/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/breaking-news-today-live-update-1-january-2026-jpg-2026-01-01-10-07-28.jpg)
Breaking News Live Update 1 January 2026: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीं नए साल की शुभकामनाएं
आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सुख की कामना की। प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट कर लिखा, “सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता लाए।”
Wishing everyone a wonderful 2026!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
May the year ahead bring good health and prosperity, with success in your efforts and fulfilment in all that you do. Praying for peace and happiness in our society.
- Jan 01, 2026 12:12 IST
स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना बार में विस्फोट, कई लोगों की मौत की पुष्टि
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/switzerland-blast-2026-01-01-12-11-20.jpg)
स्विट्ज़रलैंड के मशहूर और लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में एक बार के अंदर हुए जबरदस्त धमाके ने अफरा-तफरी मचा दी। इस विस्फोट में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, विस्फोट की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है और इसकी जांच तेजी से जारी है।
कैंटनल पुलिस प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एएफपी को बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों के शीशे तक चटक गए।
स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम बार के अंदर मौजूद सुरागों की जांच कर रही है। हादसे के बाद रिसॉर्ट में मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
- Jan 01, 2026 11:58 IST
नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी की आज से दिल्ली में शुरूआत
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/bharat-taxi-cab-service-ola-uber-alternative-launches-today-delhi-booking-official-app-download-2026-01-01-11-56-49.jpg)
राजधानी दिल्ली में आज से एक नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। सरकार समर्थित इस कोऑपरेटिव प्लेटफॉर्म को प्राइवेट राइड-हेलिंग कंपनियों की बढ़ती मनमानी और महंगे किराए के बीच एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है। भारत टैक्सी को यात्रियों के लिए किफायती और साफ-सुथरी सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ ड्राइवरों को अधिकतम कमाई दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
पिछले साल मार्च में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इस सर्विस की घोषणा की थी। सरकार का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर–ओन्ड नेटवर्क बनने की क्षमता रखता है। दिल्ली और गुजरात में अब तक 56,000 से अधिक ड्राइवर कार, ऑटो और बाइक कैटेगरी में इस सेवा से जुड़ चुके हैं।
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत इसका फेयर स्ट्रक्चर है, जहां सर्ज प्राइसिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी। यानी भीड़भाड़ के समय, खराब मौसम या पीक ऑवर में भी यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। यह सीधे तौर पर ओला और उबर जैसे निजी प्लेटफॉर्म को चुनौती देने वाला मॉडल है।
भारत टैक्सी की बुकिंग सरकारी Bharat Taxi मोबाइल ऐप से की जा सकेगी, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप में रियल-टाइम कैब ट्रैकिंग, ड्राइवर जानकारी और यात्रा का पूरा किराया पहले ही दिख जाएगा, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी सेवा ले सकेंगे।
- Jan 01, 2026 11:01 IST
सिगरेट और तंबाकू होंगे महंगे: 1 फरवरी 2026 से लागू होगी नई एक्साइज ड्यूटी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/smoke1-2026-01-01-10-59-15.jpg)
केंद्र सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर बड़ा कदम उठाते हुए 1 फरवरी 2026 से सिगरेट और अन्य तंबाकू आइटम्स पर नई अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लागू करने की घोषणा कर दी है। इस निर्णय के बाद देशभर में सिगरेट और संबंधित उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वित्त मंत्रालय द्वारा 31 दिसंबर 2025 की देर रात जारी किए गए Chewing Tobacco, Jarda Scented Tobacco and Gutkha Packing Machines (Capacity Determination and Collection of Duty) Rules, 2026 के तहत सिगरेट की लंबाई के आधार पर ₹2,050 से ₹8,500 प्रति 1,000 स्टिक तक एक्साइज ड्यूटी तय की गई है।
इस फैसले का सीधा असर भारत के लगभग 10 करोड़ धूम्रपान करने वालों पर पड़ेगा। वहीं, शेयर बाजार में भी इसका तात्कालिक प्रभाव देखने को मिला। देश की प्रमुख सिगरेट निर्माता ITC Ltd. के शेयर लगभग 2% टूट गए, जबकि Marlboro ब्रांड का वितरण करने वाली Godfrey Phillips India Ltd. के शेयर 4.1% तक गिर गए। ITC निफ्टी 50 की सबसे बड़ी लूजर कंपनियों में से एक बनी, और FMCG इंडेक्स भी करीब 0.6% नीचे बंद हुआ।
गौर करने वाली बात यह है कि नई एक्साइज ड्यूटी, पहले से लागू 40% GST के ऊपर लगेगी। सरकार GST Compensation Cess को पूरी तरह समाप्त कर रही है, जिसकी जगह यह नई टैक्स व्यवस्था लागू होगी। 1 फरवरी से सिगरेट और पान मसाला पर 40% GST जारी रहेगा, जबकि बिड़ी पर 18% GST और पान मसाला पर Health and National Security Cess लागू किया जाएगा।
- Jan 01, 2026 10:46 IST
साल 2026 के पहले दिन शेयर बाजार ने उछाल के साथ किया आगाज, सेंसेक्स 223.54 पॉइंट्स चढ़ा
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/share-market-opened-with-good-start-2026-01-01-10-44-34.jpg)
नए साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही, जहां सेंसेक्स 223.54 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। शुरुआती बढ़त ने निवेशकों में उत्साह भर दिया और बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला।
- Jan 01, 2026 10:26 IST
नए साल के पहले दिन बड़ा झटका, 111 रूपए हुआ महंगा LPG सिलेंडर
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/lpg-cylinder-price-drop-2025-12-01-08-38-01.jpg)
नए साल 2026 के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर पर हुई है। आपको बता दें कमर्शियल गैस सिलेंडर में 111 रुपये बढ़ाई गई है। नई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं।
इसके बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर अब 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में यह अब 1642.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले 1531.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में कीमत 1739.5 रुपये की जगह बढ़ाकर 1849.50 रुपये कर दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें