/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/feb-bank-holiday-2026-list-india-state-wise-mahashivratri-hindi-news-zxc-2026-01-28-16-40-34.jpg)
February Bank Holiday 2026: साल 2026 का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू होने वाला है। यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फरवरी 2026 में रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को मिलाकर देशभर के बैंकों में कई दिन कामकाज बंद रहेगा।
छुट्टियों की शुरुआत और वीकेंड
फरवरी महीने की शुरुआत ही छुट्टि (1 फरवरी) से हो रही है। इसके बाद (14 फरवरी) को 'दूसरा शनिवार' और 28 फरवरी को 'चौथा शनिवार' होने के कारण देशभर के सभी निजी और सरकारी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 8, 15 और 22 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। February bank holidays state wise
ये भी पढ़ें - LIC Scheme: एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, कम निवेश में पाएं लाखों का फायदा
त्योहार और क्षेत्रीय छुट्टियां
इस साल महाशिवरात्रि 15 फरवरी को पड़ रही है, जो कि रविवार का दिन है। इस वजह से अलग से कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं मिलेगी। वहीं, 19 फरवरी (गुरुवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में 20 फरवरी को 'राज्य स्थापना दिवस' के उपलक्ष्य में कामकाज बंद रहेगा। bank holiday list India 2026
ये भी पढ़ें - भारत में नई Renault Duster लॉन्च से पहले पेश: प्री बुकिंग शुरू, नए लुक और फीचर्स के साथ लौटी Renault Duster, मार्च में कीमतें
डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू
बैंक की शाखाएं बंद रहने के बावजूद ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI (Google Pay, PhonePe) जैसी ऑनलाइन सुविधाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। साथ ही, कैश निकालने के लिए एटीएम का उपयोग किया जा सकेगा। आरबीआई की सलाह है कि ग्राहक अपने जरूरी काम समय से पहले निपटा लें ताकि छुट्टियों के दौरान कोई असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें - Deputy CM Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र की राजनीति का एक प्रभावशाली चेहरा थे अजित पवार, जानें कितना बड़ा है उनका परिवार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us