Advertisment

MP Accident: सागर में बस और बाइक की भिड़ंत, एक ही परिवार के चार किशोरों की मौत, खोई भैंस ढूंढने निकले थे

सागर के रहली क्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के चार किशोरों की मौत हुई। चारों भैंस खोजने निकले थे और मौके पर ही दम तोड़ गए।

author-image
Wasif Khan
sagar news

MP Sagar Accident:सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में रविवार (23 नवंबर) सुबह ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। एक ही परिवार के चार किशोर भैंस तलाशने घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में बस और बाइक की भिड़ंत में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

वहीं दूसरी ओर, उमरिया जिले के NH-43 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरम बाबा के पास फोर व्हीलर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

umariya
उमरिया सड़क हादसा।

हादसा कैसे हुआ

रहली–देवरी मार्ग पर अनंतपुरा के पास रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बस और बाइक आमने-सामने टकरा गई। बाइक पर चार किशोर सवार थे और सभी एक ही परिवार से थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों बच्चे जोर से हवा में उछलकर सड़क किनारे पड़े पत्थरों पर जा गिरे। चोटें गंभीर थीं और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment
sagar accident
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण।

ये भी पढ़ें- MP High Court: अगर जज सुरक्षित नहीं तो न्याय व्यवस्था कैसे सुरक्षित रहेगी? सरकार के जवाब से HC असंतुष्ट

भैंस तलाशने निकले थे चारों लोग

मृत किशोरों की पहचान उमेश पाल (17), कृसु पाल (16), शिवम पाल (15) और सत्यम पाल (16) के रूप में हुई है। चारों अनंतपुरा गांव के निवासी थे और सुबह-सुबह खोई हुई भैंस की तलाश में बरखेरा गांव जा रहे थे। परिवार को सूचना मिली थी कि भैंस बरखेरा में किसी ने देखी है, इसी कारण बच्चे जल्दी निकल गए थे।

ये भी पढ़ें- Bhavantar Yojana: सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, 15 दिनों में 265 रुपए की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे इतने रुपए

Advertisment

संकरी सड़क बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सामान्य रफ्तार में थी। उसी समय सिमरिया से दमोह के लिए रोज की तरह चलने वाली बस क्रमांक CG 18 M 3199 अनंतपुरा पहुंची। संकरी सड़क पर दोनों वाहन इतने करीब आ गए कि भिड़ंत टालना संभव नहीं था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क किनारे खेत मालिकों ने खखरी बनाने के लिए बड़े-बड़े पत्थर रख दिए हैं। इससे सड़क बहुत संकरी हो गई और टक्कर की वजह भी यही बनी।

ये भी पढ़ें- Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे की जानकारी मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस चालक के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार सड़क पर पड़े पत्थरों और अवैध कब्जों की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि हादसा टल सकता था, अगर सड़क साफ होती।

Advertisment

उमरिया हादसे में एक महिला की मौत

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में रविवार (23 नवंबर) सुबह करीब 5 बजे NH-43 पर एक तूफान गाड़ी (MP 20 BA 8479) ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर में 50 वर्षीय छाया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। सभी यात्री कोलकाता से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमकर खजुराहो जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- Damoh Marriage Garden FIR: दमोह में 7 मैरिज गार्डन पर FIR के निर्देश, पार्किंग की व्यवस्थी नहीं, दमोह-जबलपुर रोड पर लगा एक घंटे जाम

Sagar Accident MP accident MP Umariya News MP Sagar Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें