Anuj Sachdeva Attack: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम TV एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला, लाठी से पिटाई का Video इंस्टा पर खुद किया शेयर

टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर सोसाइटी में रहने वाले शख्स ने लाठी से हमला किया, खून से लथपथ हालत में एक्टर ने वीडियो शेयर कर पूरी घटना बताई। पढ़ें पूरी खबर...

anuj sachdeva

Anuj Sachdeva Attack: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर रविवार (14 दिसंबर) शाम कथित तौर पर जानलेवा हमला किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो खुद एक्टर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में एक शख्स उन्हें गालियां देता और डंडे से मारता नजर आ रहा है। अनुज का दावा है कि हमला सोसाइटी के ही एक व्यक्ति ने किया और इस दौरान उनके सिर से खून भी निकलने लगा।

इंस्टाग्राम पर हमले का वीडियो का वीडियो किया पोस्ट

अनुज सचदेवा ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति लाठी लेकर उन पर हमला कर रहा है और लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में अनुज खून कहते हैं कि इस आदमी ने उन्हें मारने की कोशिश की है। इसके बावजूद हमलावर गालियां देता रहता है।

anuj sachdeva
अनुज सचदेवा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया।

गाड़ी की गलत पार्किंग से बिगड़ा मामला

वीडियो के ऑडियो के मुताबिक विवाद की शुरुआत कुत्ते को लेकर हुई। वीडियो में हमलावर को यह कहते सुना जा सकता है कि वह कुत्ते से कटवाएगा। इस पर अनुज जवाब देते हैं कि उन्होंने किसी को कुत्ते से नहीं कटवाया है। बाद में अनुज ने साफ किया कि असल वजह सोसाइटी पार्किंग (Society Parking) से जुड़ी थी। उनका कहना है कि उन्होंने सोसाइटी ग्रुप में उस शख्स की गाड़ी गलत जगह पार्क होने की बात उठाई थी, जिसके बाद मामला बिगड़ गया।

anuj sachdeva
अनुज ने इंस्टा पोस्ट में इन बातों का जिक्र किया।

ये भी पढ़ें- Rent Agreement Rules 2025: मकान मालिकों की मनमानी अब और नहीं! रेंट एग्रीमेंट रुल-2025 से किराएदारों को बड़ी राहत, जानिए पूरा नियम

पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखी ये बातें

वीडियो के साथ अनुज सचदेवा ने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह यह सबूत इसलिए सार्वजनिक कर रहे हैं ताकि अगर वह शख्स उन्हें या उनकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाए, तो सच्चाई सामने रहे। अनुज के मुताबिक हमलावर ने पहले उनके कुत्ते पर हमला करने की कोशिश की और फिर उन्हें लाठी से मारा। उन्होंने यह भी लिखा कि वह उस व्यक्ति की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं ताकि संबंधित लोग उसके खिलाफ एक्शन ले सकें। कैप्शन के आखिर में उन्होंने लिखा कि उनके सिर से खून निकल रहा है।

anuj sachdeva (3)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के एक सीन में अनुज सचदेवा।

ये भी पढ़ें- Ozempic Price India: वजन कम करने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में आ गई वेट लॉस की दवा, जानें क्या है कीमत, कैसे करती है काम

टीवी और ओटीटी पर नजर आते रहे हैं अनुज

अनुज सचदेवा टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, स्वरागिनी और साथ निभाना साथिया जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है। हाल ही में वह ओटीटी वेब सीरीज छल कपट (Chhal Kapat) में नजर आए थे, जहां उन्होंने काम्या अहलावत के अपोजिट भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में रागिनी द्विवेदी, श्रिया पिलगांवकर और तुहिना दास भी अहम किरदारों में दिखी थीं।

anuj sachdeva (1)
अनुज सचदेवा ने रिश्ता क्या कहलाता है, स्वरागिनी और साथ निभाना साथिया जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है।

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission Date: क्या जनवरी से बढ़ने वाली है आपकी सैलरी? जानें 8वें वेतन आयोग से जुड़े अब तक के सभी जरूरी अपडेट

इन शोज में निभा चुके हैं अहम किरदार

अनुज ने अपने करियर में सबकी लाडली बेबो, किस देश में है मेरा दिल, साजन घर जाना है, सपना बाबुल का बिदाई, ससुराल गेंदा फूल, मन की आवाज प्रतिज्ञा, फिर सुबह होगी, वो तो है अलबेला और रियलिटी शो नच बलिए 9 जैसे कई चर्चित प्रोजेक्ट्स में काम किया है। हाल ही में वह टीवी शो ध्रुव तारा-समय सदी से परे में मान सिंह के किरदार में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- Awarapan-2 First Look: आवारापन-2 के सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक वायरल, 19 साल बाद लौट रहा इस कल्ट फिल्म का सिक्वल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article