Advertisment

Breaking News Live Update 1 January 2026: UP में IAS प्रमोशन के 9 पद बढ़े: अब 27 पदों की होगी DPC, 2026 में PCS से IAS बने 30 अधिकारी

देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज

Preeti Dwivedi & Shaurya Verma
एडिट
New Update
breaking news today live update. 1 January 2026 jpg

Breaking News Live Update 1 January 2026: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीं नए साल की शुभकामनाएं

आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सुख की कामना की। प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट कर लिखा, “सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता लाए।”

Advertisment

  • Jan 02, 2026 02:42 IST

    UP में IAS प्रमोशन के 9 पद बढ़े: अब 27 पदों की होगी DPC, 2026 में PCS से IAS बने 30 अधिकारी

    IAS

    उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारियों के लिए IAS प्रमोशन के 9 पद बढ़ाए गए हैं, जिससे अब कुल 27 पदों पर DPC (Departmental Promotion Committee) होगी। केंद्र सरकार के DOPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) के इस फैसले से 2010 और 2011 बैच के PCS अधिकारियों को IAS बनने का रास्ता साफ हुआ है। कुल 30 अधिकारी 2026 में IAS बन सकते हैं।



  • Jan 01, 2026 18:26 IST

    त्रिपुरा छात्र की हत्या पर असम CM: ‘देश में नॉर्थ ईस्ट को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत’

    PTI12_31_2025_000215A

    देहरादून में MBA कर रहे त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत ने पूरे नॉर्थ ईस्ट को झकझोर दिया है। इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि ऐसी वारदातों को रोकने के लिए देश के बाकी हिस्सों में नॉर्थ ईस्ट के लोगों और संस्कृति के बारे में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एंजेल चकमा की मौत बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, और सरकार इस घटना की कड़ी निंदा करती है।

    सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, जिससे पूरे देश में एक मजबूत संदेश जाए कि नस्लीय हिंसा या नफरत के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लोग गर्व के साथ भारतीय हैं और देश के बाकी हिस्सों में लोगों को इस क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए।
    उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के पास बाहरी राज्यों में पढ़ने वाले छात्रों का डेटा नहीं है, लेकिन आवश्यकता होने पर इसे तैयार किया जा सकता है।



  • Jan 01, 2026 17:55 IST

    बांग्लादेश में एक हिंदू व्यापारी को भीड़ द्वारा जिंदा जलाकर मारने की कोशिश

    6956595251f92-muhammad-yunus-protest-012356367-16x9

    बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बीते दो सप्ताह में ऐसी चार बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला शरीयतपुर जिले के तिलोई इलाके का है, जहां एक हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास को बेरहमी से निशाना बनाया गया। खोकन चंद्र, जो दामुद्या के केउरभंगा बाज़ार में फार्मेसी चलाते हैं, बुधवार रात दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बदमाशों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया।

    हमलावरों ने पहले व्यापारी को बुरी तरह पीटा और फिर धारदार हथियारों से वार किया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की, ताकि उन्हें जिंदा जला दिया जाए। खोकन चंद्र ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और पास के तालाब में छलांग लगाकर खुद को आग की लपटों से बचाया।

    स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पानी से बाहर निकाला और तुरंत शरियतपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा किस तरह बढ़ती जा रही है और हालात बेहद भयावह हो चुके हैं।



  • Jan 01, 2026 17:44 IST

    वायुसेना में नेतृत्व बदलाव: एयर मार्शल नागेश कपूर बने नए वाइस चीफ

    भारतीय वायुसेना में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। एयर मार्शल नागेश कपूर को वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ नियुक्त किया गया है। उन्होंने एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी का स्थान लिया, जिन्होंने 40 वर्षों की सेवा के बाद पद छोड़ा। कपूर के पास भी 39 वर्षों का व्यापक अनुभव है और उन्होंने केंद्रीय तथा पश्चिमी सेक्टर में महत्वपूर्ण कमान संभाली है।

    एयर मार्शल कपूर एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और MiG-21 व MiG-29 विमानों पर 3,400 से अधिक घंटे उड़ान भर चुके हैं। उन्हें 2025 में परम विशिष्ट सेवा पदक और सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने एयर फोर्स अकादमी में PC-7 Mk II विमान के ऑपरेशनलाइजेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।



  • Jan 01, 2026 16:12 IST

    ईरान में आर्थिक संकट पर भड़का जनविरोध चौथे दिन भी जारी, सत्ता परिवर्तन की मांग तेज

