Advertisment

Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन में 20 फीट गहरे तालाब में समाई सरपंच की कार, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

उज्जैन जिले के गांव कचनारिया के सरपंच ऋतुराज सिंह झाला अपनी स्कॉर्पियो में घर से निकले ही थे कि वाहन अनियंत्रित होकर नजदीकी तालाब में जा गिरा। गाड़ी लगभग 20 फीट गहराई में डूब गई और शाम से देर रात तक चले रेस्क्यू में भी उनकी जान नहीं बच सकी।

author-image
Wasif Khan
ujjain

Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन जिले के नरवर क्षेत्र में सोमवार (24 नवंबर) शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव कचनारिया के सरपंच ऋतुराज सिंह झाला अपनी स्कॉर्पियो में घर से निकले ही थे कि वाहन अनियंत्रित होकर नजदीकी तालाब में जा गिरा। गाड़ी लगभग 20 फीट गहराई में डूब गई और शाम से देर रात तक चले रेस्क्यू में भी उनकी जान नहीं बच सकी।

Advertisment

अनियंत्रित वाहन सीधे तालाब में उतरा

घटना नरवर से लगभग तीन किलोमीटर दूर कचनारिया गांव की है। शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच सरपंच ऋतुराज सिंह झाला अपनी काली स्कॉर्पियो से खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और घर के पास स्थित तालाब में सीधी जा गिरी। आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जुटे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही समय में नरवर पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू हुआ।

ujjain
NDRF टीम अंधेरा होने से पहले तालाब में उतरी और खोजबीन शुरू की। कार लगभग 20 फीट नीचे कीचड़ में फंसी मिली।
Advertisment

20 फीट नीचे मिली कार

NDRF टीम अंधेरा होने से पहले तालाब में उतरी और खोजबीन शुरू की। कार लगभग 20 फीट नीचे कीचड़ में फंसी मिली। अधिकारियों के अनुसार गहराई, घने कीचड़ और पानी में कम दृश्यता ने रेस्क्यू को बेहद जटिल बना दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वाहन के अंदर ही सरपंच का शव दिखाई दिया था, लेकिन तुरंत बाहर निकालना संभव नहीं था। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद रात लगभग 11 बजे क्रेन की मदद से कार बाहर निकाली गई। वाहन के अंदर ही ऋतुराज सिंह का शव मिला।

ये भी पढ़ें: MP BLO Death: SIR ड्यूटी में BLO की मौतों का जिम्मेदार कौन! चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 15 लाख मुआवजा और सरकारी इलाज की मांग

Advertisment

तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे ऋतुराज

सरपंच के छोटे भाई रघुराज सिंह झाला ने बताया कि तीनों भाइयों में ऋतुराज सबसे बड़े थे और परिवार की लगभग 175 बीघा जमीन में से 55 बीघा उनके हिस्से में है। भाई के अनुसार वे शाम को खेत जाने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि ऋतुराज सिंह ने गांव के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। निजी जमीन पर शोक सभा के लिए टिन शेड बनाया, ग्रामीणों को श्मशान की जगह दी, स्कूल तक जाने के लिए रास्ता दिया और आंगनबाड़ी व स्कूल के लिए भी जमीन उपलब्ध कराई।

ये भी पढ़ें: मंडीदीप में मासूम से हैवानियत पर भड़का आक्रोश: भोपाल तक 14 KM लंबा जाम, भीड़ को हटाने पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

थाना प्रभारी ने बताया कैसे हुआ हादसा

नरवर थाना प्रभारी बल्लू सिंह मंडलोई ने कहा कि कचनारिया गांव में कार अनियंत्रित होकर सीधा तालाब में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस और SDERF टीम ने क्रेन बुलाकर वाहन बाहर निकलवाया। शव को रात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मंगलवार सुबह परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वाहन तालाब में डूबते हुए नजर आ रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Train Timetable Update: झांसी स्टेशन पर आज से ट्रैक सुधार का काम शुरू, कई ट्रेनें रद्द और कई का बदला रूट

MP news ujjain news ujjain accidnet news Ujjain Sarpanch Car Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें