/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/big-boss-2025-12-03-19-44-21.jpg)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। फिनाले में सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं और इसी बीच शो से एक बड़ा एविक्शन सामने आया है। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और इस सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को मिड वीक एविक्शन के तहत बाहर कर दिया गया है। वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे नीचे रहने के कारण उनका सफर खत्म हुआ और अब ट्रॉफी की लड़ाई पांच फाइनलिस्ट के बीच रह गई है।
फिनाले वीक में मिड वीक एविक्शन
पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान ने साफ कर दिया था कि एविक्शन प्रक्रिया अभी रुकी नहीं है और किसी भी वक्त घर से एक सदस्य बाहर हो सकता है। सोमवार (01 दिसंबर) को जारी प्रोमो ने इस अंदेशे को और मजबूत कर दिया, जिसमें सलमान खान के साथ टॉप 5 कंटेस्टेंट नजर आए, जबकि मालती चाहर प्रोमो से गायब थीं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, दर्शकों ने अनुमान लगाया कि खतरा मालती पर मंडरा रहा है और अब यह बात सच साबित हो चुकी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/big-boss-1-2025-12-03-19-47-15.jpg)
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर होते ही अशनुर कौर की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात, फैंस बोले लौट आओ क्वीन
वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद भी मालती की रफ्तार रही धीमी
मालती चाहर ने शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी और शुरुआत में उनकी मौजूदगी ने घर का माहौल बदला भी। लेकिन जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आया, गेम की रफ्तार और मुकाबला दोनों तेज होते गए। बाकी कंटेस्टेंट्स ने जहां खुद को वोटिंग में मजबूत बनाए रखा, वहीं मालती चाहर वोटों में पिछड़ती चली गईं। फिनाले से सिर्फ चार दिन पहले उनका आउट होना दर्शाता है कि आखिरी हफ्ते में छोटी-सी चूक भी भारी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- MP Hawala Loot: 2.96 करोड़ रुपए के हवाला लूट केस में एसडीओपी पूजा पांडे और रितेश वर्मा को नहीं मिली जमानत
टॉप 5 कंटेस्टेंट में अब कौन-कौन हैं शामिल
अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के डबल एविक्शन के बाद शो में छह सदस्य बचे थे। मालती चाहर के बाहर होने के बाद अब ट्रॉफी की जंग इन पांच दावेदारों तक सीमित हो गई है। अब सिर्फ गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। इन्हीं में से किसी एक सर अब बिग बॉस- 19 ताज सजेगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/big-boss-2-2025-12-03-19-49-57.jpg)
प्रोमो ने पहले ही संकेत दे दिया था
शो के मेकर्स द्वारा जारी किए गए फिनाले अनाउंसमेंट प्रोमो में मालती चाहर की गैरमौजूदगी ने प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर यही चर्चा शुरू कर दी थी कि कम वोटों के चलते मालती का सफर खत्म हो सकता है। अब आखिरकार यह अनुमान हकीकत में बदल गया।
फिनाले से पहले घर में नया माहौल
मालती चाहर के बाहर जाने से घर में मौजूद पांच फाइनलिस्ट पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। शो में इस समय रणनीति, टकराव और आखिरी दांव-पेंच अपने चरम पर हैं। कंटेस्टेंट हर कदम सोच-समझकर उठा रहे हैं क्योंकि अब हर गलती उन्हें फिनाले ट्रॉफी से दूर कर सकती है।
बता दें, बिग बॉस-19 का ग्रैंड फिनाले इस रविवार यानी 7 दिसंबर को होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें