Advertisment

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फिनाले से ठीक पहले बड़ा ट्विस्ट, ये पावरफुल कंटेस्टेंट हुई बाहर, ट्रॉफी की रेस में अब सिर्फ 5 लोग

फिनाले से पहले बिग बॉस 19 में मालती चाहर मिड वीक एविक्शन से बाहर हुईं। अब ट्रॉफी की लड़ाई गौरव, प्रणित, फरहाना, तान्या और अमल के बीच सिमट गई है।

author-image
Wasif Khan
big boss

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। फिनाले में सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं और इसी बीच शो से एक बड़ा एविक्शन सामने आया है। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और इस सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को मिड वीक एविक्शन के तहत बाहर कर दिया गया है। वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे नीचे रहने के कारण उनका सफर खत्म हुआ और अब ट्रॉफी की लड़ाई पांच फाइनलिस्ट के बीच रह गई है।

Advertisment

फिनाले वीक में मिड वीक एविक्शन

पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान ने साफ कर दिया था कि एविक्शन प्रक्रिया अभी रुकी नहीं है और किसी भी वक्त घर से एक सदस्य बाहर हो सकता है। सोमवार (01 दिसंबर) को जारी प्रोमो ने इस अंदेशे को और मजबूत कर दिया, जिसमें सलमान खान के साथ टॉप 5 कंटेस्टेंट नजर आए, जबकि मालती चाहर प्रोमो से गायब थीं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, दर्शकों ने अनुमान लगाया कि खतरा मालती पर मंडरा रहा है और अब यह बात सच साबित हो चुकी है।

big boss (1)
मालती चाहर ने शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी और उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर होते ही अशनुर कौर की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात, फैंस बोले लौट आओ क्वीन

Advertisment

वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद भी मालती की रफ्तार रही धीमी

मालती चाहर ने शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी और शुरुआत में उनकी मौजूदगी ने घर का माहौल बदला भी। लेकिन जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आया, गेम की रफ्तार और मुकाबला दोनों तेज होते गए। बाकी कंटेस्टेंट्स ने जहां खुद को वोटिंग में मजबूत बनाए रखा, वहीं मालती चाहर वोटों में पिछड़ती चली गईं। फिनाले से सिर्फ चार दिन पहले उनका आउट होना दर्शाता है कि आखिरी हफ्ते में छोटी-सी चूक भी भारी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- MP Hawala Loot: 2.96 करोड़ रुपए के हवाला लूट केस में एसडीओपी पूजा पांडे और रितेश वर्मा को नहीं मिली जमानत

टॉप 5 कंटेस्टेंट में अब कौन-कौन हैं शामिल

अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के डबल एविक्शन के बाद शो में छह सदस्य बचे थे। मालती चाहर के बाहर होने के बाद अब ट्रॉफी की जंग इन पांच दावेदारों तक सीमित हो गई है। अब सिर्फ गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। इन्हीं में से किसी एक सर अब बिग बॉस- 19 ताज सजेगा।

Advertisment
big boss (2)
अब शो में सिर्फ गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। इन्हीं में से विजेता तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Indywood Being Film: IFFI 2025 के AI Hackathon में इंडीवुड की फिल्म Being को बेस्ट विजुअल्स अवॉर्ड, 500 से अधिक फिल्मों की हुई थी एंट्री

प्रोमो ने पहले ही संकेत दे दिया था

शो के मेकर्स द्वारा जारी किए गए फिनाले अनाउंसमेंट प्रोमो में मालती चाहर की गैरमौजूदगी ने प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर यही चर्चा शुरू कर दी थी कि कम वोटों के चलते मालती का सफर खत्म हो सकता है। अब आखिरकार यह अनुमान हकीकत में बदल गया।

Advertisment

फिनाले से पहले घर में नया माहौल

मालती चाहर के बाहर जाने से घर में मौजूद पांच फाइनलिस्ट पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। शो में इस समय रणनीति, टकराव और आखिरी दांव-पेंच अपने चरम पर हैं। कंटेस्टेंट हर कदम सोच-समझकर उठा रहे हैं क्योंकि अब हर गलती उन्हें फिनाले ट्रॉफी से दूर कर सकती है।

बता दें, बिग बॉस-19 का ग्रैंड फिनाले इस रविवार यानी 7 दिसंबर को होगा।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में बढ़ने वाली है ठंड, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 2 दिन बाद और गिरेगा तापमान, शीतलहर का अलर्ट

Bigg Boss 19 contestants Bigg Boss 19 Malti Chahar malti chahar bigg boss bigg boss 19 elimination Bigg Boss 19 Controversy Malti Chahar Bigg Boss fight Malti Chahar news Bigg Boss 19 double eviction Malti Chahar Evicted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें