Advertisment

Ratlam Teacher Murder Case Update: रतलाम में रिटायर्ड शिक्षिका हत्याकांड के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में मारी गोली, झड़प में TI भी घायल

मध्यप्रदेश के रतलाम में शिक्षिका हत्याकांड का आरोपी सागर मीणा एनकाउंटर में पकड़ा गया। भागने की कोशिश में पुलिस ने पैर में गोली मारी, TI भी घायल हुए।

author-image
Wasif Khan
Ratlam Teacher Murder Case Update

Ratlam Teacher Murder Case Update:रतलाम में रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। झाबुआ बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए आरोपी सागर मीणा को पुलिस जब वापस ला रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली मारकर काबू किया। इस दौरान डीडी नगर TI अनुराग यादव भी घायल हो गए। घटना देर रात करीब साढ़े बारह बजे की है।

Advertisment
Ratlam Teacher Murder Case Update (1)
घायल टीआई अनुराग यादव

आधी रात में मची अफरा-तफरी

पुलिस टीम आरोपी सागर मीणा को लेकर रावटी और रानी सिंह के बीच पहुंची थी। इसी दौरान उसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। जैसे ही गाड़ी रोकी गई, वह बाहर उतरा और अचानक डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव को धक्का देकर उनकी पिस्टल छीनने लगा। यादव ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने पिस्टल तान दी और जंगल की तरफ भागने लगा। इसके तुरंत बाद इंडस्ट्रियल एरिया टीआई सत्येंद्र रघुवंशी ने फायर किया, जिससे गोली सागर के बाएं पैर में लगी। इस झड़प में डीडी नगर टीआई अनुराग यादव भी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को रात करीब डेढ़ बजे रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी के पैर से गोली निकाल दी।

ये भी पढ़ें- Ujjain Sarpanch Car Accident: उज्जैन में 20 फीट गहरे तालाब में समाई सरपंच की कार, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिला शव

हत्या की परत दर परत खुलती गई

जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला लूट की नीयत से हुआ था। एसपी अमित कुमार के अनुसार, साजिश रिटायर्ड शिक्षिका की नौकरानी लीला डामोर और उसकी बेटी मोना ने रची थी। मोना आरोपी सागर मीणा की करीबी थी। दोनों ने ही सागर को बताया था कि शिक्षिका घर में अकेली रहती हैं और घर में गहने व नकदी रखती हैं। पुलिस को शुरू से ही नौकरानी पर शक था, क्योंकि वह घटना से एक दिन पहले काम पर नहीं गई थी, लेकिन जिस दिन हत्या हुई, उसी दिन घर पहुंच गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP IAS Santosh Verma controversy: IAS संतोष वर्मा पर एक्शन न लेने पर सिर धड़ से अलग करने की धमकी, मुंह काला करने पर 51000 के इनाम का ऐलान

एसआईटी ने आरोपी को ट्रेस कर पकड़ा

नौकरानी और उसकी बेटी से मिली जानकारी के आधार पर एसआईटी ने सागर मीणा को ट्रेस किया और झाबुआ बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। वह नागदा, जिला उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस उसे रतलाम ला रही थी, तभी उसने फरार होने का प्रयास किया, जिसके बाद शॉर्ट एनकाउंटर हुआ।

Ratlam Teacher Murder Case Update (2)
आरोपी सागर मीणा।
Advertisment

घर के बाथरूम में मिला था शव

सोमवार (24 नवंबर) की सुबह रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल का शव उनके घर के बाथरूम में मिला था। वे उज्जैन में एक शादी में शामिल होने वाली थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी उमेश जोगा ने घटनास्थल का दौरा किया था और पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

ratlam news
मृतका रिटायर्ड शिक्षिका सरला धनेटवाल

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने बदली करवट, नौगांव सबसे ठंडा, भोपाल समेत कई जिलों में पारा गिरा, अगले कुछ दिन में और बढ़ेगी ठंड

ratlam news MP news Ratlam Teacher Murder Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें