Advertisment

Delhi AQI: दिल्ली में AQI 450 पार, सीजन में पहली बार GRAP-IV,कंस्ट्रक्शन पर रोक, सिर्फ 50% स्टाफ ऑफिस जा सकेंगे

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके चलते सीजन में पहली बार GRAP-IV की सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। बढ़ते AQI के कारण कंस्ट्रक्शन बंद कर दिए गए हैं और दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
delhi-air-aqi-450-pollution-grap-4-applied-construction-ban-work-from-home hindi news zxc

Delhi AQI: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण ने खतरनाक स्तर पार कर लिया है। बढ़ते Air Pollution in Delhi NCR को देखते हुए शनिवार शाम से पहली बार इस सीजन में GRAP-IV लागू कर दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सुबह GRAP-III की पाबंदियां लागू की थीं, लेकिन शाम तक हालात और बिगड़ने पर GRAP-IV की सख्त रोकें लागू करनी पड़ीं। यह चरण तब लागू किया जाता है जब Delhi AQI Level 450 से ऊपर पहुंच जाता है, जिसे ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी कहा जाता है।

Advertisment

Delhi AQI
इंडिया गेट पर सुबह का AQI 400 पार

शनिवार शाम दिल्ली-NCR के आनंद विहार में AQI 488 और बवाना में 496 दर्ज किया गया, जिससे साफ है कि राजधानी गंभीर प्रदूषण संकट से जूझ रही है। इससे पहले ही GRAP के स्टेज-I, II और III के सभी नियम लागू थे, लेकिन अब GRAP-IV Restrictions के तहत और कड़े कदम उठाए गए हैं।

GRAP-IV में क्या-क्या रहेगा बंद  

Delhi AQI
कंस्ट्रक्शन वर्क पर पूरी तरह से रोक

GRAP-IV के तहत सभी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। केवल जरूरी और आपात परियोजनाओं को ही छूट दी गई है। इसके अलावा ईंट भट्ठे, स्टोन क्रशर, हॉट-मिक्स प्लांट और माइनिंग गतिविधियां बंद रहेंगी। कोयला और फर्नेस ऑयल पर आधारित इंडस्ट्री पर भी रोक लगा दी गई है। यह फैसला Delhi Pollution Control Measures को प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है। 

ये भी पढ़ें - Latest Updates 14 December: दिल्ली में कांग्रेस प्रदर्शन, CM मोहन का इंदौर दौरा, CG में शीतकालीन सत्र, UP में BJP प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान

Advertisment

डीजल और पेट्रोल वाहनों पर बैन 

delhi-air-aqi-450-pollution-grap-4-applied-construction-ban-work-from-home hindi news zxc (1)
डीजल और पेट्रोल वाहनों पर बैन

प्रदूषण कम करने के लिए BS-III पेट्रोल और BS-IV  (Vehicle Ban GRAP IV) डीजल वाहनों के चलने पर रोक रहेगी। साथ ही ट्रकों की एंट्री पर भी प्रतिबंध रहेगा, हालांकि जरूरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है। यह कदम Vehicle Ban under GRAP-IV के तहत उठाया गया है। GRAP IV in Delhi

स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों के लिए निर्देश 

GRAP-IV के तहत स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया है। वहीं सरकारी और निजी दफ्तरों में केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय आने की अनुमति दी गई है और बाकी कर्मचारियों को Work From Home Delhi की सुविधा दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से GRAP-IV लागू, कंस्ट्रक्शन बंद और ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम का ऐलान

Advertisment

हवा सुधारने के लिए सख्त उपाय 

Delhi AQI
हवा सुधारने के लिए सख्त उपाय

हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है (आपात सेवाओं को छोड़कर)। सड़कों पर पानी का छिड़काव और एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया जाएगा। खुले में कूड़ा, पत्ते और पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और सख्त कार्रवाई होगी। प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी। Delhi AIR Pollution

स्मॉग की मोटी परत, हालात गंभीर 

Delhi AQI
स्मॉग की मोटी परत, हालात गंभीर

शनिवार शाम दिल्ली-NCR में स्मॉग की मोटी परत देखी गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी के 21 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में Delhi Air Quality Crisis और गंभीर हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - UP Weather 14 December: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

Advertisment

Delhi AIR Pollution delhi aqi Delhi AQI level GRAP IV in Delhi Work From Home Delhi Vehicle Ban GRAP IV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें