/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/ratlam-teacher-murder-case-update-2025-11-26-09-44-43.jpg)
Ratlam Teacher Murder Case Update:रतलाम में रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। झाबुआ बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए आरोपी सागर मीणा को पुलिस जब वापस ला रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली मारकर काबू किया। इस दौरान डीडी नगर TI अनुराग यादव भी घायल हो गए। घटना देर रात करीब साढ़े बारह बजे की है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/ratlam-teacher-murder-case-update-1-2025-11-26-09-46-49.jpg)
आधी रात में मची अफरा-तफरी
पुलिस टीम आरोपी सागर मीणा को लेकर रावटी और रानी सिंह के बीच पहुंची थी। इसी दौरान उसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। जैसे ही गाड़ी रोकी गई, वह बाहर उतरा और अचानक डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव को धक्का देकर उनकी पिस्टल छीनने लगा। यादव ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने पिस्टल तान दी और जंगल की तरफ भागने लगा। इसके तुरंत बाद इंडस्ट्रियल एरिया टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने फायर किया, जिससे गोली सागर के बाएं पैर में लगी। इस झड़प में डीडी नगर टीआई अनुराग यादव भी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को रात करीब डेढ़ बजे रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी के पैर से गोली निकाल दी।
हत्या की परत दर परत खुलती गई
जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला लूट की नीयत से हुआ था। एसपी अमित कुमार के अनुसार, साजिश रिटायर्ड शिक्षिका की नौकरानी लीला डामोर और उसकी बेटी मोना ने रची थी। मोना आरोपी सागर मीणा की करीबी थी। दोनों ने ही सागर को बताया था कि शिक्षिका घर में अकेली रहती हैं और घर में गहने व नकदी रखती हैं। पुलिस को शुरू से ही नौकरानी पर शक था, क्योंकि वह घटना से एक दिन पहले काम पर नहीं गई थी, लेकिन जिस दिन हत्या हुई, उसी दिन घर पहुंच गई।
एसआईटी ने आरोपी को ट्रेस कर पकड़ा
नौकरानी और उसकी बेटी से मिली जानकारी के आधार पर एसआईटी ने सागर मीणा को ट्रेस किया और झाबुआ बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। वह नागदा, जिला उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस उसे रतलाम ला रही थी, तभी उसने फरार होने का प्रयास किया, जिसके बाद शॉर्ट एनकाउंटर हुआ।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/ratlam-teacher-murder-case-update-2-2025-11-26-09-48-18.jpg)
घर के बाथरूम में मिला था शव
सोमवार (24 नवंबर) की सुबह रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल का शव उनके घर के बाथरूम में मिला था। वे उज्जैन में एक शादी में शामिल होने वाली थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी उमेश जोगा ने घटनास्थल का दौरा किया था और पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/ratlam-news-2025-11-26-09-45-27.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें