Advertisment

Breaking News Live Update:  पंकज चौधरी बने  यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ ऐलान

Breaking News Live Update 14 December: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

author-image
Shaurya Verma
एडिट
New Update
breaking-news-live-today-latest-news-14-december-2025-lionel Messi India UP BJP President Tour zxc

Breaking News Live Update 14 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...    

Advertisment

14 दिसंबर, मुंबई- आज के शेड्यूल 

•    11:40am: मेस्सी मुंबई पहुंचेंगे, ताज महम होटल
•    3:30 pm: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल कप में हिस्सा लेना
•    4:00 pm: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
•    4:55- 6:30 pm: MS Dhoni या करिश्मा कपूर के साथ वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट, फ़ुटबॉल क्लिनिक और उसके बाद चैरिटी फैशन शो

  • Dec 14, 2025 14:00 IST

    पंकज चौधरी बने  यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ ऐलान

    उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है। रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ही एकमात्र उम्मीदवार थे, इसलिए शनिवार को ही उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। 

    1cb0ff7a-134c-4f1b-8c26-9a0e7eff69da
    पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के निर्विरोध नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

    लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों ने उनके नाम की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के केंद्रीय प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे। सभी नेताओं ने पंकज चौधरी को यूपी भाजपा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा की।

    इस अहम अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, साथ ही प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने पंकज चौधरी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।

    पंकज चौधरी के कंधों पर अब उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनके अनुभव और संगठनात्मक पकड़ को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा नेतृत्व को भरोसा है कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में यूपी भाजपा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।



  • Dec 14, 2025 13:46 IST

    Jio-Airtel Network Down; एक साथ ठप हुए कई मोबाइल नेटवर्क, कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं रहीं बाधित

    रविवार की सुबह देशभर के लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए परेशानी भरी साबित हुई, जब Jio, Airtel, Vodafone-Idea (Vi) और BSNL जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स की सेवाएं एक साथ प्रभावित हो गईं। तड़के अचानक नेटवर्क कमजोर पड़ गया, जिससे कई लोगों को कॉलिंग में दिक्कत हुई तो कई यूजर्स का इंटरनेट बेहद स्लो हो गया। कुछ इलाकों में तो मोबाइल फोन पर नेटवर्क की एक भी लाइन नहीं दिखी। 

    98-177756020-784x441

    नेटवर्क मॉनिटरिंग वेबसाइट DownDetector के अनुसार, सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान यूजर्स ने कॉल ड्रॉप, कॉल न लगने, मोबाइल डेटा काम न करने और इंटरनेट स्पीड बहुत कम होने की शिकायत की। कई लोगों ने बताया कि साधारण वेबसाइट तक खुलने में काफी समय लग रहा था और वीडियो स्ट्रीमिंग पूरी तरह ठप हो गई थी।

    आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें Vodafone-Idea नेटवर्क डाउन को लेकर सामने आईं। लगभग 50% यूजर्स को नेटवर्क ही नहीं मिला, जबकि 37% लोगों ने मोबाइल इंटरनेट में दिक्कत की बात कही। कुछ यूजर्स ने पूरी तरह सेवाएं बंद होने की शिकायत दर्ज कराई।

    Jio Network Down की शिकायत करने वाले यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और JioFiber दोनों में समस्याएं बताईं। वहीं Airtel Network Issue के चलते कई लोगों को डेटा और नेटवर्क गायब रहने की परेशानी झेलनी पड़ी। BSNL यूजर्स ने भी नेटवर्क न मिलने और इंटरनेट स्लो होने की शिकायत की।

    बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पणजी जैसे बड़े शहरों से सबसे ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आईं। खबर लिखे जाने तक सभी कंपनियों की सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी थीं, लेकिन नेटवर्क डाउन होने की वजह पर किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।



  • Dec 14, 2025 13:34 IST

    हरियाणा के चरखी दादरी में स्कूल बस और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 11वीं की छात्रा की मौत, 18 घायल

    हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रविवार सुबह घने कोहरे के बीच एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस और हरियाणा रोडवेज की बस आपस में टकरा गईं। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक 11वीं की छात्रा की मौत हो गई और लगभग 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।



  • Dec 14, 2025 12:14 IST

    जॉन सीना ने WWE से लिया संन्यास, आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार के साथ खत्म हुआ 23 साल का शानदार करियर

    WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार रेसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया है। 48 वर्षीय जॉन सीना ने अपने 23 साल लंबे ऐतिहासिक करियर का अंत शनिवार को गुंथर के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले के साथ किया। यह मुकाबला भावनाओं और रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें सीना ने शुरुआत में दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को उम्मीद दी कि वह जीत के साथ विदाई लेंगे। 

    मैच की शुरुआत में जॉन सीना पूरी तरह आक्रामक नजर आए। उन्होंने गुंथर को अपने कंधों पर उठाकर जोरदार तरीके से रिंग में पटका। उस समय ऐसा लग रहा था कि अनुभव और ताकत के दम पर सीना मुकाबले पर नियंत्रण बना लेंगे। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, गुंथर ने अपनी रणनीति बदली और स्लीपर लॉक का इस्तेमाल कर सीना को कमजोर करना शुरू कर दिया।

    आखिरी पलों में सीना बेहद थके और संघर्ष करते दिखे। लगभग दो दशकों में यह पहला मौका रहा जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट करते नजर आए। अंततः उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ WWE में उनका ऐतिहासिक सफर समाप्त हो गया। हार के बाद सीना काफी भावुक दिखाई दिए और फैंस ने खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया।



  • Dec 14, 2025 11:58 IST

    दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ रैली की तैयारियां तेज

    दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर 2025 को होने वाली कांग्रेस की मेगा रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रैली से पहले के इंतजामों की झलक दिखाई दी, जिसमें कार्यकर्ता मंच की सजावट, बैनर लगाने और कांग्रेस के झंडे स्थापित करते नजर आए। वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े पोस्टर, पार्टी के झंडे और रैली के लिए बनाए जा रहे मंच की संरचना साफ तौर पर देखी जा सकती है। 

    यह रैली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रही है। पार्टी विशेष रूप से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर सवाल उठा रही है, जिसके जरिए मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है और इससे चुनावी निष्पक्षता पर खतरा पैदा हो सकता है।

    देशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सांसद और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं। रैली के जरिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाना चाहती है और चुनाव आयोग से मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता की मांग कर रही है।



  • Dec 14, 2025 11:30 IST

    U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी, दुबई में शुरू हुआ महामुकाबला

    अंडर-19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आमने-सामने हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिसके बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, जिससे मैच को 50 ओवर की जगह 49-49 ओवर का कर दिया गया। 

    G8Glwd5aQAAozYB

    भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है। कप्तान आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में टीम इंडिया से मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर खास नजरें टिकी हैं, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाने की क्षमता रखते हैं। मिडिल ऑर्डर में आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू टीम को मजबूती देने का काम करेंगे।

    वहीं पाकिस्तान की कमान फरहान यूसुफ के हाथों में है। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण में अली रजा, दानियाल अली खान और मोहम्मद सय्याम से शुरुआती विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों के बीच अंडर-19 स्तर पर यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि एशिया कप में आगे की राह इसी मैच के नतीजे पर काफी हद तक निर्भर करेगी।



  • Dec 14, 2025 10:41 IST

    उन्नाव में कोहरे का कहर, एक्सप्रेसवे पर 8 वाहन आपस में टकराए

    उन्नाव जिले में घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 254 पर खड़े कंटेनर से तेज रफ्तार स्लीपर बस टकरा गई, जिसके बाद एक के बाद एक कुल आठ वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गौरिया कला गंगा एक्सप्रेसवे पुल के पास हुआ। 

    Unnao Accident

    जानकारी के अनुसार जयपुर से लखनऊ की ओर जा रही स्लीपर बस घने कोहरे के कारण खड़े कंटेनर को नहीं देख सकी और पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को हल्की चोटें भी आई हैं।

    दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।



  • Dec 14, 2025 08:01 IST

    मेसी के मुंबई दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पानी की बोतल तक ले जाने पर रोक

    अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के संभावित मुंबई दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को होने वाले मेसी के कार्यक्रमों को देखते हुए मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस ने साफ किया है कि कार्यक्रम स्थल के भीतर पानी की बोतल, धातु की वस्तुएं, सिक्के और अन्य संदिग्ध सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम किसी भी तरह की अप्रिय घटना और अव्यवस्था को रोकने के लिए उठाया गया है। 

    Messi-ANI-1765650951405

    मेसी के मुंबई दौरे के दौरान भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉच टावर भी लगाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी। वहां हजारों प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें फुटबॉल स्टार की एक झलक तक नहीं मिल पाई थी। मुंबई में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

    लियोनेल मेसी के रविवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में आयोजित पैडल GOAT कप कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेलने की संभावना है। इसके बाद वह शाम करीब 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम में GOAT इंडिया टूर के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।



  • Dec 14, 2025 07:47 IST

    दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से GRAP-IV लागू, कंस्ट्रक्शन बंद और ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम का ऐलान

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद सीजन में पहली बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-IV लागू कर दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार शाम से यह सख्त पाबंदियां लागू करने का आदेश जारी किया। GRAP-IV तब लागू किया जाता है जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर चला जाता है, जिसे सीवियर प्लस श्रेणी माना जाता है। 

    breaking-news-live-today-latest-news-14-december-2025-lionel Messi India UP BJP President Tour zxc (1)

    शनिवार शाम को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हालात बेहद खराब रहे। आनंद विहार में AQI 488 और बवाना में 496 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इससे पहले सुबह GRAP-III की पाबंदियां लागू की गई थीं, लेकिन हालात में तेजी से गिरावट आने के कारण शाम को सीधे GRAP-IV लागू करना पड़ा।

    GRAP-IV के तहत दिल्ली-NCR में सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वर्क पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, सिवाय जरूरी और आपात परियोजनाओं के। इसके अलावा ईंट भट्ठे, स्टोन क्रशर, हॉट-मिक्स प्लांट और माइनिंग गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। कोयला और फर्नेस ऑयल पर आधारित इंडस्ट्री को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

    वाहनों के मामले में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर भी रोक रहेगी, हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है।

    शिक्षा और दफ्तरों को लेकर भी सख्त कदम उठाए गए हैं। स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दी गई है।



rahul gandhi pm narendra modi Breaking News Live Update: GOAT India Tour UP New BJP President New Delhi Congress Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें