Advertisment

IPL मुस्तफिजुर विवाद: भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा बांग्लादेश, सरकार ने BCB के फैसले पर लगाई मुहर

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान IPL से बाहर किए जाने के बाद हुए विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगी।

author-image
Rahul Garhwal
IPL Mustafizur controversy Bangladesh refuses to play T20 World Cup matches in India hindi news

IPL Mustafizur Controversy Update: बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL टीम KKR से रिलीज करने के बाद हुए विवाद को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। BCB ने घोषणा की है कि वो भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा।

Advertisment

बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने की पुष्टि

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर पोस्ट करके कहा कि बांग्लादेश विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज (4 जनवरी) यह फैसला लिया है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीतियों के जवाब में लिया गया है।

ICC के फैसले का इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। 7 फरवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ होगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। अब बांग्लादेश के भारत में मैच खेलने से इनकार करने को लेकर ICC के फैसले का इंतजार है।

Mustafizur Rahman
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान

BCCI ने KKR को दिया था मुस्तफिजुर को रिलीज करने के निर्देश

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ होने वाली घटनाओं के बाद मुस्तफिजुर का विरोध हुआ था। धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के IPL खेलने को लेकर सवाल उठाए थे। विवाद बढ़ने के बाद BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया था कि वो मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दे। KKR ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया। इसके विरोध में BCB ने वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेलने का फैसला किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:IPL 2026 से बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान बाहर, BCCI के निर्देश के बाद KKR का फैसला

श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप के मैच खेलना चाहता है बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब ICC पत्र लिखकर T20 वर्ल्ड कप 2026 में उसके लीग मुकाबलों को श्रीलंका ट्रांसफर करने की मांग करेगा। BCB का कहना है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता हैं। वो ICC से ऑफिशियली कॉन्टैक्ट करके वेन्यू बदलने की डिमांड करेगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के ग्रुप मैच

7 फरवरी - बांग्लादेश Vs वेस्टइंडीज, कोलकाता

9 फरवरी - बांग्लादेश Vs इटली, कोलकाता

14 फरवरी - बांग्लादेश VS इंग्लैंड, कोलकाता

17 फरवरी - बांग्लादेश VS नेपाल, मुंबई

IPL Mustafizur controversy Mustafizur controversy Bangladesh India T20 World Cup Bangladesh India T20 World Cup match controversy Bangladesh decision T20 World Cup match IPL Mustafizur controversy update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें