/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/seoni-plane-crash-2025-12-09-08-17-26.jpg)
Seoni Trainee Plane Crash: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम (8 दिसंबर) एक ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। आमगांव के पास उड़ान के दौरान विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया और हादसे के बाद खेत में जा गिरा। रेड बर्ड एविएशन कंपनी का यह ट्रेनी विमान सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर अपने रूट पर था। इस दुर्घटना में ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हुए, हालांकि दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
गांव वालों ने पायलटों को पहुंचाया अस्पताल
जांच में सामने आया कि शाम करीब साढ़े 6 बजे लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान विमान बादलपार सब स्टेशन की 33 केवी लाइन के निचले हिस्से से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और बिजली तारों से चिंगारियां फैल गईं। विमान नियंत्रण खोते हुए खेत में गिरा, लेकिन लाइन तुरंत ट्रिप होने से आगजनी जैसी बड़ी दुर्घटना टल गई। धमाका सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली कंपनी को सूचना दी। ग्रामीणों ने ही दोनों घायल पायलटों को अस्पताल तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro Start Date 21 December: भोपाल में 21 दिसंबर से शुरू होगी मेट्रो, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान
इंजन में नबीं जनरेट हो रहा था पावर
कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम के अनुसार प्रारंभिक जानकारी यह बताती है कि विमान के इंजन में पावर जनरेट नहीं हो रहा था। पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क करके खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करने की तैयारी की थी, लेकिन उसी दौरान विमान बिजली लाइन से टकरा गया।
90 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप
बिजली विभाग के अनुसार लाइन टूटने से बादलपार और ग्वारी सब स्टेशन क्षेत्र के लगभग 90 गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुभाष राय ने बताया कि टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में लगी है और लाइन जल्द बहाल करने की कोशिश हो रही है।
ये भी पढ़ें...
IPS Rajendra Chaturvedi Death: नहीं रहे पूर्व डीजी जेल IPS राजेंद्र चतुर्वेदी, डकैत मलखान सिंह-फूलन देवी को सरेंडर कराने में निभाई अहम भूमिका
मध्यप्रदेश कैडर के IPS अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 7 दिसंबर रात 11 बजे रांची (झारखंड) के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। पूर्व डीजी जेल रहे IPS अधिकारी राजेन्द्र चतुर्वेदी ने MP के दुर्दांत डकैत मलखान सिंह और फूलन देवी को सरेंडर कराने में अहम भूमिका निभाई थी। IPS राजेन्द्र चतुर्वेदी MP कैडर के 1969 बैच अधिकारी थे। वे प्रदेश में कई अहम पदों पर रहे। IPS राजेंद्र चतुर्वेदी भिंड, ग्वालियर और छतरपुर एसपी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें