Advertisment

Breaking News Live Update 9 January: ईरान के निर्वासित प्रिंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से लगाई गुहार, एक घंटे में लोग सड़कों पर होंगे, आप एक्शन लीजिए

देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 9 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज

author-image
Shaurya Verma
एडिट
New Update
breaking-news-live-update-today-9-january-2026-latest-hindi-news-zxc

Breaking News Live Update 9 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 7 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज...

Advertisment

  • Jan 10, 2026 00:54 IST

    ईरान के निर्वासित प्रिंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से लगाई गुहार, एक घंटे में लोग सड़कों पर होंगे, आप एक्शन लीजिए

    iran america

    ईरान के निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी ने राष्ट्रपति ट्रंप से तत्काल मदद मांगी है। उन्होंने कहा है कि ईरान में ब्लैकआउट है और इस ब्लैकआउट का इस्तेमाल अली खामेनेई की सरकार युवा क्रांतिकारियों को मारने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा है कि कुछ ही देर में लोग सड़कों पर होंगे।

    एक्स पर एक बड़े पोस्ट में रजा पहलवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से अपील की है और कहा है कि राष्ट्रपति महोदय यह आपके ध्यान, समर्थन और कार्रवाई के लिए एक अर्जेंट और तुरंत अपील है। कल रात आपने लाखों बहादुर ईरानियों को सड़कों पर देखा जो सीधी गोलियों का सामना कर रहे थे. आज वे सिर्फ गोलियों का नहीं, बल्कि पूरी तरह से कम्युनिकेशन ब्लैकआउट का सामना कर रहे हैं। यहां न कोई इंटरनेट है और न ही कोई लैंडलाइन फोन काम कर रहा है।



  • Jan 10, 2026 00:17 IST

    जयपुर में ऑडी ने कई ठेलों को मारी टक्कर, खाना खा रहे लोगों में से 1 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

    jaipur car accident

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में पत्रकार कॉलोनी इलाके में देर रात भीषण हादसा हुआ। हयात होटल के पास खरबास सर्किल के पास एक ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े ठेलों को टक्कर मार दी। लोग ठेलों पर खाना खा रहे थे। ऑडी सीधे ठेलों में घुस गई। एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ऑडी कार बुरी तरह डैमेज हो गई। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है।



  • Jan 09, 2026 19:14 IST

    अंकिता भंडारी केस में बड़ा फैसला, सीएम धामी ने CBI जांच की सिफारिश

    Uttarakhand Cm Pushkar Dhami asks to probe CBI in Ankita Bhandari Case

    उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात के बाद इस मामले की सीबीआई जांच (CBI Investigation) की सिफारिश करने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

     



  • Jan 09, 2026 19:07 IST

    DRDO का हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक से जुड़े स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

    भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूती देते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। रक्षा मंत्री कार्यालय (Defence Minister Office) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (DRDL) ने स्क्रैमजेट (Scramjet) इंजन से जुड़ा एक ऐतिहासिक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है।

    डीआरडीएल ने 9 जनवरी 2026 को अपने अत्याधुनिक स्क्रैमजेट कनेक्ट पाइप टेस्ट (SCPT) फैसिलिटी में एक्टिवली कूल्ड स्क्रैमजेट फुल स्केल कंबस्टर (Actively Cooled Scramjet Full Scale Combustor) का लंबी अवधि का ग्राउंड टेस्ट किया। इस दौरान इंजन ने 12 मिनट से अधिक समय तक लगातार संचालन कर बड़ी तकनीकी सफलता दर्ज की।

    रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक यह उपलब्धि हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है, क्योंकि स्क्रैमजेट तकनीक भविष्य की अत्याधुनिक और तेज रफ्तार मिसाइल प्रणालियों की रीढ़ होती है। इस सफलता से भारत की स्वदेशी रक्षा तकनीक और रणनीतिक ताकत को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।



  • Jan 09, 2026 17:48 IST

    अमेरिकी मंत्री के बयान पर भारत का जवाब, कहा- 2025 में 8 बार हुई मोदी-ट्रंप बातचीत

    Modi trump new war on who call whom most itmes

    भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (Trade Deal) को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के दावे को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संवाद की कोई कमी नहीं रही है और वर्ष 2025 में दोनों नेताओं के बीच अब तक आठ बार बातचीत हो चुकी है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के संबंध हमेशा से सौहार्दपूर्ण रहे हैं और दोनों नेताओं ने राजनयिक मर्यादाओं के तहत एक-दूसरे से संवाद किया है। उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि ट्रेड डील किसी व्यक्तिगत फोन कॉल के अभाव में अटक गई।

    रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी मंत्री के बयान को “तथ्यों से परे” बताया और कहा कि फरवरी 2024 से दोनों देशों के बीच कई स्तरों पर बातचीत चल रही है। भारत और अमेरिका की टीमें लगातार संपर्क में हैं और एक संतुलित तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते के बेहद करीब हैं।



  • Jan 09, 2026 16:53 IST

    हिमाचल के सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी निजी बस, 9 की मौत

    himachal-pradesh-road-accident-2026-01-09-16-24-10

    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरधार के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक करीब 30 यात्रियों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।



  • Jan 09, 2026 15:38 IST

    कोलकाता हाईकोर्ट में ED की रेड पर सुनवाई के दौरान भीड़ और हंगामा, सुनवाई टली

    cm mamta march

    पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के दौरान I-PAC दफ्तर पर ED की छापेमारी पर सियासी घमासान मच गया। सीएम ममता बनर्जी ने इसे सियासी बदले की कार्रवाई बताया और विरोध मार्च निकाला। TMC ने कोर्ट में ED के खिलाफ याचिका लगाई। पश्चिम बंगाल में ED के खिलाफ 2 अलग-अलग FIR दर्ज की गईं। TMC ने कोर्ट से ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज तुरंत वापस करने के निर्देश देने की मांग की है। इससे पहले दिन में ED ने एक याचिका दायर की और दावा किया कि ये छापे 'बंगाल कोयला खनन' घोटाले से जुड़े थे और ममता पर आधिकारिक जांच में 'बाधा डालने' का आरोप लगाया।



  • Jan 09, 2026 14:23 IST

    आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दखल न देने की अपील, अभिषेक मनु सिंघवी की दलील

    Stray-dogs-Featured-scaled

    सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से इस संवेदनशील मुद्दे में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों से संबंधित कानून और नियम पहले से ही मौजूद हैं और जब संसद ने जानबूझकर इस विषय में हस्तक्षेप नहीं किया है, तो अदालत को भी इस क्षेत्र में दखल देने से बचना चाहिए।

    ACGS (All Creatures Great and Small) संस्था की ओर से पक्ष रखते हुए सिंघवी ने दलील दी कि यह विषय नीति और प्रशासन से जुड़ा है, जिसमें न्यायिक हस्तक्षेप सीमित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालतों को कानून की व्याख्या तक ही सीमित रहना चाहिए, न कि नीति निर्धारण में उतरना चाहिए।

    सिंघवी ने एमीकस क्यूरी (अदालत के सलाहकार) की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एमीकस क्यूरी कानून के जानकार होते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे विषय विशेषज्ञ हों। ऐसे मामलों में डोमेन एक्सपर्ट्स, जैसे पशु कल्याण, पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों की राय लेना अधिक उपयुक्त होगा।



  • Jan 09, 2026 13:54 IST

    छापे के दौरान बंगाल DGP ने एजेंसी के अफसरों को धमकाया, ED का दावा

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान निजी संपत्ति में जबरन घुसकर अधिकारियों को धमकाती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जांच से जुड़े कागजात छीने और वहां से चली गईं। भाजपा सांसद के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई कोयला घोटाले से जुड़ी एक निजी कंपनी के खिलाफ की जा रही थी।



  • Jan 09, 2026 13:51 IST

    पीवी सिंधु मलेशिया ओपन 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचीं

    पीवी सिंधु मलेशिया ओपन 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचीं, क्वार्टरफाइनल में अकाने यामागुची के रिटायर होने से मिली जीत 

     



  • Jan 09, 2026 13:48 IST

    TMC नेता अभिषेक बनर्जी मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाया

    तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि अपराध करने वाले आसानी से जमानत पर बाहर आ जाते हैं। अभिषेक बनर्जी ने इसे भाजपा के तथाकथित ‘नए भारत’ की सोच करार दिया।



  • Jan 09, 2026 13:30 IST

    ममता बनर्जी पर BJP MP रवि शंकर का हमला -बंगाल में जो हुआ वह आज़ाद भारत में पहले कभी नहीं देखा

    बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में हाल ही में जो कुछ हुआ, वह स्वतंत्र भारत में पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्रवाई को अनैतिक, गैर-जिम्मेदाराना और असंवैधानिक बताया और कहा कि उन्होंने पूरे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शर्मसार कर दिया।



  • Jan 09, 2026 13:24 IST

    यूपी में निवेश और विकास को लेकर सीएम योगी का बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में हालिया निवेश यह दर्शाता है कि यूपी कितनी क्षमता रखता है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले राज्य में अराजकता थी और निवेशक यहां टिकने की बजाय भागने के मूड में थे। उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश सिर्फ संभावनाओं वाला राज्य नहीं, बल्कि उन संभावनाओं को उपलब्धियों में बदलने वाला राज्य बन गया है। पिछले साढ़े आठ वर्षों में हुए परिवर्तन सभी के लिए उदाहरण हैं।”



  • Jan 09, 2026 13:20 IST

    रक्षा मंत्री और सीएम योगी ने अशोक लेवलैंड के नए ईवी प्लांट का शुभारंभ किया

    लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अशोक लेवलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लांट का उद्घाटन किया। इस नए संयंत्र से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।



  • Jan 09, 2026 13:16 IST

    अटलांटिक में रूसी टैंकर जब्त होने के बाद ट्रंप ने पुतिन से संपर्क की पुष्टि से किया इनकार

    अमेरिका द्वारा अटलांटिक महासागर में रूसी झंडे वाले तेल टैंकर को जब्त किए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किसी भी तरह के संपर्क की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। यह कार्रवाई अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने की, जिसमें रूसी टैंकर पर प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप है। घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है।



  • Jan 09, 2026 11:36 IST

    कर्नाटक: तुमकुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 अयप्पा श्रध्दालुओं की मौत

    कर्नाटक के तुमकुर जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार अयप्पा भक्तों की मौत हो गई। यह हादसा कोरा पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब एक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में सवार सभी चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    हादसे की सूचना मिलते ही कोरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक अयप्पा स्वामी के दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



  • Jan 09, 2026 11:32 IST

    दिल्ली विधानसभा में प्रदूषण पर हंगामा, आप विधायक संजीव झा मार्शल आउट

    delhi-assembly-session-aap-mla-sanjeev-jha-marshalled-out-during-mdsb

    दिल्ली विधानसभा के सत्र में शुक्रवार को प्रदूषण जैसे गंभीर और जनहित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने नारेबाजी और विरोध शुरू कर दिया, जिससे सदन का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बार-बार व्यवधान के कारण कार्यवाही सुचारू रूप से आगे नहीं बढ़ पाई।

    स्थिति बिगड़ते देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया। अध्यक्ष ने पहले विधायकों से शांति बनाए रखने और चर्चा में सहयोग करने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहने पर उन्होंने आप विधायक कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह को मार्शल आउट करने का आदेश दिया। इसके बाद विधानसभा के मार्शलों ने दोनों विधायकों को सदन से बाहर ले जाया।

    सदन में मौजूद विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदूषण दिल्ली के लोगों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ मुद्दा है और इस पर गंभीरता से चर्चा होना जरूरी है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर जनहित के विषयों पर रचनात्मक बहस करें।



  • Jan 09, 2026 11:24 IST

    मुख्य शीर्षक झारखंड के यूथ आइकॉन आर्यन गर्ग करेंगे पीएम मोदी से सीधा संवाद

    Aryan-Garg-NEWS-1767861516120-750x375

    झारखंड के यूथ आइकॉन आर्यन गर्ग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद करने जा रहे हैं। यह विशेष और ऐतिहासिक संवाद कार्यक्रम 09 से 12 जनवरी 2026 के बीच नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 के तहत हो रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, नवाचारकर्ता और नीति-निर्माता हिस्सा लेंगे।

    राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को नीति निर्माण और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना है। ऐसे मंच पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्यन गर्ग की मौजूदगी को राज्य के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस संवाद कार्यक्रम में विकसित भारत 2047, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, शिक्षा में नवाचार, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक नवाचार, ग्रामीण विकास और युवा सशक्तिकरण जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी।

    आर्यन गर्ग लंबे समय से शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। वे चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से झारखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से संवाद के दौरान वे झारखंड के युवाओं से जुड़े मुद्दों, शिक्षा प्रणाली में सुधार, पर्यावरणीय चुनौतियों और स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करने से जुड़े अपने विचार साझा करेंगे।



  • Jan 09, 2026 11:11 IST

    ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच तेहरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद किया, डिफेंस सिस्टम एक्टिव हुआ

    navjivanindia_2026-01-09_5lw3ay0u_image-5

    ईरान में जारी व्यापक और हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ईरानी प्रशासन ने राजधानी तेहरान के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ ही पूरे देश में हवाई रक्षा प्रणालियों (एयर डिफेंस सिस्टम) को सक्रिय कर दिया गया है। गुरुवार रात विरोध प्रदर्शनों में अचानक तेज उग्रता देखने को मिली, जिसके बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं और फोन कॉल नेटवर्क भी निलंबित कर दिए हैं।

    पिछले करीब दो सप्ताह से ईरान महंगाई, बेरोजगारी और गिरती राष्ट्रीय मुद्रा के खिलाफ व्यापक असंतोष की चपेट में है। राजधानी तेहरान, मशहद, इस्फहान और शिराज समेत कई बड़े शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के लगभग 50 शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं।

    अब तक की हिंसा में कम से कम 45 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 2,200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने राजधानी समेत संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है।

    इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। गुरुवार को दिए बयान में ट्रंप ने कहा कि अगर ईरानी प्रशासन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का इस्तेमाल करता है, तो अमेरिका सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने चेताया कि ऐसे किसी भी कदम की कीमत ईरान को “बहुत कठोर दंड” के रूप में चुकानी पड़ सकती है।



  • Jan 09, 2026 10:57 IST

    जमीन के बदले नौकरी केस में आरोप तय, राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव को झटका

    f8ae424f-16ca-46c7-8331-069b5552311d

    जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस फैसले को लालू परिवार के लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है।

    कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मामले में ऐसे ठोस और विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं, जिनके आधार पर आरोप तय किए गए हैं। अदालत के अनुसार, जांच में यह संकेत मिले हैं कि कथित तौर पर यह पूरा मामला एक संगठित तरीके से संचालित किया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों की भूमिका भी सामने आई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले की सुनवाई आगे पूरी प्रक्रिया के तहत जारी रहेगी।



  • Jan 09, 2026 10:51 IST

    दिल्ली में होम मिनिस्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर रहे 8 TMC सांसद पुलिस हिरासत में

    breaking-news-live-update-today-9-january-2026-latest-hindi-news-zxc (1)

    कोलकाता में IPAC ऑफिस पर कल ED की छापेमारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने आज गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्श और नारेबाजी की।  डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार गृहमंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। 



Breaking News latest news live update Breaking News Live Update 9 January
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें