Advertisment

SBI CBO Recruitment 2026: 2,273 पदों पर बंपर वैकेंसी, ₹85,000 तक सैलरी, जानें योग्यता और एप्लाई का प्रसोस

SBI ने CBO भर्ती 2026 के तहत 2,273 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ₹85,920 तक सैलरी, ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू, 18 फरवरी 2026 तक चलेगी।

author-image
Shaurya Verma
sbi-cbo-recruitment-2026-2273-vacancy sarkari naukri hindi news zxc

SBI CBO Recruitment 2026: जो उम्मीदवार लंबे समय से बैंक में सरकारी नौकरी (Bank Job in SBI) पाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक शानदार मौका लेकर आया है। SBI ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2026 के तहत 2,273 पदों पर नियुक्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Advertisment

 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया SBI के अधिकृत पोर्टल ibpsreg.ibps.in पर चल रही है।

इस भर्ती के तहत देशभर के 16 सर्किलों में नियुक्तियां की जाएंगी। SBI CBO Vacancy 2026 खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद है जो अच्छी सैलरी, स्थिर करियर और प्रतिष्ठित बैंक में काम करना चाहते हैं। SBI Bank Job 

SBI CBO सर्किल-वाइज वैकेंसी डिटेल

सर्किल / राज्यपदों की संख्या
आंध्र प्रदेश97
कर्नाटक200
मध्य प्रदेश & छत्तीसगढ़97
ओडिशा80
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब103
तमिलनाडु, पुदुचेरी165
गुजरात, दादरा नगर हवेली, दमन & दीव194
नॉर्थ ईस्ट (असम सहित)68
तेलंगाना80
राजस्थान103
पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, सिक्किम200
उत्तर प्रदेश200
महाराष्ट्र194
महाराष्ट्र, गोवा143
दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी76
केरल, लक्षद्वीप50
Advertisment

SBI CBO योग्यता (Eligibility Criteria)

SBI CBO Eligibility 2026 के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल, CA, CMA जैसी प्रोफेशनल डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

  • आयु सीमा:

    • न्यूनतम: 21 वर्ष

    • अधिकतम: 30 वर्ष

    • (आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर होगी)

    • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी

SBI CBO सैलरी (Salary Structure)

चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा।

  • पे स्केल: ₹48,480 – ₹85,920

  • शुरुआती बेसिक सैलरी: ₹48,480 प्रति माह

  • इसके अलावा अन्य बैंक भत्ते भी मिलेंगे 

Advertisment

ये भी पढ़ें - UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में 6 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल / OBC / EWS: ₹750

  • SC / ST / PwBD: कोई शुल्क नहीं 

ये भी पढ़ें - आवारा कुत्तों का केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, वकीलों से एक हफ्ते में लिखित जवाब मांगा

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

SBI CBO Selection Process 2026 में निम्न चरण शामिल होंगे:

  • लिखित परीक्षा

  • स्क्रीनिंग

  • इंटरव्यू

  • लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट 

ये भी पढ़ें - UP Weather Update: यूपी में आने वाले दिनों में कोहरा और तेज हवाएं बढ़ाएंगी पारा, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Advertisment

SBI CBO भर्ती 2026 के लिए आवेदन कैसे करें

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाएं

  • Current Openings में SBI CBO Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें

  • नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें

  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें

  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें

  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें

  • कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें

  • फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 30 January: विराट कोहली ने किया इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट, फैंस परेशान

SBI CBO Recruitment 2026 SBI CBO Vacancy SBI Bank Job
Advertisment
चैनल से जुड़ें