भोपाल। Chinese Fraud. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ठगों ने धोखाधड़ी का एक नया तरीका ईजाद किया है। लोगों के साथ-साथ पुलिस भी ठगी (Chinese Fraud) के इस नए तरीके से हैरान है। पुलिस ने इस पूरे मामले (Chinese Fraud) में दो आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले (Chinese Fraud) का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि- भोपाल के कटारा हिल्स में रहने वाले संजय कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक नवंबर में एक लड़की ने टेलीग्राम पर संजय को पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज किया। इसके बाद उसी लड़की ने टेलीग्राम पर उन्हें इस काम के लिए बताया।
संबंधित खबर:Bhopal: कल भोपाल के कई इलाकों में 6 घंटे गुल रहेगी बिजली, इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती
चाइनीज ग्रुप के संपर्क में थे आरोपी
साइबर क्राइम भोपाल की टीम ने इंदौर से गिरफ्तार हुए इन आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि साइबर ठगी करने वाले ये आरोपी चाइनीज माड्यूल (Chinese Fraud) से लोगों अकाउंट उपलब्ध कराते थे। ये आरोपी कई चाइनीज ग्रुपों में जुड़े हुए थे।
अकाउंट बेचने के लिए करते थे चैट
दोनों ही आरोपी चायनीज भाषा में ट्रांसलेट कर अकाउंट बेचने के लिए चैट किया करते थे। आरोपियों ने कई फर्जी इंटरप्राइजेज (Chinese Fraud) के नाम पर करंट बैंक अकाउंट भी तैयार किए थे। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी चीनी (Chinese Fraud) लोगों की डेवलप की गई प्राइवेट एप्लीकेशन के माध्यम से खाते का फुल एक्सेस देता है।
ये भी पढ़ें:
CG News: जल जीवन मिशन में के काम आई तेजी, 75% से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा पेयजल
CG News: महादेव सट्टा ऐप का संस्थापक रवि उप्पल लाया जाएगा भारत, दुबई की अदालत को भेजा जाएगा पत्र
CG News: IED की चपेट में घायल बच्ची को अपने साथ ले गए नक्सली, कैंप में करा रहे इलाज