Farmers Protest: दिल्ली में फिर लौटेंगे किसान, इस तारीख से फिर शुरू होगा आंदोलन

Farmers Protest: दिल्ली में फिर लौटेंगे किसान, इस तारीख से फिर शुरू होगा आंदोलन

Farmers Protest: दिल्ली में एक बार फिर किसानों की भीड़ देखने को मिलने वाली है। यानी किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए राजधानी में लौटने वाले है। इसका ऐलान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कर दी है।

बता दें कि यूपी के मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने गन्ने का भाव 450 रुपये क्विंटल करने की मांग की। इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि नलकूपों पर किसी भी कीमत पर बिजली के मीटर नहीं लगने देंगे और न ही पुराने ट्रैक्टर बंद होने देंगे। ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है।

पूरे देश में ट्रैक्टर परेड

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने यह ऐलान किया कि 26 जनवरी 2024 को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड होगी। उन्होंने कहा कि किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है। जहां सरकार किसान के खिलाफ फैसले करेगी, हम वहीं जाएंगे।

20 मार्च से राजधानी में आंदोलन

राकेश टिकैत ने किसानों को चेताया कि जमीन छीनने की तैयारी है, गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण किया जाता है। हमारे आंदोलन का अगला पड़ाव फिर दिल्ली होगा।। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने ऐलान कर दिया कि 20 मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि 20 साल तक की लड़ाई के लिए तैयार रहें।

एसएसपी के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन

एसएसपी ने मंच से आश्वासन दिया कि किसी भी किसान के नलकूप पर बिजली मीटर लगाने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही दस साल पुराने ट्रैक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है। इसके अलावा आवारा पशुओं और पिछले साल का गन्ना बकाया भुगतान करने आदि के आश्वासन पर राकेश टिकैत ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password