    Iran Protest

    ईरान आर्थिक संकट और तेजी से गिरती मुद्रा के कारण गंभीर उथल-पुथल का सामना कर रहा है। विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार चौथे दिन भी जारी है और हालात कई शहरों में तनावपूर्ण हो गए हैं। दक्षिणी फार्स प्रांत के फासा शहर में प्रदर्शनकारियों ने एक स्थानीय सरकारी इमारत में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, बुधवार को उग्र भीड़ ने फासा गवर्नरेट कार्यालय के मेन गेट को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं।

    यह पहली बार है जब चार दिनों से जारी प्रदर्शनों ने इतना उग्र रूप लिया है। सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप कर भीड़ को पीछे हटाया और इस घटना की अगुवाई करने वाली 28 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्टों के अनुसार, झड़प में सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हुए, जबकि चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। घटनाओं का तेजी से बिगड़ता स्वरूप अब विरोध को विद्रोह की दिशा में बढ़ता हुआ दिखा रहा है। सरकार बातचीत का प्रस्ताव दे रही है, लेकिन सख्त चेतावनियाँ भी जारी रखी जा रही हैं, फिर भी समाधान नजर नहीं आ रहा है।

    तेहरान और अन्य शहरों में यह आंदोलन तब शुरू हुआ जब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके चलते महंगाई और रोजमर्रा की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। विद्यार्थियों, दुकानदारों और युवाओं ने कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं। कुछ जगहों पर शाह की वापसी के नारे भी लगे, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या अयातुल्ला अली खामेनेई की सत्ता पर वास्तविक खतरा मंडरा रहा है या यह अस्थायी अशांति है।



  • Jan 01, 2026 15:05 IST

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बांग्लादेश हाईकमीशन, पूर्व पीएम खालिदा जिया की दी श्रद्धांजलि

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग जाकर पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संदेश पुस्तिका में हस्ताक्षर कर गहरा दुख व्यक्त किया।

    राजनाथ सिंह ने कहा कि खालिदा जिया के निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन समय में भारत उनके साथ खड़ा है।



  • Jan 01, 2026 14:08 IST

    हिमाचल के नालागढ़ में पुलिस थाना के पास जोरदार धमाका, आस-पास की इमारतों के शीशे टूटे

    Nalagarh-Blast-police-Station-1767250614672

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित नालागढ़ में नए साल की सुबह दहशत का माहौल बन गया जब पुलिस थाना परिसर की दीवार के पास अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे हुए इस धमाके की आवाज आसपास के पूरे इलाके में गूंज गई, जिससे लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस थाना, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, मार्केट कमेटी भवन और पास के सैनिक विश्राम गृह के शीशे चकनाचूर हो गए, जबकि कुछ दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

    धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया। जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमाका किसी शरारती तत्व की करतूत थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान काफी हुआ है।

    घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद ही यह साफ होगा कि धमाका किस वजह से हुआ और इसके पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है। 



  • Jan 01, 2026 13:45 IST

    गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी; ट्रायल पूरा

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पूरा परीक्षण और सर्टिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसकी पहली प्रस्तावित रूट गुवाहाटी–कोलकाता होगी, जिसे आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की रात्री यात्राओं के लिए आधुनिक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। इसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर सुरक्षा मानक और विश्वस्तरीय आराम सुनिश्चित किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है और देश की तेज रफ्तार रेल यात्रा को एक नई दिशा देगी।



  • Jan 01, 2026 12:12 IST

    स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना बार में विस्फोट, कई लोगों की मौत की पुष्टि

    Switzerland Blast

    स्विट्ज़रलैंड के मशहूर और लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में एक बार के अंदर हुए जबरदस्त धमाके ने अफरा-तफरी मचा दी। इस विस्फोट में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, विस्फोट की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है और इसकी जांच तेजी से जारी है।

    कैंटनल पुलिस प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एएफपी को बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों के शीशे तक चटक गए।

    स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम बार के अंदर मौजूद सुरागों की जांच कर रही है। हादसे के बाद रिसॉर्ट में मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।



  • Jan 01, 2026 11:58 IST

    नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी की आज से दिल्ली में शुरूआत

    bharat-taxi-cab-service-ola-uber-alternative-launches-today-delhi-booking-official-app-download

    राजधानी दिल्ली में आज से एक नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। सरकार समर्थित इस कोऑपरेटिव प्लेटफॉर्म को प्राइवेट राइड-हेलिंग कंपनियों की बढ़ती मनमानी और महंगे किराए के बीच एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है। भारत टैक्सी को यात्रियों के लिए किफायती और साफ-सुथरी सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ ड्राइवरों को अधिकतम कमाई दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

    पिछले साल मार्च में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इस सर्विस की घोषणा की थी। सरकार का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे बड़ा ड्राइवर–ओन्ड नेटवर्क बनने की क्षमता रखता है। दिल्ली और गुजरात में अब तक 56,000 से अधिक ड्राइवर कार, ऑटो और बाइक कैटेगरी में इस सेवा से जुड़ चुके हैं।

    भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत इसका फेयर स्ट्रक्चर है, जहां सर्ज प्राइसिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी। यानी भीड़भाड़ के समय, खराब मौसम या पीक ऑवर में भी यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा। यह सीधे तौर पर ओला और उबर जैसे निजी प्लेटफॉर्म को चुनौती देने वाला मॉडल है।

    भारत टैक्सी की बुकिंग सरकारी Bharat Taxi मोबाइल ऐप से की जा सकेगी, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप में रियल-टाइम कैब ट्रैकिंग, ड्राइवर जानकारी और यात्रा का पूरा किराया पहले ही दिख जाएगा, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी सेवा ले सकेंगे।



  • Jan 01, 2026 11:01 IST

    सिगरेट और तंबाकू होंगे महंगे: 1 फरवरी 2026 से लागू होगी नई एक्साइज ड्यूटी

    smoke1

    केंद्र सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर बड़ा कदम उठाते हुए 1 फरवरी 2026 से सिगरेट और अन्य तंबाकू आइटम्स पर नई अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लागू करने की घोषणा कर दी है। इस निर्णय के बाद देशभर में सिगरेट और संबंधित उत्पादों की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वित्त मंत्रालय द्वारा 31 दिसंबर 2025 की देर रात जारी किए गए Chewing Tobacco, Jarda Scented Tobacco and Gutkha Packing Machines (Capacity Determination and Collection of Duty) Rules, 2026 के तहत सिगरेट की लंबाई के आधार पर ₹2,050 से ₹8,500 प्रति 1,000 स्टिक तक एक्साइज ड्यूटी तय की गई है।

    इस फैसले का सीधा असर भारत के लगभग 10 करोड़ धूम्रपान करने वालों पर पड़ेगा। वहीं, शेयर बाजार में भी इसका तात्कालिक प्रभाव देखने को मिला। देश की प्रमुख सिगरेट निर्माता ITC Ltd. के शेयर लगभग 2% टूट गए, जबकि Marlboro ब्रांड का वितरण करने वाली Godfrey Phillips India Ltd. के शेयर 4.1% तक गिर गए। ITC निफ्टी 50 की सबसे बड़ी लूजर कंपनियों में से एक बनी, और FMCG इंडेक्स भी करीब 0.6% नीचे बंद हुआ।

    गौर करने वाली बात यह है कि नई एक्साइज ड्यूटी, पहले से लागू 40% GST के ऊपर लगेगी। सरकार GST Compensation Cess को पूरी तरह समाप्त कर रही है, जिसकी जगह यह नई टैक्स व्यवस्था लागू होगी। 1 फरवरी से सिगरेट और पान मसाला पर 40% GST जारी रहेगा, जबकि बिड़ी पर 18% GST और पान मसाला पर Health and National Security Cess लागू किया जाएगा।



  • Jan 01, 2026 10:46 IST

    साल 2026 के पहले दिन शेयर बाजार ने उछाल के साथ किया आगाज, सेंसेक्स 223.54 पॉइंट्स चढ़ा

    Share market opened with good start

    नए साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही, जहां सेंसेक्स 223.54 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। शुरुआती बढ़त ने निवेशकों में उत्साह भर दिया और बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। 



  • Jan 01, 2026 10:26 IST

    नए साल के पहले दिन बड़ा झटका, 111 रूपए हुआ महंगा LPG सिलेंडर

    LPG Cylinder Price Drop

    नए साल 2026 के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर पर हुई है। आपको बता दें कमर्शियल गैस सिलेंडर में 111 रुपये बढ़ाई गई है। नई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं। 

    इसके बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर अब 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में यह अब 1642.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले 1531.50 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में कीमत 1739.5 रुपये की जगह बढ़ाकर 1849.50 रुपये कर दी गई है।



Breaking News Live Update 1 January 2026
Advertisment
चैनल से जुड़ें