Advertisment

Vidisha Bus Accident: विदिशा में स्कूली बस नदी में गिरी, भ्रमण पर जा रहे अशोकनगर के 20 से ज्यादा छात्र-स्टाफ घायल, 4 को फ्रैक्चर

अशोकनगर जिले के स्कूल की एक बस विदिशा के कागपुर गांव के पास पुल से नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में 20 से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्य घायल हो गए, सभी घायलों को गंजबासौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Vikram Jain
ashoknagar school bus accident vidisha bridge plati 20 students injured

Vidisha School Bus Accident: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अशोकनगर जिले के बहादुरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक स्कूल बस छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के लिए ले जाते समय पुल से नीचे पलट गई। यह हादसा विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के कागपुर गांव के पास हुआ। बस में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और कुछ स्टाफ सदस्य सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 4 छात्रों को फ्रैक्चर आया है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

पुल से पलटी अशोकनगर के स्कूल की बस

यह हादसा रविवार सुबह विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कागपुर गांव के पास नदी पर बने पुल पर हुआ। बस अशोकनगर जिले के बहादुरपुर स्थित सरकारी स्कूल की बताई जा रही है जो 11वीं और 12वीं के छात्रों और स्टाफ को औद्योगिक भ्रमण के लिए विदिशा और सांची ले जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, नदी पर बना पुल काफी संकरा था। पुल पार करते समय सामने से आ रही एक अन्य बस को साइड देने के प्रयास में स्कूल बस अनियंत्रित हो गई। नियंत्रण खोने के कारण बस पुल से नीचे जा गिरी और पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक छात्र और कुछ स्कूल स्टाफ घायल हुए हैं।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण

बस पलटने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने घायल छात्रों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही नटेरन थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। गनीमत यह रही कि नदी में पानी नहीं था, जिसके कारण बचाव कार्य तेजी से और बिना किसी बड़ी बाधा के पूरा हो सका।

Advertisment

Vidisha news, Ashoknagar news, School Bus Accident, Vidisha Bus Accident

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें