Advertisment

आष्टा में भारी तनाव: दो समुदायों में हिंसक झड़प और पथराव, करणी सेना ने भोपाल हाईवे किया जाम, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने चलाईं लाठियां

सीहोर के आष्टा में कहासुनी के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। हिंसक झड़प के बाद करणी सेना ने भोपाल-इंदौर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली।

author-image
Vikram Jain
Sehore Ashta Violence Karni Sena Protest

Sehore Ashta Violence Karni Sena Protest: मध्य प्रदेश के सीहोर के आष्टा में रविवार रात विवाद के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हरदा से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवकों के बीच अलीपुर चौराहे पर हुई मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।  

Advertisment

विवाद और पथराव के बाद आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल-इंदौर हाईवे जाम कर दिया। हाईवे घंटों बंद रहा, जिससे सैकड़ों यात्री और मालवाहक वाहन फंसे रहे। स्थिति को नियंत्रण करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

विवाद के बाद दो समुदायों में टकराव

रविवार रात करीब 9 बजे आष्टा के अलीपुर चौराहे और पार्वती पुल के पास स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब दो पक्षों के बीच हिंसक विवाद शुरू हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हरदा में आयोजित 'जनक्रांति आंदोलन' से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं में से एक व्यक्ति का स्थानीय युवक से विवाद हुआ था।

पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ 

विवाद बढ़ने पर देखते-ही-देखते हालात बेकाबू हो गए। चंद मिनटों में दोनों पक्षों से भारी भीड़ जमा हो गई। पार्वती पुल और रेस्ट हाउस के सामने दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रही यात्री बसों और सड़क किनारे खड़ी निजी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए। पथराव के चलते यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... करणी सेना का जनक्रांति आंदोलन: हरदा के नेहरू स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब, कहा-मांगें नहीं मानीं तो करेंगे दिल्ली-भोपाल कूच

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज

सूचना मिलते ही पार्वती और आष्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब भीड़ ने पुलिस की बात नहीं मानी, तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) कर भीड़ को खदेड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त बल बुलाया गया। एसडीओपी आकाश संभलकर और एसडीएम नितिन कुमार टाले ने देर रात तक मोर्चा संभाला।

हाईवे पर घंटों लगा रहा जाम

घटना के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल-इंदौर हाईवे (चौपाटी क्षेत्र) पर धरना दे दिया और चक्काजाम कर दिया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। रात करीब 11:30 बजे के बाद प्रशासन की समझाइश और सख्त लहजे के बाद जाम खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... हरदा में जनक्रांति आंदोलन खत्म: अब खुद की राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेगी करणी सेना, लाठीचार्ज केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन के मुताबिक, क्षेत्र में स्थिति वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि एहतियातन तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। हिंसा में हुए नुकसान का सर्वे किया जा रहा है और उपद्रवियों की पहचान के लिए साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आमजन से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

जीवन सिंह शेरपुर ने कार्यकर्ताओं से की अपील

आष्टा हिंसा पर करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का बड़ा बयान सामने आया है। शेरपुर ने इस विवाद को एक गहरा षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि यह संगठन के सफल आंदोलन को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए अपील की है कि वे किसी भी बहकावे में न आएं, विवादित स्थलों से दूर रहें और सीधे अपने गंतव्य की ओर लौटें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन किसी भी तरह के उपद्रव का समर्थन नहीं करता।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP पुलिस की अनूठी पहल: प्रदेश में 50 हजार जवानों ने एक साथ किया ध्यान, मानसिक तनाव को दूर करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

ये खबर भी पढ़ें... मुरैना में छात्र को किडनैप करने की कोशिश: कोचिंग से लौटते समय जबरन बाइक से ले गए बदमाश, दोस्त ने बचाई जान

Sehore news, Sehore Ashta Violence, Karni Sena Protest, Bhopal Indore Highway Jam, Harda news, Harda Jan Kranti Andolan, Karni Sena Lathicharge, Jeevan Singh Sherpur, Tear Gas Shells MP Police, Alipur Chauraha Ashta DisputeHarda Karni Sena Lathicharge 

Advertisment
sehore news harda news karni sena protest Harda Karni Sena Lathicharge Sehore Ashta Violence Harda Jan Kranti Andolan Jeevan Singh Sherpur Bhopal Indore Highway Jam Tear Gas Shells MP Police Alipur Chauraha Ashta Dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें