/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/morena-city-kotwali-student-kidnapping-attempt-cctv-footage-police-investigation-hindi-news-zvj-2025-12-21-19-56-43.jpg)
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की करतूत कैद हुई है।
Attempted Kidnapping of Student in Morena: मध्यप्रदेश के मुरैना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के पास शनिवार दोपहर 12वीं क्लास के एक छात्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने कोचिंग से लौटते समय छात्र को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन छात्र के भाई के दोस्त की सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए छात्र को छुड़ाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश छात्र के साथ खींचतान करते नजर आ रहे हैं। जांच में सामने आया है नशे के पैसों के लिए लड़के को ब्लैकमेल कर रहे थे।
12वीं के छात्र के अपहरण की कोशिश
मुरैना में 12वीं के छात्र सक्षम शर्मा पिता योगेश शर्मा के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र को बाइक पर अगवा करने की कोशिश की, लेकिन भाई के दोस्त की बहादुरी ने उसे बचा लिया। इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। यह वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में विवेकानंद कॉलोनी के पास कब्रिस्तान रोड पर हुई।
जानकारी के अनुसार, सक्षम शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी ट्यूशन क्लास खत्म कर घर लौट रहा था। तभी राजावत हाउस के पास कब्रिस्तान रोड पर घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया।
नशे के लिए पैसे मांगते थे बदमाश
पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपी रॉबिन गुर्जर, शेरा गुर्जर और उनका एक अन्य साथी पिछले काफी समय से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपी उसे सिगरेट, गुटखा और पुड़िया के लिए पैसे देने का दबाव बनाते थे। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने छात्र से घर से पैसे चुराकर लाने को कहा। जब छात्र ने उनकी मांगें मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उसे अगवा करने की योजना बना डाली। मामले में पीड़ित छात्र पुलिस को आवेदन दिया है।
भाई के दोस्त ने दिखाया साहस
जब आरोपी छात्र को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां से छात्र के बड़े भाई का दोस्त शैलेंद्र यादव गुजरा। छात्र को रोता-चिल्लाता देख शैलेंद्र ने तुरंत बीच-बचाव किया। शैलेंद्र की सक्रियता देखकर बदमाश छात्र को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू
पुलिस को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से महत्वपूर्ण फुटेज मिले हैं। इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश छात्र के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं। थाना प्रभारी अमित भदौरिया के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
Morena news, Morena crime news, Morena Student Kidnapping Attempt, Morena Police, Morena Student Kidnapping case, Coaching Student Kidnapping, Crime Against Students MP, Morena Student Kidnapping CCTV, MP Crime News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें