Advertisment

CAT रिजल्ट 2025 जारी: 12 उम्मीदवारों ने पाया 100 परसेंटाइल, 2.58 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल, यहां चेक करें

IIM कोझिकोड ने CAT 2025 के परिणाम जारी किए, जिसमें 12 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया। 2.58 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। नॉन-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों का दबदबा रहा। स्कोरकार्ड iimcat.ac.in पर उपलब्ध हैं। 

author-image
Shaurya Verma
cat-2025-result-released-iim-kozhikode-12-candidates-score-100-percentile hindi zxc

CAT 2025 Result:  कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का परिणाम (CAT exam result 2025) बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया। उम्मीदवार आधिकारिक CAT वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम कोझिकोड के अनुसार इस वर्ष परीक्षा बेहद शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई, जिसमें देशभर के परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Advertisment

12 उम्मीदवारों ने पाया 100 परसेंटाइल

इस वर्ष कुल 12 अभ्यर्थियों (CAT toppers 2025) ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है, जिनमें दो महिला और 10 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार नॉन-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों का प्रदर्शन शानदार रहा। शीर्ष 12 में से नौ परीक्षार्थी नॉन-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कई उच्च स्कोरर सामने आए। CAT percentile list 

परीक्षा में 2.58 लाख उम्मीदवार हुए शामिल

सीएटी 2025 के लिए कुल 2.95 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2.58 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 97,000 महिलाएं, 1.61 लाख पुरुष और नौ ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी शामिल रहे। परीक्षा में इस बार विविध श्रेणियों से भारी भागीदारी देखने को मिली, जिसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से अधिक रही। CAT scorecard download

IIM कोझिकोड डायरेक्टर ने उम्मीदवारों को दी बधाई

परिणाम घोषित करते हुए आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode CAT result) के डायरेक्टर प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने कहा कि CAT 2025 हाल के वर्षों में सबसे सुचारू रूप से आयोजित परीक्षाओं में से एक रही। उन्होंने सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले चरणों में उन्हें और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ हैं। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: मेरठ में 8वीं तक के स्कूल बंद, बीएसए ने जारी किया आदेश — जानें कब खुलेंगे स्कूल

जल्द जारी होगी एडमिशन राउंड की सूची 

सीएटी 2025 स्कोर के आधार पर देशभर के 22 आईआईएम जल्द ही अपने अगले चयन चरण के लिए शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे। इसके अलावा 93 गैर-आईआईएम संस्थान भी इस स्कोर का उपयोग करके अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश देंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

ये भी पढ़े- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 2025: आखिर क्या-क्या हैं उपभोक्ता के अधिकार? अधिकारों का हनन हो तो कहां जाएं, कैसे करें शिकायत, जानें पूरी डिटेल

Advertisment

ऐसे चेक करें CAT 2025 रिजल्ट  

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं (CAT official website)
  • CAT 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा

ये भी पढ़ें - Income Tax Refund: गलत रिफंड क्लेम करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर! आयकर विभाग ने जारी किए ये निर्देश, ये किया तो लगेगा भारी जुर्माना

Advertisment

ये भी पढ़ें - SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025: एसएससी ने जारी किया टियर-2 एग्जाम शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल

CAT 2025 result IIM Kozhikode CAT result CAT 100 percentile scorers CAT scorecard download CAT toppers 2025 CAT exam result 2025 CAT percentile list CAT official website
Advertisment
चैनल से जुड़ें