/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/ashnoor-bigg-boss-2025-11-30-15-37-36.jpg)
Bigg Boss 19 Update: सलमान खान द्वारा घोषित वीकेंड वॉर (Weekend War) के फैसले ने बिग बॉस 19 के दर्शकों को चौंका दिया। फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले अशनुर कौर को घर से बाहर कर दिया गया। घर से निकलते ही उन्होंने जो पोस्ट शेयर की, उसने माहौल बदल दिया। अशनुर ने साफ कर दिया कि गिरकर भी वह रुकने वाली नहीं हैं।
|| Dig vi pai taan ki hoya,
— Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur03) November 29, 2025
manzil taan rukdi nahi…
Log ki kahinde,
oh meri kahaani nahi ||
घर पहुंचते ही मिला सुकून
एविक्शन के तुरंत बाद अशनुर अपने घर पहुंचीं। जैसे ही दरवाजा खुला, उनका पहला कदम उनकी प्यारी पेट डॉग की ओर गया। उन्होंने उसके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि इस मुलाकात ने उन्हें असली सुकून दिया। कई दिनों की टेंशन और लड़ाइयों के बाद यह पल उनके लिए राहत जैसा था।
तनाव भरे सप्ताह के बाद दिल छू लेने वाली शायरी
अशनुर ने अपने एक्स हैंडल पर एक शायरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, डिग वी पई ता की होया, मंजिल ता रुकदी नहीं। लोकी की कहंदे ने, ओ मेरी कहानी नहीं।
इसका भाव साफ था कि बाहर होना उनकी हार नहीं है। उन्होंने इशारा दिया कि लोग क्या कहते हैं, इससे उनकी पहचान तय नहीं होती और उनकी यात्रा अभी बाकी है।
ये खबर भी पढ़ें - Tata Sierra Vs Maruti Victoris: फीचर्स, इंजन, कीमत और साइज़ में कौन बेहतर? पढ़ें पूरा कंपैरिजन
तान्या मित्तल पर हाथ उठाने पर बाहर हुईं
अशनुर का बिग बॉस 19 से बाहर जाना तान्या मित्तल पर हाथ उठाने की घटना के बाद हुआ। जैसे ही सलमान खान ने यह घोषणा की, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई फैंस मान रहे हैं कि फिनाले से ठीक पहले यह फैसला बहुत सख्त था। वे लगातार लिख रहे हैं कि अशनुर का सफर और लंबा होना चाहिए था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/ashnoor-bigg-boss-1-2025-11-30-15-44-08.jpg)
ये भी पढ़ें- महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!
फैंस की उम्मीदें अब अभिषेक बजाज से मुलाकात पर टिकीं
अशनुर को लेकर एक और चर्चा तेज चल रही है, उनकी अभिषेक बजाज से मुलाकात। दोनों की दोस्ती शो में खूब पसंद की गई। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि घर से आने के बाद वह अपने इस खास दोस्त से कैसे मिलती हैं। फैंस इस पल का इंतजार कर रहे हैं।
Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone से लेकर Samsung तक फ्लैगशिप मॉडल्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करें
/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/flipkart-black-friday-sale-2025-best-smartphone-deals-iphone-samsung-discounts-hindi-news-zxc-2025-11-28-14-24-07.jpg)
Flipkart Black Friday Sale 2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का आज आखिरी दिन है। 23 नवंबर से शुरू हुई इस सेल में iPhone 15, Samsung Galaxy S24, Google Pixel 10, Vivo V60 और Oppo Find X9 जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें