Advertisment

DDA Housing Scheme 2026: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका ! 1712 फ्लैट्स पर 25% तक छूट, इस दिन से आवेदन शुरु, यहां देखें

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सिटीजन हाउसिंग स्कीम 2026 के तहत 1712 फ्लैट्स बेचने का ऐलान किया है। नरेला और सिरसपुर में स्थित इन फ्लैट्स पर 25% तक की छूट मिलेगी। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और बुकिंग 28 जनवरी से होगी।

author-image
Shaurya Verma
dda-housing-scheme-2026-1712-flats-discount-delhi hindi zxc

DDA Housing Scheme 2026: दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों और महंगे होम लोन के दौर में दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने किफायती आवास योजना के तहत हजारों फ्लैट बिक्री के लिए पेश किए हैं, जिन पर आकर्षक छूट दी जा रही है।

Advertisment

डीडीए की सिटीजन हाउसिंग स्कीम 2026 का ऐलान

डीडीए ने सिटीजन हाउसिंग स्कीम 2026 (Citizen Housing Scheme 2026) के तहत राजधानी में कुल 1,712 फ्लैट्स बेचने की घोषणा की है। इस योजना के तहत फ्लैट्स पर सीधे 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है, जिससे आम लोगों और मिडिल क्लास के लिए घर खरीदना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।  Affordable Homes in Delhi 

28 जनवरी से बुकिंग

डीडीए अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फ्लैट्स की बुकिंग 28 जनवरी से शुरू होगी। प्राधिकरण का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध कराना है। 

ये भी पढ़ें -  2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू

Advertisment

नरेला और सिरसपुर में मिलेंगे फ्लैट

इस आवास योजना के तहत दिल्ली के नरेला (Narela) और सिरसपुर (Siraspur) इलाकों में बने फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे गए हैं। नरेला में 298 एचआईजी (HIG), 459 एमआईजी (MIG), 481 एलआईजी (LIG) और 63 ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैट्स उपलब्ध हैं। वहीं सिरसपुर में 411 एलआईजी फ्लैट्स शामिल किए गए हैं। अलग-अलग आय वर्ग के लिए विकल्प होने से पहली बार घर खरीदने वालों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। DDA Flats Booking

ये भी पढ़ें - Google Internship 2026: भारतीय छात्रों के लिए गूगल में पेड इंटर्नशिप का मौका, 2026 प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

इस बार डीडीए ने फ्लैट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। आवेदक घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, भुगतान कर पाएंगे और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और बिचौलियों की भूमिका लगभग खत्म हो जाएगी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - लखनऊ: यूजीसी कानून के विरोध में एक साथ 11 भाजपा पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा, सवर्ण समाज के बच्चों के लिए बताया खतरा

प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 

सिटीजन हाउसिंग स्कीम के अलावा डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026 (Premium Housing Scheme 2026) के तहत भी अवसर दे रहा है। इस योजना में 582 फ्लैट्स और गैराज की ऑनलाइन ई-नीलामी (e-auction) कराई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी तक किया जा सकता है, जबकि ई-ऑक्शन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू होगी।  

ये भी पढ़ें - बरेली: सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, केंद्र-प्रदेश सरकार की नीतियों पर उठाए गंभीर सवाल

Advertisment

DDA Housing Scheme 2026 DDA Flats Booking Affordable Homes in Delhi
Advertisment
चैनल से जुड़ें