Advertisment

Seoni Trainee Plane Crash: सिवनी में ट्रेनी प्लेन क्रैश, हाई वोल्टेज तारों से टकराकर खेत में गिरा, दो पायलट घायल

सिवनी में ट्रेनिंग विमान 33 केवी लाइन से टकराकर खेत में गिरा। दोनों पायलट घायल हुए, 90 गांवों की बिजली बंद हुई और विभाग मरम्मत में जुटा। पढे़ं पूरी खबर।

author-image
Wasif Khan
seoni plane crash

Seoni Trainee Plane Crash: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम (8 दिसंबर) एक ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई। आमगांव के पास उड़ान के दौरान विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया और हादसे के बाद खेत में जा गिरा। रेड बर्ड एविएशन कंपनी का यह ट्रेनी विमान सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर अपने रूट पर था। इस दुर्घटना में ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हुए, हालांकि दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Minister Brother Ganja Smuggling: गांजा तस्करी करते राज्यमंत्री का भाई अरेस्ट, 46 KG नशे की खेप बरामद, 5 दिन पहले पकड़ाया था जीजा

गांव वालों ने पायलटों को पहुंचाया अस्पताल

जांच में सामने आया कि शाम करीब साढ़े 6 बजे लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान विमान बादलपार सब स्टेशन की 33 केवी लाइन के निचले हिस्से से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और बिजली तारों से चिंगारियां फैल गईं। विमान नियंत्रण खोते हुए खेत में गिरा, लेकिन लाइन तुरंत ट्रिप होने से आगजनी जैसी बड़ी दुर्घटना टल गई। धमाका सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली कंपनी को सूचना दी। ग्रामीणों ने ही दोनों घायल पायलटों को अस्पताल तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- Bhopal Metro Start Date 21 December: भोपाल में 21 दिसंबर से शुरू होगी मेट्रो, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

Advertisment

इंजन में नबीं जनरेट हो रहा था पावर

कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम के अनुसार प्रारंभिक जानकारी यह बताती है कि विमान के इंजन में पावर जनरेट नहीं हो रहा था। पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क करके खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करने की तैयारी की थी, लेकिन उसी दौरान विमान बिजली लाइन से टकरा गया।

ये भी पढ़ें- Narmadapuram Rishwat Case: MP में 40 हजार की रिश्वत लेते कृषि उपसंचालक गिरफ्तार, घूस में 1 लाख रुपए और महंगी शराब की डिमांड

90 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

बिजली विभाग के अनुसार लाइन टूटने से बादलपार और ग्वारी सब स्टेशन क्षेत्र के लगभग 90 गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुभाष राय ने बताया कि टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में लगी है और लाइन जल्द बहाल करने की कोशिश हो रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें...

MP news Seoni Seoni Trainee Plane Crash Seoni Trainee Plane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें