/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/breaking-news-today-live-update-1-january-2026-jpg-2026-01-01-10-07-28.jpg)
Breaking News Live Update 1 January 2026: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीं नए साल की शुभकामनाएं
आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सुख की कामना की। प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट कर लिखा, “सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता लाए।”
Wishing everyone a wonderful 2026!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
May the year ahead bring good health and prosperity, with success in your efforts and fulfilment in all that you do. Praying for peace and happiness in our society.
- Jan 02, 2026 02:42 IST
UP में IAS प्रमोशन के 9 पद बढ़े: अब 27 पदों की होगी DPC, 2026 में PCS से IAS बने 30 अधिकारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/ias-2026-01-02-02-42-44.jpg)
उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारियों के लिए IAS प्रमोशन के 9 पद बढ़ाए गए हैं, जिससे अब कुल 27 पदों पर DPC (Departmental Promotion Committee) होगी। केंद्र सरकार के DOPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) के इस फैसले से 2010 और 2011 बैच के PCS अधिकारियों को IAS बनने का रास्ता साफ हुआ है। कुल 30 अधिकारी 2026 में IAS बन सकते हैं।
- Jan 01, 2026 18:26 IST
त्रिपुरा छात्र की हत्या पर असम CM: ‘देश में नॉर्थ ईस्ट को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत’
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/pti12_31_2025_000215a-2026-01-01-18-22-38.jpg)
देहरादून में MBA कर रहे त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत ने पूरे नॉर्थ ईस्ट को झकझोर दिया है। इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि ऐसी वारदातों को रोकने के लिए देश के बाकी हिस्सों में नॉर्थ ईस्ट के लोगों और संस्कृति के बारे में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एंजेल चकमा की मौत बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, और सरकार इस घटना की कड़ी निंदा करती है।
सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, जिससे पूरे देश में एक मजबूत संदेश जाए कि नस्लीय हिंसा या नफरत के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लोग गर्व के साथ भारतीय हैं और देश के बाकी हिस्सों में लोगों को इस क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के पास बाहरी राज्यों में पढ़ने वाले छात्रों का डेटा नहीं है, लेकिन आवश्यकता होने पर इसे तैयार किया जा सकता है। - Jan 01, 2026 17:55 IST
बांग्लादेश में एक हिंदू व्यापारी को भीड़ द्वारा जिंदा जलाकर मारने की कोशिश
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/6956595251f92-muhammad-yunus-protest-012356367-16x9-2026-01-01-17-55-38.webp)
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बीते दो सप्ताह में ऐसी चार बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला शरीयतपुर जिले के तिलोई इलाके का है, जहां एक हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास को बेरहमी से निशाना बनाया गया। खोकन चंद्र, जो दामुद्या के केउरभंगा बाज़ार में फार्मेसी चलाते हैं, बुधवार रात दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बदमाशों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया।
हमलावरों ने पहले व्यापारी को बुरी तरह पीटा और फिर धारदार हथियारों से वार किया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की, ताकि उन्हें जिंदा जला दिया जाए। खोकन चंद्र ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और पास के तालाब में छलांग लगाकर खुद को आग की लपटों से बचाया।
स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पानी से बाहर निकाला और तुरंत शरियतपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा किस तरह बढ़ती जा रही है और हालात बेहद भयावह हो चुके हैं।
- Jan 01, 2026 17:44 IST
वायुसेना में नेतृत्व बदलाव: एयर मार्शल नागेश कपूर बने नए वाइस चीफ
Air Marshal Nagesh Kapoor took charge as the Vice Chief of the Air Staff, Indian Air Force on 01 Jan 26.
— ANI (@ANI) January 1, 2026
The Air Marshal graduated from the National Defence Academy in December 1985 and was commissioned in the Indian Air Force in the fighter stream of the Flying Branch on 06… pic.twitter.com/xaiXCfgrXqभारतीय वायुसेना में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। एयर मार्शल नागेश कपूर को वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया गया है। उन्होंने एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी का स्थान लिया, जिन्होंने 40 वर्षों की सेवा के बाद पद छोड़ा। कपूर के पास भी 39 वर्षों का व्यापक अनुभव है और उन्होंने केंद्रीय तथा पश्चिमी सेक्टर में महत्वपूर्ण कमान संभाली है।
एयर मार्शल कपूर एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और MiG-21 व MiG-29 विमानों पर 3,400 से अधिक घंटे उड़ान भर चुके हैं। उन्हें 2025 में परम विशिष्ट सेवा पदक और सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने एयर फोर्स अकादमी में PC-7 Mk II विमान के ऑपरेशनलाइजेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
- Jan 01, 2026 16:12 IST
ईरान में आर्थिक संकट पर भड़का जनविरोध चौथे दिन भी जारी, सत्ता परिवर्तन की मांग तेज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/iran-protest-2026-01-01-16-11-21.jpg)
ईरान आर्थिक संकट और तेजी से गिरती मुद्रा के कारण गंभीर उथल-पुथल का सामना कर रहा है। विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार चौथे दिन भी जारी है और हालात कई शहरों में तनावपूर्ण हो गए हैं। दक्षिणी फार्स प्रांत के फासा शहर में प्रदर्शनकारियों ने एक स्थानीय सरकारी इमारत में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, बुधवार को उग्र भीड़ ने फासा गवर्नरेट कार्यालय के मेन गेट को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं।
यह पहली बार है जब चार दिनों से जारी प्रदर्शनों ने इतना उग्र रूप लिया है। सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप कर भीड़ को पीछे हटाया और इस घटना की अगुवाई करने वाली 28 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्टों के अनुसार, झड़प में सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हुए, जबकि चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। घटनाओं का तेजी से बिगड़ता स्वरूप अब विरोध को विद्रोह की दिशा में बढ़ता हुआ दिखा रहा है। सरकार बातचीत का प्रस्ताव दे रही है, लेकिन सख्त चेतावनियाँ भी जारी रखी जा रही हैं, फिर भी समाधान नजर नहीं आ रहा है।
तेहरान और अन्य शहरों में यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके चलते महंगाई और रोजमर्रा की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। विद्यार्थियों, दुकानदारों और युवाओं ने कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं। कुछ जगहों पर शाह की वापसी के नारे भी लगे, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या अयातुल्ला अली खामेनेई की सत्ता पर वास्तविक खतरा मंडरा रहा है या यह अस्थायी अशांति है।
- Jan 01, 2026 15:05 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बांग्लादेश हाईकमीशन, पूर्व पीएम खालिदा जिया की दी श्रद्धांजलि
Defence Minister Rajnath Singh tweets, "Went to the High Commission of Bangladesh in New Delhi. Signed the Condolence Book expressing our profound sorrow at the passing of former Prime Minister and BNP Chairperson Begum Khaleda Zia. Our thoughts are with her family and the people… https://t.co/Q8YjIQwzEDpic.twitter.com/fwemLxjJiu
— ANI (@ANI) January 1, 2026रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग जाकर पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संदेश पुस्तिका में हस्ताक्षर कर गहरा दुख व्यक्त किया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि खालिदा जिया के निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन समय में भारत उनके साथ खड़ा है।
- Jan 01, 2026 14:08 IST
हिमाचल के नालागढ़ में पुलिस थाना के पास जोरदार धमाका, आस-पास की इमारतों के शीशे टूटे
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/nalagarh-blast-police-station-1767250614672-2026-01-01-14-07-33.webp)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित नालागढ़ में नए साल की सुबह दहशत का माहौल बन गया जब पुलिस थाना परिसर की दीवार के पास अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे हुए इस धमाके की आवाज आसपास के पूरे इलाके में गूंज गई, जिससे लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस थाना, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, मार्केट कमेटी भवन और पास के सैनिक विश्राम गृह के शीशे चकनाचूर हो गए, जबकि कुछ दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया। जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमाका किसी शरारती तत्व की करतूत थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान काफी हुआ है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद ही यह साफ होगा कि धमाका किस वजह से हुआ और इसके पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है।
- Jan 01, 2026 13:45 IST
गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी; ट्रायल पूरा
#WATCH | Delhi: Railways Minister Ashwini Vaishnaw says, "The complete testing and certification of the Vande Bharat sleeper train has been completed. Its first route is proposed to be Guwahati–Kolkata. Prime Minister Narendra Modi will flag off the first Vande Bharat sleeper… pic.twitter.com/p2tKGBDRD8
— ANI (@ANI) January 1, 2026रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा परीक्षण और सर्टिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसकी पहली प्रस्तावित रूट गुवाहाटी–कोलकाता होगी, जिसे आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की रात्री यात्राओं के लिए आधुनिक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। इसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर सुरक्षा मानक और विश्वस्तरीय आराम सुनिश्चित किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है और देश की तेज रफ्तार रेल यात्रा को एक नई दिशा देगी।
- Jan 01, 2026 12:12 IST
स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना बार में विस्फोट, कई लोगों की मौत की पुष्टि
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/switzerland-blast-2026-01-01-12-11-20.jpg)
स्विट्ज़रलैंड के मशहूर और लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में एक बार के अंदर हुए जबरदस्त धमाके ने अफरा-तफरी मचा दी। इस विस्फोट में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, विस्फोट की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है और इसकी जांच तेजी से जारी है।
कैंटनल पुलिस प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एएफपी को बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों के शीशे तक चटक गए।
स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम बार के अंदर मौजूद सुरागों की जांच कर रही है। हादसे के बाद रिसॉर्ट में मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
- Jan 01, 2026 11:58 IST
नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी की आज से दिल्ली में शुरूआत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/bharat-taxi-cab-service-ola-uber-alternative-launches-today-delhi-booking-official-app-download-2026-01-01-11-56-49.jpg)
राजधानी दिल्ली में आज से एक नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। सरकार समर्थित इस कोऑपरेटिव प्लेटफॉर्म को प्राइवेट राइड-हेलिंग कंपनियों की बढ़ती मनमानी और महंगे किराए के बीच एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है। भारत टैक्सी को यात्रियों के लिए किफायती और साफ-सुथरी सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ ड्राइवरों को अधिकतम कमाई दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
पिछले साल मार्च में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इस सर्विस की घोषणा की थी। सरकार का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर–ओन्ड नेटवर्क बनने की क्षमता रखता है। दिल्ली और गुजरात में अब तक 56,000 से अधिक ड्राइवर कार, ऑटो और बाइक कैटेगरी में इस सेवा से जुड़ चुके हैं।
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत इसका फेयर स्ट्रक्चर है, जहां सर्ज प्राइसिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी। यानी भीड़भाड़ के समय, खराब मौसम या पीक ऑवर में भी यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। यह सीधे तौर पर ओला और उबर जैसे निजी प्लेटफॉर्म को चुनौती देने वाला मॉडल है।
भारत टैक्सी की बुकिंग सरकारी Bharat Taxi मोबाइल ऐप से की जा सकेगी, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप में रियल-टाइम कैब ट्रैकिंग, ड्राइवर जानकारी और यात्रा का पूरा किराया पहले ही दिख जाएगा, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी सेवा ले सकेंगे।
- Jan 01, 2026 11:01 IST
सिगरेट और तंबाकू होंगे महंगे: 1 फरवरी 2026 से लागू होगी नई एक्साइज ड्यूटी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/smoke1-2026-01-01-10-59-15.jpg)
केंद्र सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर बड़ा कदम उठाते हुए 1 फरवरी 2026 से सिगरेट और अन्य तंबाकू आइटम्स पर नई अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लागू करने की घोषणा कर दी है। इस निर्णय के बाद देशभर में सिगरेट और संबंधित उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वित्त मंत्रालय द्वारा 31 दिसंबर 2025 की देर रात जारी किए गए Chewing Tobacco, Jarda Scented Tobacco and Gutkha Packing Machines (Capacity Determination and Collection of Duty) Rules, 2026 के तहत सिगरेट की लंबाई के आधार पर ₹2,050 से ₹8,500 प्रति 1,000 स्टिक तक एक्साइज ड्यूटी तय की गई है।
इस फैसले का सीधा असर भारत के लगभग 10 करोड़ धूम्रपान करने वालों पर पड़ेगा। वहीं, शेयर बाजार में भी इसका तात्कालिक प्रभाव देखने को मिला। देश की प्रमुख सिगरेट निर्माता ITC Ltd. के शेयर लगभग 2% टूट गए, जबकि Marlboro ब्रांड का वितरण करने वाली Godfrey Phillips India Ltd. के शेयर 4.1% तक गिर गए। ITC निफ्टी 50 की सबसे बड़ी लूजर कंपनियों में से एक बनी, और FMCG इंडेक्स भी करीब 0.6% नीचे बंद हुआ।
गौर करने वाली बात यह है कि नई एक्साइज ड्यूटी, पहले से लागू 40% GST के ऊपर लगेगी। सरकार GST Compensation Cess को पूरी तरह समाप्त कर रही है, जिसकी जगह यह नई टैक्स व्यवस्था लागू होगी। 1 फरवरी से सिगरेट और पान मसाला पर 40% GST जारी रहेगा, जबकि बिड़ी पर 18% GST और पान मसाला पर Health and National Security Cess लागू किया जाएगा।
- Jan 01, 2026 10:46 IST
साल 2026 के पहले दिन शेयर बाजार ने उछाल के साथ किया आगाज, सेंसेक्स 223.54 पॉइंट्स चढ़ा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/share-market-opened-with-good-start-2026-01-01-10-44-34.jpg)
नए साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही, जहां सेंसेक्स 223.54 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। शुरुआती बढ़त ने निवेशकों में उत्साह भर दिया और बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला।
- Jan 01, 2026 10:26 IST
नए साल के पहले दिन बड़ा झटका, 111 रूपए हुआ महंगा LPG सिलेंडर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/lpg-cylinder-price-drop-2025-12-01-08-38-01.jpg)
नए साल 2026 के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर पर हुई है। आपको बता दें कमर्शियल गैस सिलेंडर में 111 रुपये बढ़ाई गई है। नई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं।
इसके बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर अब 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में यह अब 1642.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले 1531.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में कीमत 1739.5 रुपये की जगह बढ़ाकर 1849.50 रुपये कर दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us