Advertisment

भारत में नई Renault Duster लॉन्च से पहले पेश: प्री बुकिंग शुरू, नए लुक और फीचर्स के साथ लौटी Renault Duster, मार्च में कीमतें

New Renault Duster Launch: ₹21,000 में प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। SUV में पैनोरमिक सनरूफ और फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा मिलेंगे। मार्च 2026 में कीमतें की होंगी घोषणा।

author-image
Shantanu Singh
aassaasasasaasa

New Renault Duster Launch: Renault ने भारतीय बाजार में New Genration Duster को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। नई Renault डस्टर को नए डिजाइन, पूरी तरह बदले हुए इंटीरियर और नए पावरट्रेन के साथ लाया गया है। इसकी कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा।

Advertisment

47575

21 हजार रुपये में शुरू हुई प्री बुकिंग

नई Renault डस्टर की प्री बुकिंग 21 हजार रुपये में शुरू की गई है। कंपनी के अनुसार, प्री बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को प्राथमिक डिलीवरी, विशेष शुरुआती कीमतों का लाभ और ‘गैंग ऑफ डस्टर’ मर्चेंडाइज दी जाएगी। कुछ चुनिंदा ग्राहकों को नई डस्टर के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को देखने का मौका भी मिलेगा।

New Duster का दमदार एक्सटीरियर डिजाइन

2026 रेनॉ डस्टर के एक्सटीरियर में आयताकार एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, ग्रिल पर डस्टर बैजिंग, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स, चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग और सी शेप एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉइलर और ब्लैक फिनिश ORVMs, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। यह एसयूवी छह रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें ड्यूल टोन विकल्प भी शामिल हैं।

फीचर्स से भरपूर इंटीरियर

नई रेनॉ डस्टर के केबिन में तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल स्क्रीन सेटअप, एम्बिएंट लाइटिंग, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ और फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।

Advertisment

5555

तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी नई डस्टर

नई डस्टर में तीन पेट्रोल इंजन विकल्प दिए जाएंगे। इसमें 1.8 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। ये इंजन मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएंगे। सभी इंजन बेहतर पावर और माइलेज का दावा करते हैं।

मार्च 2026 में घोषित होंगी कीमतें

Renault इंडिया ने साफ किया है कि नई डस्टर की कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा। New Genration Duster को भारतीय एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

hyundai latest cars renault renault duster
Advertisment
चैनल से जुड़ें