/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/new-poster-1-41-2025-12-16-15-43-21.png)
Thamma OTT Release: हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन लोगों को हमेशा से पसंद आता रहा है और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने यही जादू सिनेमाघरों में दिखाया था। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। थिएटर के बाद दर्शकों को इंतजार था ओटीटी का, लेकिन अब वो भी ख़त्म होने वाला है। क्योंकि ‘थामा’ ओटीटी पर आज रिलीज हो चुकी है।
फैंस काफी समय से इस फिल्म की डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे थे। सिनेमाघरों में रिलीज के करीब दो महीने बाद अब यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म घर बैठे देखने के लिए उपलब्ध है।
कब और कहां देखें ‘थामा’
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/thamma-2025-12-16-15-34-02.webp)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ 16 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। दर्शक इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में देख सकते हैं। रिलीज होते ही फिल्म प्राइम वीडियो पर ट्रेंड करने लगी है। कई फैंस ने रात से ही इसे देखना शुरू कर दिया है। ऐसे में यह वीकेंड फिल्म लवर्स के लिए खास रहने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर रहा शानदार प्रदर्शन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/thamma-ott-release-2025-12-16-15-34-28.jpg)
‘थामा’ ने सिनेमाघरों में भी लंबा वक्त बिताया और जबरदस्त कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में करीब 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 211.81 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यही वजह है कि इसे इस साल की हिट फिल्मों में गिना जा रहा है।
दमदार स्टारकास्ट और हॉरर यूनिवर्स
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/thamma-ott-release-2025-12-16-15-34-56.webp)
थामा’, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें इससे पहले ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में आ चुकी हैं। आगे भी इस यूनिवर्स की कई फिल्में दर्शकों को डराने और हंसाने वाली हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें