Advertisment

Indywood Being Film: IFFI 2025 के AI Hackathon में इंडीवुड की फिल्म Being को बेस्ट विजुअल्स अवॉर्ड, 500 से अधिक फिल्मों की हुई थी एंट्री

IFFI 2025 के एआई हैकाथॉन में इंडीवुड की फिल्म Being ने 500 से अधिक प्रविष्टियों को पीछे छोड़कर बेस्ट विजुअल्स अवॉर्ड जीता, फिल्म को वैश्विक सराहना मिली।

author-image
Wasif Khan
iffi being

Indywood Being Film: 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह IFFI 2025 के सिनेमा एआई हैकाथॉन में इंडीवुड की एआई-जनरेटेड (AI-Generated) फिल्म Being ने बेस्ट विजुअल्स फिल्म का खिताब जीतकर खास पहचान बनाई। दुनिया भर से आई 500 से अधिक फिल्मों को पीछे छोड़कर मिला यह सम्मान इंडीवुड के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है और एआई-चालित सिनेमा में उसकी औपचारिक एंट्री को और मजबूत करता है। यह आयोजन नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी NFDC और IFFI द्वारा मिलकर आयोजित किया गया था, जिसने पहली बार एआई को फिल्म निर्माण के केंद्र में रखकर एक नई संभावनाओं वाली प्रतियोगिता पेश की।

Advertisment

500 से अधिक फिल्मों की एंट्री

इस एआई हैकाथॉन में 18 देशों के 500 से अधिक क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। 48 घंटे चलने वाली इस चुनौती में शीर्ष 10 टीमों को कार्यक्रम स्थल पर ही दिए गए एक रहस्यमयी विषय पर दो मिनट की फिल्म बनानी थी। भारत की फिल्म पहली बार किसी किसी एआई फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी।

फिल्म की कहानी में उत्तरी केरल की धुंध से ढकी वादियां

फिल्म Being उत्तरी केरल की धुंधली वादियों में आधारित एक ऐसे चाइल्डहुड अनुभव को दर्शाती है, जिसने किसी जीवन को गहराई से बदल दिया। कहानी का पात्र बचपन में आकाशवाणी (Oracle) से डरता है, एक ऐसा रहस्यमयी रूप जो दादी की चेतावनियों, लोककथाओं और मंदिरों में बजते नगाड़ों की गूंज से मिलकर बना था।

उसके सपनों में यह Oracle लाल रंग में दिखाई देता, जो बरगद की जड़ों के बीच से फुसफुसाहट की तरह गुजरता था। यह कथा उस यात्रा को दिखाती है, जिसमें वर्षों बाद वही बच्चा अपने डर की आकृति को एक नए अर्थ में समझता है, जहां डर सुरक्षा के रूप में महसूस होता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Liquor Smuggling Exposed: पुलिस ने पकड़ी 1.50 करोड़ की अवैध शराब, भोपाल से गुजरात भेजी जा रहीं थी रायल चैलेंज की 1200 पेटी

फिल्म के निर्देशक, क्रिएटर्स और सहयोगी टीम को सराहना

रीलिज से पहले Being को 25 नवंबर को वेव्स, फिल्म बाजार में प्रदर्शित किया गया, जहां इसकी अनोखी दृश्य शैली और स्मृतियों की रचनात्मक प्रस्तुति की काफी प्रशंसा हुई। फिल्म की अवधारणा कहानीकार सुमेशलाल ने डेवेलप की, जिसे अल्बी नटराज ने विजुअल रूप दिया।

इंडीवुड के संस्थापक निदेशक सोहन रॉय ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व का पल है। उनके अनुसार Being साबित करती है कि तकनीक और भावनाएं साथ मिलकर एक गहरी कलात्मक अभिव्यक्ति तैयार कर सकती हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश के कई शहरों में पारा दस डिग्री से नीचे, दो दिन बाद सर्दी और तेज होगी, जानें मौसम का हाल

सिनेमा एआई हैकाथॉन में पांच कैटेगरी के अवॉर्ड घोषित

IFFI के एआई हैकाथॉन में पाँच प्रमुख पुरस्कारों की घोषणा की गई। बेस्ट एआई फिल्म का अवॉर्ड टीम कल्पंक की हिंदी फिल्म My Red Crayon को मिला, जिसका निर्देशन आयुष राज ने किया। एआई के सबसे इनोवेटिव उपयोग का अवॉर्ड टीम Atomyst की फिल्म Remore को मिला। बेस्ट स्टोरीटेलिंग का पुरस्कार Lost And Found को दिया गया, जिसे समरेश श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया। बेस्ट विजुअल्स का पुरस्कार Being को मिला। जबकि बेस्ट साउंड या म्यूजिक डिजाइन का अवॉर्ड Rajesh Bhosale की फिल्म Monsoon Echo को दिया गया।

ये भी पढ़ें- MP IAS Santosh Verma Controversy: IAS संतोष वर्मा को शो-कॉज नोटिस जारी, 7 दिन में देना होगा जवाब वरना होगी एकतरफा कार्रवाई

Advertisment

क्या है इंडीवुड

इंडीवुड भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम करने वाला एक फिल्म इकोसिस्टम है, जिसकी स्थापना फिल्ममेकर और उद्यमी सोहन रॉय ने की। यह बड़े स्तर की फिल्म निर्माण परियोजनाओं, अंतरराष्ट्रीय को-प्रोडक्शन, एआई और नई फिल्म तकनीकों, इंडस्ट्री एक्सपो, टैलेंट डेवलपमेंट और स्वतंत्र फिल्मों को वैश्विक मंच देने जैसे क्षेत्रों में काम करता है।

Indywood Film Carnival Logo
Indywood Film Carnival Logo

ये भी पढ़ें- MP Police: पुलिस अधिकारी जनता से हमेशा विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करें, प्रशिक्षु IPS अफसरों से बोले DGP मकवाना

Entertainment News Indywood Being Film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें