Advertisment

NHAI FASTag Scam: NHAI का अलर्ट ! फर्जी FASTag पास घोटाले से बचें, सिर्फ इस ऐप से खरीदें Annual Pass

NHAI ने FASTag Annual Pass को लेकर बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड पर अलर्ट जारी किया है। फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए लोगों से हजारों रुपये की ठगी हो रही है। NHAI ने साफ किया है कि Annual Pass केवल Rajmargyatra App से ही खरीदा जाए।

author-image
Shaurya Verma
NHAI FASTag Annual Pass fake Scam alert update-hindi-zxc

NHAI FASTag Scam: देशभर में FASTag Annual Pass को लेकर शिकायतें बढ़ने के बाद NHAI ने अहम चेतावनी (NHAI alert) जारी की है। अथॉरिटी के अनुसार, ठग FASTag के नाम पर फर्जी वेबसाइट(FASTag Annual Pass Fake Website) , सोशल मीडिया लिंक और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए एक साल का Annual Pass बेचने का दावा कर रहे हैं। इन जालसाजों के झांसे में आने से लोगों को करीब 3 हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है, साथ ही उनकी निजी जानकारी भी खतरे में पड़ रही है। NHAI ने साफ किया है कि FASTag Annual Pass केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही लिया जा सकता है।

Advertisment

राजमार्ग यात्रा ऐप से ही लें Annual Pass

NHAI ने स्पष्ट किया है कि FASTag Annual Pass खरीदने या रिन्यू (Renew) करने का एकमात्र आधिकारिक माध्यम Rajmargyatra Mobile App है। इसके अलावा कोई भी वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज या थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म इस पास को जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। अथॉरिटी ने X (पूर्व में Twitter) पर भी पोस्ट कर लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। 

फर्जी लिंक से बना रहे हैं शिकार

NHAI के अनुसार, साइबर ठग ऐसे लिंक तैयार कर रहे हैं जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। इन लिंक पर FASTag नंबर, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और पेमेंट डिटेल भरने को कहा जाता है। एक बार जानकारी साझा होते ही आर्थिक नुकसान के साथ-साथ डेटा चोरी का खतरा भी बढ़ जाता है। अथॉरिटी ने चेताया है कि Rajmargyatra App के अलावा किसी भी प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करना जोखिम भरा हो सकता है।

Advertisment

क्या है FASTag Annual Pass

FASTag Annual Pass खास तौर पर निजी कार, जीप और वैन के लिए बनाया गया है। इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के अनुसार यह पास एक साल या 200 टोल यात्राओं तक वैध रहता है। इस पास से टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत कम होती है और डिजिटल पेमेंट के जरिए यात्रा आसान और सुरक्षित बनती है। 

ये भी पढ़ें - Lal Bahadur Shastri Punyatithi: देश के दूसरे PM शास्त्री के मितव्ययता के किस्से, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक या साजिश, 60 साल बाद भी मिस्ट्री

NHAI ने बताए सुरक्षा उपाय 

NHAI ने वाहन मालिकों को सुरक्षित रहने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाने की सलाह दी है:-

Advertisment
  • FASTag या Annual Pass केवल Rajmargyatra App
  • अधिकृत बैंकिंग ऐप या NPCI My FASTag वेबसाइट से ही खरीदें
  • अनजान कॉल, SMS या WhatsApp मैसेज में भेजे गए QR Code या लिंक से दूर रहें
  • अपने FASTag ट्रांजैक्शन पर नजर रखें
  • किसी भी संदिग्ध कटौती की जानकारी तुरंत बैंक या NHAI के टोल फ्री नंबर 1033 पर दें
  • OTP, FASTag नंबर या वाहन से जुड़ी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। 

ये भी पढ़ें -  यूपी का मौसम: बारिश और शीतलहर बढ़ाएगी ठंड, कई जिलों में गिरेगा पारा, इस दिन से बदलेगा मौसम

ठगी का शक हो तो क्या करें

NHAI के अनुसार, अगर किसी को FASTag से जुड़ी ठगी का शक होता है तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। साथ ही संबंधित बैंक से संपर्क कर FASTag अकाउंट ब्लॉक करवाना जरूरी है, ताकि आगे का नुकसान रोका जा सके। समय रहते कदम उठाने से आर्थिक नुकसान और डेटा चोरी से बचाव संभव है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - New Tax Regime Zero Tax: 15 लाख सालाना कमाने वालों को नहीं देना पडे़गा टैक्स, जानें कैसे

NHAI की अंतिम सलाह

NHAI ने दोहराया है कि FASTag Annual Pass केवल Rajmargyatra App से ही खरीदें। किसी अन्य वेबसाइट या प्लेटफॉर्म से लिया गया पास फर्जी हो सकता है और इससे आर्थिक नुकसान के साथ निजी जानकारी के दुरुपयोग का खतरा रहता है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित डिजिटल लेनदेन को ही प्राथमिकता दें। 

ये भी पढ़ें - गौतम बुद्धनगर में फिर बढ़ी छुट्टियां: कड़ाके की ठंड ने किया मजबूर, 8वीं तक के स्कूल इस डेट तक रहेंगे बंद, जिलाधिकारी का आदेश

Advertisment

NHAI alert NHAI FASTag Scam FASTag Annual Pass Fake Website FASTag Fraud Alert Rajmargyatra App FASTag FASTag Scam Prevention
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें