Advertisment

इंदौर में भीषण हादसा: पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर सहित 3 की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख

(इंदौर से पियूष पारे की रिपोर्ट) इंदौर में भीषण हादसा: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार नेक्सॉन कार, 3 लोगों की मौत, एक ही हालत गंभीर, ड्रायवर ट्रक लेकर फरार

author-image
Preeti Dwivedi
indore accident prakhar prerna

Indore Road Accident: इंदौर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा औरकांग्रेस  प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के चलते हुआ।

Advertisment

जिसमें तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार ट्रक में जा घुसी। इसमें विधायक बच्चन की बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद बच्चन परिवार में शोक की लहर है। 

इंदौर में रह कर पढ़ाई कर रही थी प्रेरणा

जानकारी के अनुसार प्रेरणा इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पूरी घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। निधन की खबर सुन परिवार के शोक की लहर है। सूचना मिलते ही बाला बच्चन भी अस्पताल पहुंचे हैं। शवों को एमवाय अस्पताल (MY Hospital indore) में रखे गए हैं। 

Advertisment

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार पीछे से ट्रक में जा घुसी है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 युवक और एक युवती शामिल है। पूरा मामला बायपास पर रालामंडल के नजदीक का बताया जा रहा है। 

indore road accident

कार काटकर निकाले गए मृतकों के शव

जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार को काटकर मृतकों के शव निकाले गए हैं। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि ट्रक ड्रायवर ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है। 

पुलिस ने जताई पार्टी कर लौटने की आशंका

प्राथमिक तौर पर पुलिस ने पार्टी कर लौटने की आशंका जताई है। फिलहाल घायल युवती का नाम अनुष्का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान की जा रही है। इस मामले में तेजाजी नगर पुलिस जांच में जुटी है। 

Advertisment

indore accident prakhar prerna ke sath mantri
बेटी प्रेरणा के साथ पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन

क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्धु और अनुष्का राठी  ग्रे कलर की नेक्सन कार (MP13 ZS8994) में सवार थे। कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे प्रखर का जन्मदिन था और चारों शराब पीए थे। ये सभी कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। 

प्रखर कार ड्राइव कर रहा था। सभी नशे में थे। प्रखर चूंकि कार चला रहा था इसलिए नशे में होने के चलते वह कार कंट्रोल नहीं कर पाया और कार ट्रक में जा घुसी। जिसके बाद इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही प्रेरणा, प्रखर, मनसिन्धु की मौत हो गई। तो वहीं अनुष्का की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं। 

सभी इंदौर के रहने वाले थे 

जानकारी के मुताबिक सभी इंदौर के ही रहने वाले थे। पूर्व गृहमंत्री की बेटी प्रेरणा नर्मदा भवन के पास स्कीम नं 74 में रहती थी। इसके अलावा प्रखर कासलीवाल तिलक नगर, मनसिन्धु भंवरकुआं में और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन में रहते थे। 

Advertisment

indore accident bala bachhan
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री बच्चन अस्पताल पहुंचे।

UPSC की तैयारी कर रही थी प्रेरणा 

आपको बता दें बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा ग्रेजुएशन के बाद UPSC की तैयारी कर रही थी। इसके अलवा मृतक मनसिन्धु का परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है। 

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

पूर्व CM कमलनाथ ने जताया शोक

इंदौर हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा — इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति श्री बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Advertisment

WhatsApp Image 2026-01-09 at 2.07.24 PM
इंदौर एक्सीडेंट में इन तीन की मृत्यु हुई है.

यह भी पढ़ें: अब सरकारी बंगलों में नहीं चलेगा कब्जा: सरकार ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को दिया बंगला खाली करने का नोटिस, रामपाल सिंह सहित ये नेता हैं शामिल

indore road accident news mantri bala bachhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें