/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/indore-accident-prakhar-prerna-2026-01-09-11-40-26.jpg)
Indore Road Accident: इंदौर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा औरकांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के चलते हुआ।
जिसमें तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार ट्रक में जा घुसी। इसमें विधायक बच्चन की बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद बच्चन परिवार में शोक की लहर है।
Indore: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का सड़क हादसे में निधन, कोहरे की वजह से हादसा#IndoreAccident#CarCrash#RoadSafety#TragicIncident#AccidentAlert#YouthLoss#IndoreNews#BalaBachan#PrernaBachanpic.twitter.com/zYjcmHj2pd
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 9, 2026
इंदौर में रह कर पढ़ाई कर रही थी प्रेरणा
जानकारी के अनुसार प्रेरणा इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पूरी घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। निधन की खबर सुन परिवार के शोक की लहर है। सूचना मिलते ही बाला बच्चन भी अस्पताल पहुंचे हैं। शवों को एमवाय अस्पताल (MY Hospital indore) में रखे गए हैं।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार पीछे से ट्रक में जा घुसी है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 युवक और एक युवती शामिल है। पूरा मामला बायपास पर रालामंडल के नजदीक का बताया जा रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/indore-road-accident-2026-01-09-10-31-53.jpeg)
कार काटकर निकाले गए मृतकों के शव
जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार को काटकर मृतकों के शव निकाले गए हैं। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि ट्रक ड्रायवर ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने जताई पार्टी कर लौटने की आशंका
प्राथमिक तौर पर पुलिस ने पार्टी कर लौटने की आशंका जताई है। फिलहाल घायल युवती का नाम अनुष्का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान की जा रही है। इस मामले में तेजाजी नगर पुलिस जांच में जुटी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/indore-accident-prakhar-prerna-ke-sath-mantri-2026-01-09-11-52-29.jpg)
क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्धु और अनुष्का राठी ग्रे कलर की नेक्सन कार (MP13 ZS8994) में सवार थे। कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे प्रखर का जन्मदिन था और चारों शराब पीए थे। ये सभी कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे।
प्रखर कार ड्राइव कर रहा था। सभी नशे में थे। प्रखर चूंकि कार चला रहा था इसलिए नशे में होने के चलते वह कार कंट्रोल नहीं कर पाया और कार ट्रक में जा घुसी। जिसके बाद इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही प्रेरणा, प्रखर, मनसिन्धु की मौत हो गई। तो वहीं अनुष्का की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं।
सभी इंदौर के रहने वाले थे
जानकारी के मुताबिक सभी इंदौर के ही रहने वाले थे। पूर्व गृहमंत्री की बेटी प्रेरणा नर्मदा भवन के पास स्कीम नं 74 में रहती थी। इसके अलावा प्रखर कासलीवाल तिलक नगर, मनसिन्धु भंवरकुआं में और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन में रहते थे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/indore-accident-bala-bachhan-2026-01-09-11-53-57.jpg)
UPSC की तैयारी कर रही थी प्रेरणा
आपको बता दें बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी कर रही थी। इसके अलवा मृतक मनसिन्धु का परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्री बाला बच्चन जी की सुपुत्री प्रेरणा बच्चन सहित तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत वेदनापूर्ण है। सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 9, 2026
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल अनुष्का राठी के शीघ्र स्वस्थ होने की…
पूर्व CM कमलनाथ ने जताया शोक
इंदौर हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा — इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति श्री बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री श्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2026
यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति श्री बाला बच्चन के परिवार के साथ है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें…
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/indore-road-accident-3-dead-maan-sindhu-prerna-bachhan-prakhar-kasleeval-2026-01-09-14-15-19.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें