/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/ssc-cgl-tier-2-exam-date-2025-schedule-admit-card-update-hindi-news-zxc-2025-12-20-18-40-39.jpg)
SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आखिरकार SSC CGL Tier 2 Exam Date 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आयोग ने अपनी वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि SSC CGL Tier 2 Exam का आयोजन 18 और 19 जनवरी 2026 को किया जाएगा। टियर-1 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अब टियर-2 की तैयारी तेज कर सकते हैं। एसएससी के अनुसार SSC CGL Admit Card 2025 का जारी होना जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा।
इस बार SSC CGL Tier 2 में कुल 1.39 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इनमें 6196 उम्मीदवार Junior Statistical Officer, 2781 उम्मीदवार Statistical Investigator Grade-II, जबकि 1,30,418 उम्मीदवार अन्य पदों के लिए shortlisted किए गए हैं। आयोग ने पूरा SSC CGL Exam Schedule 2025 जारी कर दिया है।
SSC CGL Tier 2 Exam 2025: दो दिनों में होगा परीक्षा आयोजन
18 जनवरी 2026 (Day 1) SSC CGL 2025 Schedule
पहले दिन उम्मीदवार Paper-I और Paper-II की ऑनलाइन परीक्षा देंगे। Paper-I में तीन सेक्शन शामिल होंगे—
Section I: Mathematical Abilities, Reasoning & General Intelligence
Section II: English Language & Comprehension, General Awareness
Section III: Computer Knowledge
इसके अलावा, Paper-II (Statistics) केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने संबंधित पदों के लिए आवेदन किया है।
19 जनवरी 2026 (Day 2)
दूसरे दिन केवल SSC CGL DEST Skill Test आयोजित किया जाएगा। यह Data Entry Speed Test सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा (कुछ पदों को छोड़कर)।
ये भी पढ़ें - यूपी लेखपाल भर्ती: यूपी में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस और लास्ट डेट
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025
आयोग ने स्पष्ट किया है कि SSC CGL Admit Card 2025 Tier 2 जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार अपने Exam City और Exam Date Details भी उसी अवधि में चेक कर सकेंगे। SSC CGL Tier 2 Syllabus
ये भी पढ़ें - UPSC NDA Vacancy 2026: NDA में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 394 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
SSC CGL Exam 2025: क्यों महत्वपूर्ण है टियर-2?
SSC CGL Tier-2 परीक्षा चयन प्रक्रिया का सबसे अहम चरण है। इसमें उम्मीदवार की (SSC CGL Tier 2 Pattern)
गणितीय क्षमता,
तर्कशक्ति,
कंप्यूटर ज्ञान,
अंग्रेज़ी समझ,
सांख्यिकी (Statistics)
की गहराई से जांच होती है। यही स्कोर अंतिम मेरिट में शामिल किया जाता है। इसलिए SSC CGL Tier 2 Preparation 2025 इस समय सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें