/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/gold-silver-price-today-26-january-2026-india-rate-update-sona-chandi-aaj-ke-taja-bhav-price-hindi-news-zxc-2026-01-26-11-49-02.jpg)
Gold Silver Rate Today 26 January 2026: गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है। देशभर में गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) के दाम बढ़ने से निवेशकों के साथ-साथ आभूषण खरीदने वालों की भी जेब पर असर पड़ा है।
भारत में आज का सोने का भाव
26 जनवरी 2026 को भारत में 24 कैरेट (24K) सोने का भाव 16,271 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (22K) सोना 14,915 रुपये प्रति ग्राम और
18 कैरेट (18K) सोना 12,203 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। बीते दिन की तुलना में 24 कैरेट सोने में 245 रुपये, 22 कैरेट में 225 रुपये और 18 कैरेट सोने में 184 रुपये प्रति ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई। gold rate today
वजन के हिसाब से सोने की कीमतों में बदलाव
अगर वजन के आधार पर बात करें तो आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,62,710 रुपये रही, जो कल 1,60,260 रुपये थी। इसी तरह 100 ग्राम 24 कैरेट सोना 16,27,100 रुपये पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोने का 10 ग्राम भाव आज 1,49,150 रुपये और 100 ग्राम का भाव 14,91,500 रुपये दर्ज किया गया।
18 कैरेट सोने में भी तेजी
18 कैरेट सोने की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आज 10 ग्राम 18 कैरेट सोना 1,22,030 रुपये और 100 ग्राम 12,20,300 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
प्रमुख शहरों में सोने के दाम
देश के बड़े शहरों में भी सोने के भाव लगभग समान रहे। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 16,391 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया, जो देश में सबसे ज्यादा रहा। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोना 16,271 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। दिल्ली में इसका भाव 16,286 रुपये रहा, जबकि वडोदरा और अहमदाबाद में 16,276 रुपये प्रति ग्राम पर सोना बिकता नजर आया।
चांदी की कीमतों में भी उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी (Silver) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। आज भारत में चांदी का भाव 340 रुपये प्रति ग्राम और 3,40,000 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। बीते दिन की तुलना में चांदी 5 रुपये प्रति ग्राम और 5,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।
चांदी के वजन अनुसार ताजा रेट
आज 10 ग्राम चांदी की कीमत 3,400 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 34,000 रुपये और 1 किलोग्राम चांदी 3,40,000 रुपये पर पहुंच गई। चेन्नई, हैदराबाद और केरल जैसे राज्यों में चांदी के दाम अन्य शहरों के मुकाबले अधिक रहे, जहां 1 किलो चांदी 3,75,000 रुपये तक दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें - National Tourism Day: देश के टॉप-10 टूरिस्ट विलेज, जहां मेहमान नहीं, परिवार की तरह रखे जाते हैं पर्यटक
इंदौर में सोने का आज का भाव
मध्यप्रदेश के इंदौर में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। यहां 24 कैरेट सोना 16,276 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 14,920 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 12,208 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। इंदौर में भी 24 कैरेट सोने में 245 रुपये प्रति ग्राम की तेजी दर्ज की गई।
भोपाल में सोने की स्थिति
राजधानी भोपाल में भी इंदौर जैसे ही भाव देखने को मिले। यहां 24 कैरेट सोना 16,276 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 14,920 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 12,208 रुपये प्रति ग्राम रहा। वजन के हिसाब से 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,62,760 रुपये पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू
सर्राफा बाजार में मौजूदा हालात
सर्राफा बाजार से जुड़े जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में मजबूती, डॉलर में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की बढ़ती मांग के कारण सोने-चांदी की कीमतों में यह तेजी देखने को मिल रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार में सीमित कारोबार के बावजूद दामों में उछाल दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us