/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/drishyam-3-2025-12-28-16-23-06.jpg)
Drishyam 3 Update: बॉलीवुड में इन दिनों अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ उनकी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, तो दूसरी तरफ फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 छोड़ दी है। अब इस मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुलकर बात की है और इसके पीछे की वजह को साफ शब्दों में सामने रखा है।
प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा
फिल्म दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने को लेकर कई चौंकाने वाली बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय ने फिल्म को 4 दिसंबर को छोड़ा, यानी धुरंधर की रिलीज से ठीक एक दिन पहले। उनके मुताबिक, ट्रायल्स के दौरान ही अक्षय को अंदाजा हो गया था कि धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके बावजूद उन्होंने दृश्यम 3 पैसे की वजह से नहीं छोड़ी, क्योंकि उनकी फीस पहले ही तय हो चुकी थी और प्रोडक्शन हाउस ने उसे स्वीकार भी कर लिया था।
स्क्रिप्ट से थे बेहद प्रभावित
कुमार मंगत पाठक के अनुसार, अक्षय खन्ना को दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी। स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक पाठक को गले लगाया और यहां तक कहा कि यह फिल्म आसानी से 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म साइन होने के बाद उनका कॉस्ट्यूम भी फाइनल किया गया और उसकी पेमेंट भी की गई थी। शूटिंग 16 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन उससे करीब 12 दिन पहले ही अक्षय का मैसेज आया कि वह फिल्म नहीं करेंगे।
कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया
प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि अक्षय के मैसेज के बाद उन्होंने कई बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुमार मंगत पाठक का कहना है कि अक्षय का अचानक गायब हो जाना उनकी पुरानी आदत रही है, लेकिन इस तरह से प्रोजेक्ट छोड़ना बेहद अनप्रोफेशनल है। उन्होंने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे को करीब 15 साल से जानते हैं और इस तरह बिना बातचीत किए फिल्म छोड़ देना सही नहीं है।
ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO: इन-कार थिएटर मोड, 540° कैमरा व्यू..... हाई-टेक फीचर्स की भरमार है XUV का फेसलिफ्ट वर्जन
विग को लेकर आई खबरों पर सफाई
अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की एक वजह विग को भी बताया जा रहा था, जिसे प्रोड्यूसर ने पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दृश्यम 3 की कहानी, दृश्यम 2 के खत्म होने की उसी रात से शुरू होती है और चार घंटे में बाल बढ़ना संभव नहीं है। डायरेक्टर ने क्रिएटिव लिबर्टी लेकर इसे सॉल्व करने की बात भी कही थी, लेकिन इस पर कोई चर्चा तक नहीं हो सकी।
कुमार मंगत पाठक ने यह भी कहा कि डील पूरी तरह साइन और सील हो चुकी थी और इसके बावजूद फिल्म छोड़ना नैतिक नहीं है। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर लीगल एक्शन (Legal Action) की संभावना से भी इनकार नहीं किया।
700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी धुरंधर
इस पूरे विवाद के बीच अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच चुकी है। फिल्म ने हाल ही में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार रिकॉर्ड बना रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें