/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/new-poster-1-72-2026-01-01-15-03-05.png)
OpenAI AI Smart Pen: अब तक आपने ChatGPT को मोबाइल या फिर लैपटॉप पर इस्तेमाल किया होगा, लेकिन जल्द ही यह आपकी जेब में रखे एक पेन के जरिए भी काम कर सकता है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI एक ऐसे ही नए और अनोखे हार्डवेयर डिवाइस पर काम कर रही है, जो आम पेन जैसा दिखेगा, लेकिन इसके फीचर्स किसी साइंस फिक्शन फिल्म से कम नहीं होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI इन दिनों एक AI Smart Pen डेवलप कर रही है, जिसे इंटरनली ‘Gumdrop’ नाम दिया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन टेक की दुनिया में इस प्रोडक्ट को लेकर उत्सुकता तेजी से बढ़ती जा रही है।
नहीं है यह साधारण पेन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/6861a5e3b0323626eb0bdef5-pen-gpt-ai-pen-scansense-ai-scanning-2026-01-01-15-05-13.jpg)
यह पेन देखने में भले ही आम सा लगे, लेकिन इसके अंदर मौजूद टेक्नोलॉजी लोगों को हैरान कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्ट पेन से लिखे गए नोट्स को तुरंत डिजिटल टेक्स्ट में बदला जा सकेगा। यानी कॉपी पर लिखा हर शब्द अपने आप डिजिटल फॉर्म में सेव हो जाएगा इतना ही नहीं इस पेन में ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी होगा। आप जो भी बोलेंगे, यह पेन उसे सुनकर टेक्स्ट में बदल देगा। यानी मीटिंग हो, लेक्चर हो या कोई आइडिया बस बोलिए और नोट्स अपने आप बन जाएंगे।
ChatGPT से कनेक्ट होगा पेन
इस स्मार्ट पेन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसे सीधे ChatGPT से कनेक्ट किया जा सकेगा। आप जो लिखेंगे या बोलेंगे ChatGPT उसे समझेगा, नोट्स बनाएगा, टेक्स्ट को समराइज करेगा, जरूरत हो तो री-राइट भी कर देगा। खास बात यह है कि यह सब कुछ बिना मोबाइल या लैपटॉप के संभव हो सकेगा। यानी पेन ही आपका पूरा AI असिस्टेंट बन जाएगा।
Foxconn करेगी प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार OpenAI ने शुरुआत में इस पेन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए Luxshare से बातचीत की थी, लेकिन प्रोडक्शन लोकेशन को लेकर सहमति नहीं बन पाई। अब खबर है कि Apple के iPhone और दूसरे डिवाइसेज बनाने वाली दिग्गज कंपनी Foxconn इस AI पेन का प्रोडक्शन कर सकती है।
यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन बड़ा झटका! LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा
OpenAI के सामने सबसे बड़ी चुनौती
हालांकि यह आइडिया बेहद आकर्षक है, लेकिन OpenAI के सामने बड़ी चुनौती भी है। इससे पहले Rabbit R1 और Humane AI Pin जैसे स्क्रीन-फ्री AI डिवाइसेस लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन वे यूजर्स को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। ऐसे में OpenAI के लिए जरूरी होगा कि वह अपने Gumdrop Smart Pen को सिर्फ एडवांस ही नहीं, बल्कि वास्तव में इस्तेमाल लायक और भरोसेमंद बनाए।
क्या AI पेन बदल देगा हमारा नोट्स बनाने का तरीका?
अगर यह पेन उम्मीदों पर खरा उतरता है, तो पढ़ाई, मीटिंग्स और क्रिएटिव काम करने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है। अब सवाल बस इतना है क्या OpenAI इस बार AI हार्डवेयर की दुनिया में गेम बदल पाएगी?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें