पशु चिकित्सक से तुरंत जांच कराना जरूरी है। 

Advertisment
UP viral dog video UP Hanuman Parikrama bijnor Hanuman Parikrama UP Dog Hanuman Parikrama reason
Advertisment
चैनल से जुड़ें