Advertisment

Aadhaar PVC Card Price Hike: आधार PVC कार्ड बनवाना हुआ महंगा हुआ, UIDAI ने लागू की नई दरें, जानें कितनी देनी होगी फीस

UIDAI ने आधार PVC कार्ड की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दी है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। बढ़ती प्रिंटिंग, सामग्री और डिलीवरी लागत के कारण शुल्क बढ़ाया गया है। PVC कार्ड पहले की तरह वैध रहेगा, ऑनलाइन myAadhaar पोर्टल से ऑर्डर किया जा सकेगा।

author-image
Shaurya Verma
aadhaar-pvc-card-fees-hiked-new-price-rules-from-january-2026 hindi news zxc

Aadhaar PVC Card Price Hike: देशभर में आधार धारकों (UIDAI Aadhaar Update 2026) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार PVC कार्ड की फीस बढ़ाने (Aadhaar PVC Card Price Increase) का फैसला लिया है। नई दरें एक जनवरी 2026 से लागू हों चुकी है, जिसके बाद अब आधार PVC कार्ड बनवाने के लिए लोगों को अधिक पैसा देना होगा। यह फैसला बढ़ती लागत और सुरक्षित डिलीवरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

Advertisment

अब कितनी देनी होगी फीस

UIDAI ने आधार PVC कार्ड की सर्विस चार्ज को 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया है। यह राशि टैक्स और Speed Post डिलीवरी चार्ज सहित है। अथॉरिटी ने कहा कि पिछले पांच सालों में सामग्री, सिक्योर प्रिंटिंग, पैकेजिंग और लॉजिस्टिक्स का खर्च काफी बढ़ गया है, जिसके चलते शुल्क में संशोधन जरूरी हो गया था। UIDAI का कहना है कि बढ़ी हुई फीस सेवा की गुणवत्ता और सुरक्षा को बनाए रखने में मदद करेगी। UIDAI New Aadhaar Rules 2026 

PVC कार्ड क्या है और क्यों बढ़ी मांग

आधार PVC कार्ड एक टिकाऊ प्लास्टिक कार्ड है, जिसका आकार एक बैंक कार्ड जैसा होता है। यह कार्ड वाटरप्रूफ होता है, आसानी से वॉलेट में फिट हो जाता है और कागज वाले आधार लेटर की तुलना में ज्यादा समय तक टिकता है। UIDAI ने स्पष्ट किया है कि पीवीसी कार्ड की वैधता e-Aadhaar और पेपर Aadhaar लेटर के बराबर है। इसके सुरक्षा फीचर्स में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट, घोस्ट इमेज और डिज़ाइन पैटर्न शामिल हैं, जो इसे नकली बनने से रोकते हैं।  New Aadhaar PVC Charges

ये भी पढ़ें - यूपी शिक्षामित्र मानदेय: प्रदेश के शिक्षामित्रों का मानदेय जल्द बढ़ सकता है... मंत्री संदीप सिंह ने कहा "हर मांग करेंगे पूरी"

Advertisment

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

आधार PVC कार्ड ऑर्डर करने के लिए किसी एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत नहीं होती। लोग myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के माध्यम से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। Aadhaar नंबर और captcha भरने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद PVC कार्ड विकल्प चुनकर 75 रुपये का भुगतान कर ऑर्डर पूरा किया जा सकता है। UIDAI पांच कार्यदिवस के भीतर कार्ड प्रिंट कर Speed Post के जरिए भेज देता है। डिलीवरी उसी पते पर होती है, जो Aadhaar डेटाबेस में दर्ज है।  Aadhaar PVC card fees increased 

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश का मौसम: UP के इटावा में 2.4 डिग्री सेल्सियस के साथ इटावा सबसे ठंडा, 25 जिलों में हल्के कोहरे के आसार

UIDAI ने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी प्राइवेट वेंडर द्वारा प्रिंट किए गए PVC आधार कार्ड वैध नहीं माने जाएंगे। केवल UIDAI द्वारा जारी कार्ड ही प्रमाणिक हैं। वर्तमान में आधार तीन फॉर्मेट में उपलब्ध है—Aadhaar लेटर, e-Aadhaar और Aadhaar PVC कार्ड। 

Advertisment

ये भी पढ़ें -  UP Cabinet Decisions: यूपी में अब कमर्शियल प्रॉपर्टी कर सकेंगे दान, कम हुई स्टांप ड्यूटी, 13 प्रस्तावों पर मुहर, जानें क्या-क्या

ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट

Aadhaar PVC Card price hike Aadhaar PVC card fees increased UIDAI New Aadhaar Rules 2026 Aadhaar PVC Card Price Increase New Aadhaar PVC Charges UIDAI Aadhaar Update 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें