/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/vande-bharat-sleeper-train-2026-01-01-17-07-36.jpg)
Guwahati Kolkata Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस अत्याधुनिक ट्रेन का ट्रायल, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलाई जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द हरी झंडी दिखाएंगे। India first Vande Bharat Sleeper Train
ऐसा रहेगा किराया
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/10ea4caa-af43-4291-83f4-9684b4c0030a-2026-01-01-17-16-56.jpeg)
गुवाहाटी से हावड़ा तक की यात्रा के लिए थर्ड AC किराया 2300 रुपये रखा गया है। सेकेंड AC का किराया 3000 रुपये और फर्स्ट AC का किराया लगभग 3600 रुपये प्रस्तावित है। रेलवे के अनुसार इस रूट पर हवाई किराया आमतौर पर 6000 से 8000 रुपये के बीच होता है, ऐसे में वंदे भारत स्लीपर यात्रियों के लिए एक किफायती विकल्प साबित होगी।
ट्रायल रन रहा सफल
दो दिन पहले ट्रेन का ट्रायल रन कोटा-नागदा ट्रैक पर किया गया, जिसमें यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। ट्रायल के दौरान लोको पायलट ने चार ग्लास में पानी रखकर सस्पेंशन टेस्ट किया और तेज गति में भी पानी नहीं छलका। इससे स्पष्ट है कि ट्रेन का सस्पेंशन सिस्टम बेहद स्थिर और अत्याधुनिक है। Vande Bharat Sleeper Train start date
नए साल पर देशवासियों को सौगात, कोलकाता-गुवाहाटी के बीच चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन#VandeBharatSleeper#NewYear2026#IndianRailways#KolkataToGuwahati#PMModi#RailwayNewspic.twitter.com/Q6YU2et0Xg
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 1, 2026
आधुनिक सुविधाओं से लैस नई स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच हैं जिनमें 1128 सीटों की क्षमता है। इसमें एक फर्स्ट AC, चार सेकेंड AC और ग्यारह थर्ड AC कोच शामिल हैं। ट्रेन के बाहरी दरवाजे ऑटोमैटिक और अंदर के दरवाजे सेंसर बेस्ड हैं। Vande Bharat Sleeper Train 15 August
ट्रेन में क्रैश बफर, कपलर, मॉड्यूलर पैंट्री, USB चार्जिंग पॉइंट, इंटीग्रेटेड रीडिंग लाइट, डिस्प्ले पैनल और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। प्रथम AC कोच में गर्म पानी का शॉवर भी उपलब्ध होगा।
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले मॉड्यूलर टॉयलेट दिए गए हैं, जिनमें बदबू की समस्या नहीं होगी। अपर बर्थ के लिए नई डिजाइन की सीढ़ियां और सामान रखने के लिए अतिरिक्त जगह भी दी गई है। Vande Bharat Sleeper Train start date 15 August
साल के अंत तक तैयार होंगी 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस साल के अंत तक करीब 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें तैयार कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों की सफलता के बाद यात्रियों की नई पीढ़ी की स्लीपर ट्रेन की मांग लगातार बढ़ रही थी। नई ट्रेनें लंबी दूरी की रातभर की यात्रा को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन बड़ा झटका! LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा
बुलेट ट्रेन को लेकर भी बड़ा ऐलान
रेल मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से शुरू होगी। इसका पहला सेक्शन सूरत से बिलिमोरा के बीच खुलेगा, उसके बाद वापी से सूरत और फिर अहमदाबाद तक चरणबद्ध रूप से ट्रैक खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें - ChatGPT Smart Pen: जल्द आने वाला है 'AI Smart Pen', फीचर्स देख चकरा जाएगा दिमाग
ये भी पढ़ें - LDA फास्टपास सिस्टम: यूपी में अब अपने घर का नक्शा पास कराना हुआ आसान, यहां जानें पूरा प्रोसेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें