Advertisment

Train Timetable Update: झांसी स्टेशन पर आज से ट्रैक सुधार का काम शुरू, कई ट्रेनें रद्द और कई का बदला रूट

झांसी स्टेशन पर ट्रैक सुधार शुरू, 13 ट्रेनें रद्द, 25 से अधिक का रूट बदला, बीना-ललितपुर मेमू दोबारा शुरू, यात्रियों को ट्रेन स्टेटस जांचने की सलाह।

author-image
Wasif Khan
train

Train Timetable Update: झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक सुधार का बड़ा काम शुरू हो गया है। आज से (25 नवंबर) से प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन हटाकर आधुनिक गिट्टी रहित पटरी यानी बॉलस्टलेस ट्रैक (Ballastless Track) बिछाने का काम चल रहा है। यह काम 8 जनवरी 2026 तक चलेगा। लंबे समय तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट का सीधा असर यात्रियों की यात्रा योजना पर पड़ेगा, क्योंकि कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, कई का रूट बदला गया है और कुछ ट्रेनें विलंब से चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों को अपडेटेड जानकारी देखने की सलाह दी है।

Advertisment
jhansi railway station
झांसी रेलवे स्टेशन।

रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ी

सबसे ज्यादा असर रद्द ट्रेनों पर दिख रहा है। झांसी होकर गुजरने वाली कुल 13 ट्रेनें इस अवधि में बंद रहेंगी। इनमें बेंगलुरु-लालकुआं, हुबली-ऋषिकेश, रक्सौल-उधना, हैदराबाद-गोरखपुर जैसी लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल हैं। इन ट्रेनों को रद्द करने की सूची पहले ही रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है, ताकि यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का समय मिल सके।

कई प्रमुख ट्रेनें अब अलग रूट से गुजरेंगी

काम के दौरान 25 से अधिक ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। हरिद्वार-एलटीटी, कालका-शिरडी, निजामुद्दीन-नांदेड़, कटरा-चेन्नई और कटरा-कन्याकुमारी जैसी ट्रेनें अब मथुरा-बयाना-सागरिया-रुठियाई-बीना या ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेंगी। जबकि कुछ गाड़ियां प्रयागराज-मानिकपुर-सतना-इटारसी जैसे वैकल्पिक मार्ग पर भेजी जाएंगी। बांद्रा टर्मिनस-झांसी रूट की दो ट्रेनों को मंगलवार (25 नवंबर), बुधवार (26 नवंबर) और शनिवार (29 नवंबर) को करीब 90 मिनट तक रोका जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP BLO Death: SIR ड्यूटी में BLO की मौतों का जिम्मेदार कौन! चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 15 लाख मुआवजा और सरकारी इलाज की मांग

बीना-ललितपुर मेमू ट्रेन फिर से शुरू

यात्रियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बीना-ललितपुर मेमू (MEMU) ट्रेन सेवा दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले यह ट्रेनें 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक रद्द की गई थीं, लेकिन लगातार मांग के बाद गाड़ी संख्या 64618 और 64617 अब अपने तय समय पर रोज चलेंगी। रेलवे का कहना है कि इस फैसले से स्थानीय यात्रियों की रोजमर्रा की यात्रा आसान होगी।

ये भी पढ़ें: मंडीदीप में मासूम से हैवानियत पर भड़का आक्रोश: भोपाल तक 14 KM लंबा जाम, भीड़ को हटाने पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

Advertisment

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले यात्री NTES ऐप या रेल मदद 139 पर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें, क्योंकि काम के दौरान कई ट्रेनों की टाइमिंग और संचालन में बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में बादल और हल्की बारिश के आसार, बढ़ेगा ठंड का असर, जानें मौसम का हाल

Indian Railways IRCTC Train Timetable Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें