/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/bhavantar-yojana-2025-11-23-08-50-38.jpg)
Bhavantar Yojana 2025: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार ने सोयाबीन फसल का मॉडल रेट फिर बढ़ा दिया है, जिससे भावांतर योजना में मिलने वाला लाभ सीधे बढ़ेगा। नए संशोधन के बाद सोयाबीन का मॉडल रेट अब 4285 रुपए प्रति क्विंटल तय हुआ है।
265 रुपए बढ़ा मॉडल रेट
बीते 15 दिनों में सोयाबीन के मॉडल रेट में 265 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 7 नवंबर को जब पहला मॉडल रेट जारी हुआ था, तब यह 4020 रुपए प्रति क्विंटल था। अब यह बढ़कर 4285 रुपए हो गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए लागू है जिन्होंने अपनी उपज को मंडी प्रांगण में बेचकर भावांतर योजना का लाभ लेने का विकल्प चुना है। इसी आधार पर सरकार भावांतर राशि की गणना करेगी, जिससे किसानों की आय में सीधा इजाफा होगा।
15 दिनों में कैसे बढ़ा मॉडल रेट
सोयाबीन के मॉडल रेट में रोजाना छोटे-छोटे बदलाव होते रहे और यही क्रम बढ़ते हुए किसानों को राहत देता गया। 7 नवंबर को 4020 रुपए का रेट तय हुआ, 8 नवंबर को यह 4033 रुपए पहुंचा। 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए दर्ज हुआ, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए और 13 नवंबर को 4130 रुपए रहा।
इसके बाद 14 नवंबर को रेट 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए, 17 नवंबर को 4236 रुपए, 18 नवंबर को 4255 रुपए, 19 नवंबर को 4263 रुपए और 20 नवंबर को 4267 रुपए रहा। 21 नवंबर को यह बढ़कर 4271 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इन निरंतर बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने नया मॉडल रेट 4285 रुपए घोषित किया है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी
राज्य सरकार ने साफ कहा है कि भावांतर योजना के तहत किसानों को हर हाल में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5328 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा। इससे किसानों को अपने उत्पाद का निश्चित मूल्य मिलने की गारंटी रहती है, चाहे बाजार में रेट कुछ भी चल रहा हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें