/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/mandsaur-bjp-leader-murder-2025-12-12-21-11-57.jpg)
Mandsaur BJP Leader Murder: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की हत्या के खुलासे ने सबको चौंका दिया है। करीब पांच महीने बाद पता चला है कि श्यामलाल की हत्या उसके पिता ने ही 5 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई। हत्या की वजह भी कम शॉकिंग नहीं है। पुलिस ने करीब पांच महीने की कड़ी मशक्कत के बाद वारदात का खुलासा किया और पिता समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वारदात नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में 17-18 जुलाई की दरम्यानी रात की है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/mandsor-2025-12-12-21-36-16.jpg)
यह वजह से रची हत्या की साजिश
आइए अब जान लेते हैं श्यामलाल के पिता ने ऐसा क्यों किया ? पुलिस जांच में सामने आया कि श्यामलाल का गांव की एक महिला से करीबी संपर्क था। जिसके बाद परिजनों को शक था कि वह अपनी रजिस्टर्ड जमीन और घर उस महिला के नाम कर सकता है। इस आशंका और समाज में बदनामी के डर से घरवालों ने श्यामलाल की हत्या की साजिश रच डाली।
पिता ने 5 लाख की सुपारी दी
एसपी विनोद कुमार मीना के अनुसार, मृतक के पिता दौलतराम धाकड़ ने ही अपने बेटे की हत्या की साजिश रची। उन्होंने गोपाल धाकड़, रंगलाल बाछड़ा, सुमित बाछड़ा और अटलू बाछड़ा के साथ मिलकर श्यामलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या को अंजाम देने के लिए दौलतराम ने 5 लाख रुपए की सुपारी भी दी।
कुल्हाड़ी-चाकू से की हत्या
पुलिस के मुताबिक, 17-18 जुलाई की दरम्यानी रात सुमित और अटलू मोटरसाइकिलों से रानी तलाई से हिंगोरिया बड़ा पहुंचे। वहां से थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ी कर वे दौलतराम के घर पहुंचे और उसके बताए अनुसार सीढ़ियों से होते हुए श्यामलाल के कमरे में दखिल हुए, जहां श्यामलाल पलंग पर सो रहा था। रंगलाल, सुमित और अटलू ने कुल्हाड़ी और चाकू से श्यामलाल पर ताबड़तोड़ हमले किए। गर्दन और शरीर पर गहरे जख्म और ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने पांचों आरोपितों को गिफ्तार कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें