Advertisment

आंदोलनकारियों से मिलेंगे CM मोहन यादव: सिहोरा को जिला बनाने की मांग, 18 दिनों से चल रहा प्रदर्शन, 50 प्रतिनिधियों को भोपाल बुलाया

सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर 18 दिन से आंदोलन जारी, मुख्यमंत्री ने 50 आंदोलनकारियों को भोपाल बुलाया, 23 दिसंबर को सीधी बातचीत होगी। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
cm mohan yadav

Sihora District Demand Protest Update: सिहोरा (Sihora) को जिला बनाने की मांग एक बार फिर निर्णायक चरण में पहुंचती दिख रही है। पिछले लगभग 30 वर्षों से चली आ रही इस मांग को लेकर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति और स्थानीय नागरिक पिछले 18 दिनों से आमरण सत्याग्रह पर बैठे हैं। अब इस आंदोलन पर राज्य सरकार की सीधी प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आंदोलनकारियों को भोपाल बुलाकर बातचीत का समय दिया है।

Advertisment

भोपाल में सीएम से मुलाकात करेंगे आंदोलनकारी

आंदोलन समिति से जुड़े करीब 50 प्रतिनिधि आज 22 दिसंबर को दोपहर 2 बजे निजी वाहनों से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इन प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री से 23 दिसंबर को मुलाकात तय हुई है। बैठक में सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। आंदोलनकारियों का कहना है कि लंबे समय के संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत का मौका मिला है।

sihora
बहुत सालों से सिहोरा को जिला बनाने की मांग चल रही है।

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण का खेल: शिवपुरी में सरकारी जमीन पर बन रहा चर्च प्रशासन ने ढहाया, 3 शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

18 दिन से जारी आमरण सत्याग्रह

सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन समिति और स्थानीय लोग 3 दिसंबर से लगातार आमरण सत्याग्रह कर रहे हैं। यह आंदोलन न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि राज्य स्तर पर भी चर्चा का विषय बन चुका है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिहोरा क्षेत्र जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और प्रशासनिक जरूरतों के लिहाज से जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करता है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- आष्टा में भारी तनाव: दो समुदायों में हिंसक झड़प और पथराव, करणी सेना ने भोपाल हाईवे किया जाम, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने चलाईं लाठियां

13 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक संतोष वरकड़े के माध्यम से उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रमोद साहू (अन्न जल त्यागने के चलते तबीयत बिगड़ी) से फोन पर बातचीत की। डिप्टी सीएम ने उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया और मुख्यमंत्री से बैठक का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें- मुरैना में छात्र को किडनैप करने की कोशिश: कोचिंग से लौटते समय जबरन बाइक से ले गए बदमाश, दोस्त ने बचाई जान

Advertisment

पिछले दो वर्षों में कई बार मिला आश्वासन

सितंबर 2023 में भाजपा विकास यात्रा के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि सिहोरा को 21 साल पहले ही जिला बन जाना चाहिए था। इसके बाद नवंबर 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान कई मंचों से सिहोरा को जिला बनाने के वादे किए गए।

नवंबर 2023 में आम सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानीने कहा था कि यदि संतोष वरकड़े को जिताया गया, तो सिहोरा को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सत्ता में आते ही सिहोरा को जिला बनाने का भरोसा दिलाया था।

ये भी पढ़ें- इंदौर का BJP नेता फ्रॉड में फंसा: कोर्ट के निर्देश पर सुरेश पिंगले के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment
Sihora District Demand Sihora District Demand Protest Update Sihora District Demand Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें