/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/avatar-3-3-2025-12-18-19-27-45.jpg)
Avatar 3 Release: हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की बहुचर्चित फिल्म सीरीज अवतार एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। ‘अवतार’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के बाद अब दर्शकों को तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का नाम ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) रखा गया है, जिसे लेकर भारत समेत दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। बॉक्स ऑफिस पर अवतार फ्रेंचाइजी की सफलता को देखते हुए यह फिल्म भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।
भारत में अवतार 3 की रिलीज डेट
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में शुक्रवार (19 दिसंबर) को रिलीज होगी। यह फिल्म दुनिया भर में एक साथ सिनेमाघरों में उतरेगी। जेम्स कैमरून की पिछली दोनों अवतार फिल्मों की तरह इस बार भी साल के अंत में रिलीज की रणनीति अपनाई गई है। भारत में यह फिल्म IMAX, 3D और अन्य प्रीमियम फॉर्मैट्स में रिलीज हो रही है।
पेंडोरा की दुनिया में एक नया अध्याय
अवतार 3 की कहानी को फिलहाल मेकर्स ने पूरी तरह गुप्त रखा है, लेकिन संकेत मिल चुके हैं कि इस बार पेंडोरा की दुनिया को बिल्कुल नए नजरिए से दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में एक नए ना’वी (Na’vi) कबीले की एंट्री होगी, जो आग से जुड़ा होगा। यह कबीला ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में दिखाए गए समुद्री मेटकायना कबीले से पूरी तरह अलग होगा। जेम्स कैमरून पहले ही कह चुके हैं कि इस फिल्म में कहानी भावनात्मक रूप से ज्यादा गहरी और थोड़ी गंभीर होगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/avatar-3-1-2025-12-18-19-22-10.jpg)
जेक सली और नेयतिरी को मिलेगी चुनौती
कहानी का केंद्र एक बार फिर जेक सली और नेयतिरी होंगे। इस बार दोनों को इंसानों और ना’वी समाज से जुड़ी नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। फिल्म में नुकसान, दुख और उनके बाद की परिस्थितियों को अहम तरीके से दिखाया जाएगा। कैमरून का कहना है कि इस बार हीरो और विलेन की पारंपरिक सोच को चुनौती दी जाएगी और पेंडोरा की दुनिया को ज्यादा जटिल और यथार्थवादी रूप में पेश किया जाएगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/avatar-3-2-2025-12-18-19-23-02.jpg)
पुरानी स्टार कास्ट की वापसी
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में पिछली फिल्मों के लगभग सभी प्रमुख कलाकार नजर आएंगे। सैम वर्थिंगटन एक बार फिर जेक सली के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि जोई सल्डाना नेयतिरी की भूमिका निभाएंगी। सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट भी फिल्म का हिस्सा होंगी। इसके अलावा क्लिफ कर्टिस, ब्रिटेन डाल्टन, जैमी फ्लैटर्स, ट्रिनिटी ब्लिस और बेली बास जैसे कलाकार भी अपनी भूमिकाओं में लौटेंगे। इन किरदारों की कहानी को इस बार और ज्यादा विस्तार से दिखाया जाएगा।
भारी भरकम बजट में बनी है फिल्म
डिज्नी ने अभी तक ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का आधिकारिक बजट घोषणा नहीं हुई है। हालांकि इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अवतार 2 और आने वाले सीक्वल्स के साथ मिलकर बड़े स्तर पर शूट की गई है। अनुमान है कि हर फिल्म का प्रोडक्शन बजट करीब 250 से 300 मिलियन डॉलर के बीच हो सकता है, जिसमें मार्केटिंग का खर्च शामिल नहीं है। एडवांस मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी, भव्य विजुअल इफेक्ट्स (Visual Effects) और पानी के अंदर फिल्माए गए सीन इस फिल्म को दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करते हैं।
भारत और दुनिया में कमाई का अनुमान
अवतार फ्रेंचाइजी की भारत में मजबूत फैन फॉलोइंग रही है। साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ ने भारत में करीब 101 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया था। वहीं 2022 में आई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में लगभग 400 करोड़ रुपये की कमाई की। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में 300 से 400 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। वैश्विक स्तर पर फिल्म की कमाई 2 अरब डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हालांकि अवतार 3 की रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। इन दिनों डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को फिल्म ‘धुरंधर’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- Thamma OTT Release: ओटीटी पर शुरू हुआ हॉरर-कॉमेडी का मज़ा, जानिए कब और कहां देखें ‘थामा’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें