/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/ces-2026-honor-robot-phone-lg-slim-oled-tv-hindi-news-zxc-2026-01-06-21-41-12.jpg)
Honor Robot Phone: CES 2026 के दौरान टेक जगत में एक बार फिर नई तकनीकों ने ध्यान खींचा। इस बार शोकेस में Honor Robot Phone ने सभी को हैरान कर दिया। स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया कैमरा सेटअप मोबाइल से बाहर निकलता है और यह खुद अपने एंगल को बदलने में सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि यह कैमरा DJI Osmo जैसी गिम्बल तकनीक से इंस्पायर है, जो मूवमेंट और मोशन डिटेक्शन को आसान बनाता है। CES 2026 technology news
Honor Robot Phone की खासियत
Honor ने CES 2026 में इस स्मार्टफोन का लाइव डेमो दिया। कैमरा फोन के अंदर से बाहर निकलता है और ऑटोमैटिक रूप से एंगल एडजस्ट करता है। कैमरे के बाहर आने के बाद यह गिम्बल की तरह काम करता है। वीडियो में दिखाया गया कि कैमरा मोशन डिटेक्शन के साथ काम कर रहा है और सुरक्षा के लिए कैमरे के ऊपर स्लाइडिंग डोर जैसा कवर भी मौजूद है। कंपनी ने फिलहाल केवल डेमो पेश किया है और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स MWC 2026 (Mobile World Congress, Barcelona) में अनवील किए जाने की जानकारी दी है।
कैमरा और सुरक्षा फीचर्स
Honor Robot Phone का कैमरा सिस्टम खासतौर पर गहराई और स्थिरता पर फोकस करता है। कैमरा बाहर निकलने के बाद शूटिंग के दौरान झटके और हिलने को नियंत्रित करता है। इसके अलावा, कैमरा वापस जाने के बाद स्लाइडिंग डोर उसे सुरक्षित रखता है। कंपनी ने वीडियो में यह भी दिखाया कि कैमरा केवल टेक्निकल डेमो के लिए उपलब्ध है और इसे अन्य व्यक्ति फिलहाल चला नहीं सकते। Honor gimbal camera phone
ये भी पढ़ें - Aadhaar PVC Card Price Hike: आधार PVC कार्ड बनवाना हुआ महंगा हुआ, UIDAI ने लागू की नई दरें, जानें कितनी देनी होगी फीस
LG ने पेश की सबसे स्लिम OLED TV
CES 2026 में Honor Robot Phone के अलावा LG ने भी दुनिया की सबसे स्लिम OLED TV लॉन्च की। यह टीवी केवल 9mm थिकनेस में उपलब्ध है और इसमें कई एडवांस्ड तकनीकें और हाई क्वालिटी हार्डवेयर शामिल हैं। LG की इस नई टीवी ने भी तकनीक प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा और CES 2026 में एक बड़ा आकर्षण बनी। LG slim OLED TV 2026
ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट
बाकी जानकारी MWC 2026 में
Honor Robot Phone की सेल और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी और जानकारी MWC 2026 में दी जाएगी। कंपनी का उद्देश्य इस स्मार्टफोन को गहरी तकनीक और उपयोग में आसान कैमरा अनुभव के साथ पेश करना है। जबकि LG OLED TV की बिक्री और उपलब्धता भी जनवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें - यूपी में 63 ADJ का ट्रांसफर: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें