
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक एसटीएफ की एक टीम ने आज शाम राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही गोंडा के रहने वाले हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1742758016162910486
ऐसे की थी धमकी की प्लानिंग
UP एसटीएफ ने बताया है कि @iDevendraOffice नामक X हैंडल से नवंबर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को बम से उडाने की धमकी दी गई थी।
प्रारंभिक जांच में पता लगा था कि धमकी देने के लिए [email protected] और [email protected] नाम की मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था।
तकनीकी विश्लेषण के बाद ताहर सिंह ने इन ईमेल आईडी को बनाया और ओम प्रकाश ने धमकी भरा संदेश भेजा। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।
संबंधित खबर:
Crime News: एसटीएफ को मिली कामयाबी, भाजपा नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
27 दिसंबर की शाम सात बजकर 37 मिनट पर आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजी गई मेल में श्रीराम मंदिर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी ।
साथ ही एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश व देवेंद्र को मारने की धमकी दी थी । देवेंद्र तिवारी ने बताया था कि किसी जुबेर खान नाम के शख्स की उन्हें धमकी भरा ईमेल भेजा है। जुबेर ने खुद को आईएसआई संगठन से जुड़े होने का दावा भी किया है।
संबंधित खबर:
Bengaluru School Bomb Threat: शहर के 15 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई सतर्क
वहीं डायल 112 पर भी किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर श्रीराम मंदिर व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस बारे में डीसीपी पूर्वी ने बताया था कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं डीजीपी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया था कि धमकी का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें