/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/mp-ias-santosh-verma-controversy-2025-11-25-17-41-07.jpg)
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाजजन ने एमपी नगर पुलिस थाना में विरोध किया। फोटो— मोहम्मद ओसाफ
MP IAS Santosh Verma controversy Update: मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा अपने विवादित बयान से एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण समाज की बेटी को दान करने वाले बयान के बाद से सभी समाजों में आक्रोश है। भोपाल समेत देशभर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के उनके बयान की घोर निंदा की है। मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को अलग-अलग जगह विरोध और मांग पत्र सौंपे गए। एमपी नगर थाना में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ज्ञापन सौंपकर तत्काल एफआईआर और सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिला मोर्चा सावित्री तिवारी ने आराध्य परशुरामजी का शस्त्र दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर आईएएस संतोष वर्मा का सिर धड़ से अलग करने की चेतावनी दी। वहीं राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने वीडियो जारी कर मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए के इनाम का ऐलान किया है।
इसमें जांच क्या करना, FIR की जाना चाहिए
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा- आईएएस संतोष वर्मा ने हमारी बहन-बेटियों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया है। मंच से खुले आम कह रहा है, कोई लाग-लपेट तो है नहीं, अगर वो कहते है कि तोड़-मरोड़कर तो जिसने भी किया, वो भी दोषी है। हम आज एमपी नगर थाना में उनके खिलाफ एफआईआर की मांग लेकर आए हैं। पुलिस अधिकारी कह रहे है कि जांच की जाएगी, अब हमारी मांग है कि इसमें जांच क्या करना है, एफआईआर कीजिए।
IAS पर 376, नकली दस्तावेज, हस्ताक्षर के आरोप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/mp-ias-santosh-verma-controversy-2025-11-25-17-41-28.jpg)
प्रदेश अध्यक्ष मिश्र ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों के बारे में बोला जा रहा है, ये मानकर चलो, हमारी डीएनए पर बात की जा रही है। ये अधिकारी होकर किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आईएएस संतोष वर्मा चरित्र चित्रण का वर्णन चार से छह साल पहले हो चुका है, इंदौर में इन पर 376 के आरोपों प एफआईआर हो चुकी है। ये नकली दस्तावेज और नकली हस्ताक्षर करने के आरोपी है। कार्रवाई नहीं की तो पूरे भारतभर में आगे घोर आंदोलन होगा। तांडव मचेगा।
सात जनमों तक हमारी बेटियों की छाया नहीं छू पाओगे
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री तिवारी ने कहा- अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बेटियों के लिए असभ्य शब्दों का प्रयोग किया। चाहे किसी भी धर्म की बेटी हो, हम सबके लिए पूजनीय है। संतोष वर्मा को शर्म आना चाहिए, सात जनम भी कठोर तपस्या करोगे तब भी ब्राह्मण की बेटियों की छाया भी नहीं छू पाओगे। नारी शक्ति की मांग है कि संतोष वर्मा को सस्पेंड नहीं, गिरफ्तार नहीं किया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगी। फिर भी कार्रवाई नहीं किया तो नारी शक्ति सर धड़ से अलग करने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें: Bhopal Housing Scheme: मकान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बीडीए दे रहा सुनहरा मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
ऐसा व्यक्ति के पद पर रहने से जातिय संघर्ष होगा
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के विवेक त्रिपाठी ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा गधा है। जिस प्रकार अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल प्रशासनिक पद से हटाना चाहिए। इसने धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए, इसी चप्पल से एक महिला से उसकी पिटाई भी की है। एफआईआर भी दर्ज की गई है। ​पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसा व्यक्ति पद पर रहा तो पूरे मध्यप्रदेश में जातिय संघर्ष पर उतार आएंगे।
आईएएस संतोष वर्मा का मुंह काला करने पर इनाम
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/bhagwati-prasad-shukla-2025-11-25-18-26-14.jpg)
राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने वीडियो जारी कर आईएएस संतोष वर्मा का मुंह काला करने वाले को 51000 रुपए के इनाम का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज को तोड़ने का काम करते है। जिस तरह से ब्राह्रमण समाज, बहन, बेटियों को टारगेट कर बयान दिया है। यह घोर निंदनीय है। किसी भी समाज की बहन-बेटियां सर्व समाज के लिए सम्मान का विषय है। यह अपनी महत्वकांक्षा पूरी करने के लिए बहन—बेटियों, ब्राह्मण को टारगेट कर रहा है। राष्ट्रीय सनातन सेना मुख्यमंत्री से मांग करती है कि जल्द कार्रवाई करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संतोष वर्मा को आतंकवादी भी कहा है। उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।
MP IAS Santosh Verma Controversy: डिप्टी CM और कार्मिक सचिव को सौंपा ज्ञापन, 3 दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग; संतोष वर्मा ने आज ही मांगी थी माफी
/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/ajjaks-controversy-2025-11-25-12-36-34.jpg)
IAS Santosh Verma Controversy: सवर्ण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ प्रदेश में कड़ा विरोध किया गया। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद सचिव (कार्मिक) एम सेल्वेनद्रन को भी ज्ञापन दिया गया और आईएएस आचरण नियमों के तहत संतोष वर्मा के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें