/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/ashoknagar-school-bus-accident-vidisha-bridge-plati-20-students-injured-2025-12-14-13-48-59.jpg)
Vidisha School Bus Accident: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अशोकनगर जिले के बहादुरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक स्कूल बस छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के लिए ले जाते समय पुल से नीचे पलट गई। यह हादसा विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के कागपुर गांव के पास हुआ। बस में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और कुछ स्टाफ सदस्य सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 4 छात्रों को फ्रैक्चर आया है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुल से पलटी अशोकनगर के स्कूल की बस
यह हादसा रविवार सुबह विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कागपुर गांव के पास नदी पर बने पुल पर हुआ। बस अशोकनगर जिले के बहादुरपुर स्थित सरकारी स्कूल की बताई जा रही है जो 11वीं और 12वीं के छात्रों और स्टाफ को औद्योगिक भ्रमण के लिए विदिशा और सांची ले जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, नदी पर बना पुल काफी संकरा था। पुल पार करते समय सामने से आ रही एक अन्य बस को साइड देने के प्रयास में स्कूल बस अनियंत्रित हो गई। नियंत्रण खोने के कारण बस पुल से नीचे जा गिरी और पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 से अधिक छात्र और कुछ स्कूल स्टाफ घायल हुए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/ashoknagar-school-bus-accident-2025-12-14-23-36-51.png)
चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण
बस पलटने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने घायल छात्रों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही नटेरन थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। गनीमत यह रही कि नदी में पानी नहीं था, जिसके कारण बचाव कार्य तेजी से और बिना किसी बड़ी बाधा के पूरा हो सका।
ये खबर भी पढ़ें... Gwalior Marriage Cancelled: फेरों से पहले मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात, थाने पहुंचा मामला
4 छात्रों को फ्रैक्चर, इलाज जारी
बताया गया है कि करीब तीन से चार छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बाकी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। दो एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत गंजबासौदा स्थित गांधी सागर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही नटेरन पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना छात्रों के औद्योगिक भ्रमण के उत्साह को एक दर्दनाक मोड़ दे गई है।
ये खबर भी पढ़ें... Satna Ambulance Viral Video: रोड एक्सीडेंट में घायल ने एंबुलेंस में की उल्टी, भड़क गया ड्राइवर, मरीज की पत्नी से धुलवाई गाड़ी, वीडियो वायरल
ये खबर भी पढ़ें... रोड पर पानी फैलने पर खूनी संघर्ष: ग्वालियर में दो पक्षों के बीच चली गोली, पत्थरबाजी और मारपीट में महिला-बच्चे समेत कई घायल
ये खबर भी पढ़ें... World's Longest Sandwich: भोपाल में बना वर्ल्ड का सबसे लंबा सैंडविच, IHM छात्रों ने सवा 7 मिनट में तैयार किया 269.9 फीट लंबा सैंडविच
Vidisha news, Ashoknagar news, School Bus Accident, Vidisha Bus Accident mp news, Vidisha news, Ashoknagar news, School Bus Accident, Vidisha Bus Accident, Ashoknagar Students School Bus Accident, Bus Overturned school bus overturned Ganjbasoda Hospital
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें