Sehore SI Thar Accident: तेज रफ्तार थार से 4 लोगों को रौंदा, एक की मौत, महिला एसआई पर FIR, वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई

मध्यप्रदेश के सीहोर में महिला एसआई की तेज रफ्तार थार ने चार लोगों को कुचला, एक की मौत, वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज कर एसआई सस्पेंड। पढ़ें पूरी खबर...

sehore si accident

Sehore SI Thar Accident: सीहोर जिले में शुक्रवार (12 दिसंबर) शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। महिला सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की तेज रफ्तार थार ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो शनिवार सुबह सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया, जिसके बाद महिला एसआई के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया।

इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ हादसा

हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे (Indore-Bhopal Highway) पर बिलकिसगंज चौराहे के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार वाहन पहले सड़क किनारे बैठे कंबल बेचने वाले लोगों से टकराया और इसके बाद आगे जाकर दो बाइक सवारों को भी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन घायल गंभीर हालत में सड़क पर पड़े रहे।

ये भी पढ़ें- MP Vidhan Sabha: 17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

आष्टा से भोपाल जा रही थीं महिला एसआई

जानकारी के अनुसार, वाहन चला रही महिला सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत आष्टा से भोपाल की ओर जा रही थीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने थार को आगे बढ़ने से रोक लिया और घायलों को मदद पहुंचाने की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें- Mandsaur BJP Leader Murder: पिता ने करवाई श्यामलाल धाकड़ की हत्या, वजह जान रह जाएंगे हैरान, जानें डिटेल

घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला एसआई भीड़ से यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि मुझे जाने दीजिए, मेरे मम्मी-पापा भोपाल में इंतजार कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग उन्हें जाने देने के लिए तैयार नहीं थे और बार-बार घायलों को अस्पताल ले जाने की बात कह रहे थे।

sehore si accident (1)
घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला एसआई भीड़ से यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि मुझे जाने दीजिए, मेरे मम्मी-पापा भोपाल में इंतजार कर रहे हैं।

डायल-112 पहुंचने में लगा समय

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के करीब एक घंटे बाद डायल-112 मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इस देरी को लेकर भी स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।

sehore asi accident
हादसे में मृतक भोपाल के विजय शर्मा।

ये भी पढ़ें- Mohan Sarkar ke 2 Saal: CM मोहन यादव के सत्ता में आने के बाद के 6 बड़े फैसले, राज्य गान पर खड़े होने की परंपरा बदली, लापरवाही पर कलेक्टर को हटाया

नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) डॉ. अभिनंदना शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन चलाने में गंभीर लापरवाही सामने आई है। इसी आधार पर महिला सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एसपी ने लिया कड़ा एक्शन

घटना को गंभीर लापरवाही और कदाचार मानते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने किरण सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उन्हें रक्षित केंद्र (Police Lines) सीहोर अटैच किया गया है। पूरे मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article