/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/a5818514-591e-4fbf-97d6-3e7586f8a28a-2026-01-30-09-24-15.jpeg)
Breaking News Live Update 30 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 30 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
विराट कोहली ने किया इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट, फैंस परेशान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/virat-kohli-instagram-account-deactivated-2026-01-30-09-26-06.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सोशल मीडिया से अचानक गायब होने से फैंस हैरान रह गए हैं। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिएक्टिवेट हो गया है। जब फैंस ने उनके ऑफिशियल अकाउंट को सर्च किया तो “User Not Found” का मैसेज दिखाई देने लगा, जिससे कयासों का दौर शुरू हो गया।latest news | Latest Update
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 27.4 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं।
विराट के अकाउंट के गायब होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई फैंस ने उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया। लोग मजाकिया अंदाज में पूछ रहे हैं, ‘भैया कहां?’ तो कुछ फैंस विराट की सेहत और मानसिक स्थिति को लेकर भी चिंता जताते नजर आए।
- Jan 30, 2026 20:44 IST
सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, शनिवार को लेंगी शपथ
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/sunetra-pawar-2026-01-30-20-43-27.jpg)
महाराष्ट्र के स्वर्गीय अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो वह राज्य के इतिहास में इस पद को संभालने वाली पहली महिला नेता होंगी। शनिवार सुबह 11 बजे राकांपा (NCP) विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। सूत्रों का दावा है कि बैठक के बाद दोपहर 2 बजे औपचारिक रूप से सुनेत्रा पवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। हाल ही में एक दुखद विमान दुर्घटना में अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद से उपमुख्यमंत्री का पद रिक्त था। अजित पवार के पास वित्त, आबकारी और खेल जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। चर्चा है कि वित्त विभाग की कमान फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पास रख सकते हैं। अजित पवार राकांपा के दोनों गुटों के विलय (Merger) को लेकर जो प्रयास कर रहे थे, उस पर अब अंतिम निर्णय शरद पवार के हाथों में होगा।
- Jan 30, 2026 18:43 IST
बेंगलुरु में कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन की मौत, आत्महत्या की आशंका
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2026/01/IT-Raid-gun-shot-businessman-2026-01-64088b9c704da8f53c8a724edafe532a-625957.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक और दिग्गज कारोबारी सीजे रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन उनका ग्रुप हाल ही में आईटी विभाग की जांच के घेरे में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आयकर विभाग पिछले कुछ समय से सीजे रॉय के व्यापारिक लेन-देन पर नजर रख रहा था. सूत्रों के मुताबिक, पिछले छापों के बाद आज फिर से नई रेड शुरू हुई थी, जिससे रॉय काफी तनाव में थे.
- Jan 30, 2026 18:21 IST
सोना-चांदी हुआ सस्ता, गोल्ड में आई 15 हजार रुपये की गिरावट
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/02/ezgifcom-optimize-11766992531_1767340097-358045.gif)
गोल्ड और सिल्वर मार्केट में आज यानी 30 जनवरी को गिरावट है। प्रॉफिट बुकिंग के कारण MCX पर चांदी 67 हजार रुपए (17%) गिर गई। 1 किलो चांदी का भाव 3.32 लाख रुपए पर आ गया। हालांकि अभी इसमें थोड़ी रिकवरी है और ये 12% गिरकर 3.51 लाख पर है। MCX पर सोने में भी आज 15 हजार रुपए (9%) की गिरावट है। 10 ग्राम सोना 1.54 लाख रुपए पर आ गया था। सोना अब थोड़ा रिकवर हुआ है और ये 3% नीचे 1.64 लाख रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सोने और चांदी के ETF में आज 23% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
- Jan 30, 2026 16:00 IST
अमित शाह ने डिब्रूगढ़ में नए असम विधानसभा भवन की आधारशिला रखी
Amit Shah lays foundation stone of New Assam Assembly in Dibrugarh, inaugurates projects worth Rs 825 crore
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/J4DcmEFsDr#Assam#AmitShah#Dibrugarhpic.twitter.com/86Uhi8hioMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिब्रूगढ़ में नए असम विधानसभा भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने राज्य में 825 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
- Jan 30, 2026 15:51 IST
इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/1200-675-25927740-thumbnail-16x9-indigo-2026-01-30-15-50-51.jpg)
कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 1232 को शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान सुबह करीब 6:40 बजे एयरपोर्ट पर उतरा, जिसके बाद तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे। लैंडिंग के तुरंत बाद CISF, एयरपोर्ट पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच शुरू की। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी भी तरह की चोट या नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां धमकी से जुड़े इनपुट की जांच कर रही हैं।
- Jan 30, 2026 15:45 IST
कोडीन कफ सिरप तस्करी केस में शुभम जायसवाल का पासपोर्ट रद्द
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/images-2026-01-30-15-44-41.jpeg)
उत्तर प्रदेश में नकली Codeine Cough Syrup तस्करी के चर्चित मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। STF की सिफारिश पर पासपोर्ट विभाग ने उसका पासपोर्ट निरस्त कर दिया है, जिससे उसके विदेश भागने की संभावनाओं पर रोक लग गई है। जांच एजेंसियों ने इस कदम को बड़ी सफलता माना है। इससे पहले शुभम जायसवाल के खिलाफ Blue Corner Notice भी जारी किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।
- Jan 30, 2026 14:51 IST
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दिए निर्देश, हर स्कूल में सैनेटरी पैड होने चाहिए
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/supreme-court-unnao-rape-case-2025-12-28-06-46-07-2026-01-30-14-50-51.webp)
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि हर स्कूल में सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अदालत ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता किसी भी हाल में छात्राओं की पढ़ाई में बाधा नहीं बननी चाहिए।
कोर्ट ने साफ किया कि यह कदम खासतौर पर सरकारी और ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही राज्यों से इस व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने और निगरानी तंत्र विकसित करने को कहा गया है। यह आदेश देशभर में लड़कियों की सेहत और शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
- Jan 30, 2026 13:02 IST
UPSSSC कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा 1 फरवरी को, एडमिट कार्ड जारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/images-2024-01-29t193437771_1709567062-2026-01-30-13-02-22.jpg)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।
यह मुख्य परीक्षा प्रदेश के नौ जिलों—आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद और वाराणसी में आयोजित होगी। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण भरना होगा।
इसके अलावा, आयोग के अधिकृत मोबाइल एप और पंजीकृत ई-मेल पर भेजे गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है और केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे जिन्होंने मुख्य परीक्षा का निर्धारित शुल्क जमा किया हो।
- Jan 30, 2026 12:54 IST
अजित पवार के विभागों पर NCP का दावा, CM फडणवीस से मिलने पहुंचे पार्टी के तीन दिग्गज नेता
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/ncp-3-leaders-meet-cm-fadnavis-2026-01-30-12-54-07.jpg)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में असामयिक निधन के बाद राज्य की राजनीति में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने साफ कर दिया है कि अजित पवार के पास रहे महत्वपूर्ण और हैवीवेट विभागों पर पार्टी अपना दावा नहीं छोड़ेगी।
इसी कड़ी में एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कैबिनेट में खाली हुए पदों और मंत्रालयों को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करना बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी नेतृत्व जल्द ही मुख्यमंत्री को एक औपचारिक पत्र सौंपने की तैयारी में है, जिसमें मांग की जाएगी कि वित्त, राज्य उत्पाद शुल्क और खेल विभाग जैसे अहम मंत्रालय एनसीपी के कोटे में ही बनाए रखे जाएं। पार्टी का तर्क है कि गठबंधन सरकार में शक्ति संतुलन बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।
बताया जा रहा है कि ‘वर्षा’ बंगले पर यह मंथन देर रात तक चला। बैठक में न केवल प्रशासनिक स्थिरता पर चर्चा हुई, बल्कि इसे एनसीपी के भविष्य के नेतृत्व और सरकार में भूमिका को लेकर एक अहम राजनीतिक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
- Jan 30, 2026 11:00 IST
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ
Sensex down 500 points, Nifty lost 0.6% in opening amid volatility due to gold, silver swings
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/0KyUo9v7Lo#Nifty#Sensex#Gold#Silverpic.twitter.com/POXJItQf1U30 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 616 अंक टूटकर 81,950 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 0.67% की गिरावट के साथ 25,248 पर कारोबार करता दिखा। बाजार पर दबाव सिर्फ बेंचमार्क इंडेक्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ऑटो, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी व्यापक बिकवाली देखने को मिली।
इस गिरावट की बड़ी वजह सोना और चांदी की कीमतों में आई तेज उथल-पुथल मानी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने हालिया उच्च स्तर करीब $5,625 से 9–12% गिरकर $5,100 तक फिसल गया था, हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली और भाव $5,539 तक लौट आए। इस तेज गिरावट से बाजार में करीब $3.4 ट्रिलियन की नॉशनल वैल्यू साफ हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, बीते एक साल में सोने की कीमतों में करीब 90% और चांदी में 270% की जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली ने इस गिरावट को जन्म दिया।
इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की 393 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली, अमेरिकी टैरिफ के चलते रुपये में कमजोरी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में ठहराव ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया। घरेलू मोर्चे पर आगामी केंद्रीय बजट को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों की सतर्कता और बढ़ा दी है।
- Jan 30, 2026 10:08 IST
विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिव
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/virat-kohli-account-2026-01-58c4208dc49bcea8677ecf513bf31041-2026-01-30-10-08-33.jpg)
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। 30 जनवरी की रात उनका वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक प्लेटफॉर्म से गायब हो गया था, जिसके बाद फैंस हैरान और चिंतित नजर आए। इंस्टाग्राम पर सर्च करने के बावजूद विराट का अकाउंट दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं।
कुछ फैंस ने कयास लगाए कि विराट कोहली ने शायद सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है और इसी वजह से उन्होंने अपना अकाउंट अस्थायी रूप से डिएक्टिवेट कर दिया है। इस अचानक घटनाक्रम ने फैंस की बेचैनी बढ़ा दी थी।
- Jan 30, 2026 10:01 IST
पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/pt-usha-husband-died-2026-01-30-10-00-28.jpg)
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, केरल के कोझिकोड स्थित उनके आवास पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
वी श्रीनिवासन केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी थे और पीटी उषा के खेल करियर से लेकर सार्वजनिक जीवन तक हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्हें उषा के जीवन का अहम सहारा और प्रेरणास्रोत माना जाता था।
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई। उनके निधन से खेल और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।
- Jan 30, 2026 09:45 IST
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को डिप्टी CM बनाने की मांग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/sunetra-to-become-maharashtra-deputy-cm-2026-01-30-09-44-34.jpg)
महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर हलचल तेज हो गई है। एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने अब उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने और संभवतः उपमुख्यमंत्री पद संभालने की मांग उठाई है।
गुरुवार को एनसीपी (अजित पवार गुट) के कई वरिष्ठ नेता पुणे स्थित सुनेत्रा पवार के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनसे महायुति सरकार में शामिल होकर पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल जैसे बड़े नेता मौजूद थे।
अजित पवार के करीबी और कैबिनेट मंत्री नरहरि झिरवाल ने भी सार्वजनिक रूप से इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावना है कि “सुनेत्रा वहिनी” को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुंबई में जल्द ही एनसीपी विधायक दल की बैठक होने की संभावना है, जिसमें नए नेता के चयन पर फैसला लिया जाएगा।
- Jan 30, 2026 09:39 IST
ट्रंप प्रशासन नई सरकारी वेबसाइट ‘TrumpRx’ लॉन्च करने की तैयारी में
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/trump-new-policy-trumprx-2026-01-30-09-39-09.jpg)
अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने एक नई सरकारी वेबसाइट ‘TrumpRx’ लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसने देश की दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स की चिंता बढ़ा दी है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य मरीजों को दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि आम अमेरिकियों का बढ़ता मेडिकल खर्च कम किया जा सके।
TrumpRx के जरिए मरीज बिना किसी बिचौलिए के दवा निर्माताओं से जुड़ सकेंगे। प्रशासन का दावा है कि इस पहल से न सिर्फ दवाओं की कीमतों में पारदर्शिता आएगी, बल्कि फार्मेसी चेन और बिचौलियों द्वारा वसूले जाने वाले अतिरिक्त खर्च से भी राहत मिलेगी। बीते कुछ महीनों में ट्रंप प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक दवा कंपनियों के साथ समझौते किए हैं, जिनकी दवाएं इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
हालांकि, इस योजना को लेकर राजनीतिक विवाद भी गहराता जा रहा है। डेमोक्रेट पार्टी के वरिष्ठ सांसदों—डिक डर्बिन, एलिजाबेथ वॉरेन और पीटर वेल्च—ने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के इंस्पेक्टर जनरल को पत्र लिखकर TrumpRx की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिन डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स की ओर मरीजों को भेजा जाएगा, वहां गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता से जुड़ी गंभीर चिंताएं सामने आ सकती हैं।
- Jan 30, 2026 09:31 IST
ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में चार की मौके पर मौत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/30/gwalior-road-accident-2026-01-30-09-30-11.jpeg)
ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महाराजपुरा इलाके में ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जिससे दृश्यता बेहद कम थी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को बचने का मौका नहीं मिल सका। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us