/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/sagar-news-2025-11-23-12-54-09.jpg)
MP Sagar Accident:सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में रविवार (23 नवंबर) सुबह ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। एक ही परिवार के चार किशोर भैंस तलाशने घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में बस और बाइक की भिड़ंत में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सागर:बस ने बाइक को मारी टक्कर एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत..#Sagar#RoadAccident#FamilyTragedy#BusCollision#BikerCrash#ChildDeath#EmergencyUpdatepic.twitter.com/R5Is9VZv7N
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 23, 2025
वहीं दूसरी ओर, उमरिया जिले के NH-43 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरम बाबा के पास फोर व्हीलर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/umariya-2025-11-23-13-03-19.webp)
हादसा कैसे हुआ
रहली–देवरी मार्ग पर अनंतपुरा के पास रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बस और बाइक आमने-सामने टकरा गई। बाइक पर चार किशोर सवार थे और सभी एक ही परिवार से थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों बच्चे जोर से हवा में उछलकर सड़क किनारे पड़े पत्थरों पर जा गिरे। चोटें गंभीर थीं और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/sagar-accident-2025-11-23-12-58-43.jpg)
भैंस तलाशने निकले थे चारों लोग
मृत किशोरों की पहचान उमेश पाल (17), कृसु पाल (16), शिवम पाल (15) और सत्यम पाल (16) के रूप में हुई है। चारों अनंतपुरा गांव के निवासी थे और सुबह-सुबह खोई हुई भैंस की तलाश में बरखेरा गांव जा रहे थे। परिवार को सूचना मिली थी कि भैंस बरखेरा में किसी ने देखी है, इसी कारण बच्चे जल्दी निकल गए थे।
ये भी पढ़ें- Bhavantar Yojana: सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, 15 दिनों में 265 रुपए की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए
संकरी सड़क बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सामान्य रफ्तार में थी। उसी समय सिमरिया से दमोह के लिए रोज की तरह चलने वाली बस क्रमांक CG 18 M 3199 अनंतपुरा पहुंची। संकरी सड़क पर दोनों वाहन इतने करीब आ गए कि भिड़ंत टालना संभव नहीं था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क किनारे खेत मालिकों ने खखरी बनाने के लिए बड़े-बड़े पत्थर रख दिए हैं। इससे सड़क बहुत संकरी हो गई और टक्कर की वजह भी यही बनी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे की जानकारी मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस चालक के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार सड़क पर पड़े पत्थरों और अवैध कब्जों की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि हादसा टल सकता था, अगर सड़क साफ होती।
उमरिया हादसे में एक महिला की मौत
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में रविवार (23 नवंबर) सुबह करीब 5 बजे NH-43 पर एक तूफान गाड़ी (MP 20 BA 8479) ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर में 50 वर्षीय छाया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। सभी यात्री कोलकाता से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमकर खजुराहो जा रहे थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें