Advertisment

Google Internship 2026: भारतीय छात्रों के लिए गूगल में पेड इंटर्नशिप का मौका, 2026 प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू

Google ने 2026 के लिए भारतीय छात्रों को पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम का मौका दिया है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी छात्र बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में समर इंटर्नशिप के लिए 31 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
google-paid-internship-2026-for-indian-students-apply-now hindi zxc

Google Internship 2026:  टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए गूगल (Google) ने बड़ा मौका दिया है। कंपनी ने साल 2026 के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम्स की घोषणा की है, जिनमें चयनित छात्रों को इंडस्ट्री लेवल का अनुभव मिलेगा।

Advertisment

भारतीय छात्रों के लिए खास पहल

गूगल की यह पहल भारत में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ध्यान में रखकर की गई है। इन इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स के जरिए छात्रों को न सिर्फ अच्छी सैलरी (Stipend) दी जाएगी, बल्कि उन्हें गूगल की अलग-अलग टेक्निकल और रिसर्च टीमों के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा। यह इंटर्नशिप ग्रीष्मकाल 2026 (Summer 2026) के दौरान आयोजित की जाएंगी।

इन शहरों में मिलेगा काम करने का मौका

चयनित छात्रों को भारत के प्रमुख टेक हब माने जाने वाले बेंगलुरु (Bengaluru), पुणे (Pune) और हैदराबाद (Hyderabad) में काम करने का अवसर दिया जाएगा। यहां छात्र रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे, जिससे उन्हें कॉर्पोरेट वर्क कल्चर और एडवांस टेक्नोलॉजी को करीब से समझने का अनुभव मिलेगा।

सिलिकॉन इंजीनियरिंग पीएचडी इंटर्नशिप क्या है

गूगल की सिलिकॉन इंजीनियरिंग पीएचडी इंटर्नशिप खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल या इससे जुड़े तकनीकी विषयों में पीएचडी कर रहे हैं। इस प्रोग्राम में इंटर्न्स को गूगल की टीम के साथ मिलकर नेक्स्ट जेनरेशन क्लाउड सिलिकॉन (Next Generation Cloud Silicon) के डिजाइन और डेवलपमेंट पर काम करने का मौका मिलेगा। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2026 तय की गई है।

Advertisment

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पीएचडी इंटर्नशिप मौका

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पीएचडी इंटर्नशिप उन छात्रों के लिए है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में रिसर्च कर रहे हैं। इस इंटर्नशिप की अवधि 12 से 14 सप्ताह होगी। इस दौरान छात्रों को रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने, नई टेक्निकल स्किल्स सीखने और अनुभवी गूगल इंजीनियर्स के साथ सीधे काम करने का अनुभव मिलेगा।  Google Paid Internship India 

ये भी पढ़ें - नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत

स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम 2026

स्टूडेंट रिसर्चर प्रोग्राम के तहत गूगल ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कर रहे छात्रों को रिसर्च के क्षेत्र में काम करने का मौका देगा। इस प्रोग्राम के लिए कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, भाषाविज्ञान, नेचुरल साइंस और इससे जुड़े विषयों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को गूगल की रिसर्च और इंजीनियरिंग टीमों के साथ मिलकर वास्तविक दुनिया की जटिल समस्याओं पर काम करने का अवसर मिलेगा। इस प्रोग्राम के लिए भी आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 रखी गई है।  Google Internship for Students 

Advertisment

ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू

करियर की मजबूत शुरुआत का मौका

गूगल के इन पेड इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम्स को छात्रों के लिए करियर की मजबूत नींव माना जा रहा है। टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग और रिसर्च में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह मौका इंडस्ट्री में पहचान बनाने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने का बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।  

ये भी पढ़ें -  UP Weather Update: यूपी में मेरठ 6.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा, 27 जनवरी से फिर ओलावृष्टि के आसार, कैसा रहेगा आज का मौसम

Advertisment

ये भी पढ़ें - Mother of All Deals: भारत में मर्सिडीज-BMW जैसी कारें 40% तक हो सकती है सस्ती, ट्रेड डील में होगा ऐलान

Google Internship 2026 Google Paid Internship India Google Internship for Students
Advertisment
चैनल से जुड़ें