Advertisment

गुटखे ने बिगाड़ दिया खेल: आदत बनी चोर की कमजोरी, गुटका खाने को हटाया नकाब तो हो गई पहचान

Rewa Sarafa Shop Theft Case Update: मध्यप्रदेश के रीवा में हुई सराफा दुकान चोरी की वारदात में चांदी के जेवर लेकर फरार हुए बदमाशों की पहचान उनकी सबसे बड़ी कमजोरी गुटखा खाने की लत से हो गई। CCTV कैमरे में चोरी करते वक्त आरोपियों की हरकत हो गई थी कैद।

author-image
Sourabh Pal
rewa news

Rewa Sarafa Shop Theft Case Update: मध्यप्रदेश के रीवा में हुई सराफा दुकान चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चांदी के जेवर लेकर फरार हुए बदमाशों की पहचान उनकी सबसे बड़ी कमजोरी गुटखा खाने की लत से हो गई। CCTV कैमरे में चोरी करते वक्त आरोपियों की हरकत कैद हो गई थी। नकाब पहनकर चोरी करने आए बदमाश ने गुटखा खाने के लिए जैसे ही मुंह खोला, उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर GGU हॉस्टल में हंगामा: छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ा रसोइया, Video, जानें क्या है पूरा मामला

6 जनवरी को हुई थी चोरी की वारदात

बता दें की घटना 6 जनवरी की शाम उपरहटी इलाके में रहने वाले सराफा व्यापारी विनोद कुमार खंडेलवाल के घर में हुई थी। विनोद घर का दरवाजा बंद कर कुछ देर के लिए मोहल्ले में सामान लेने गए थे। इसी दौरान शातिर बदमाश घर में घुसा और दुकान में पहुंचकर वहां रखे चांदी के जेवर चुरा ले गया। साथ ही चोरी के बाद जब बदमाश भाग रहा था, तो उसके कुछ जेवर रास्ते में गिर गए थे। इससे व्यापारी को चोरी की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सरायपाली में भीषण हादसा: सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग, LPG सिलेंडरों में लगातार धमाके

Advertisment

CCTV में कैद हुई सबसे बड़ी गलती

पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एक कैमरे में बदमाश वारदात से कुछ मिनट पहले नकाब हटाकर गुटखा खाते हुए नजर आया। इसी फुटेज से पुलिस ने उसकी पहचान तरहटी निवासी राजेश सोनी के रूप में की।

साथी के साथ मिलकर की थी चोरी

पुलिस ने राजेश सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने साथी फोर्ट रोड निवासी चिराग बाधवानी उर्फ चिकू के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने चिराग को भी गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: Bhopal Power Cut 13 January: भोपाल के दशहरा मैदान और शक्ति नगर समेत 25 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे बिजली कटौती

Advertisment

तीन लाख के जेवर बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से करीब 3 लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवर बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों आरोपी किसी और चोरी की वारदात में शामिल तो नहीं रहे हैं।

गुटखे की लत ने खोल दी पोल

आरोपी ने चोरी के दौरान चेहरा ढंक रखा था, लेकिन गुटखा खाने की आदत ने उसकी पहचान उजागर कर दी। यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam Date 2026: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज टाइम टेबल जारी, जानें पेपर की नई तारीखें

Advertisment
Rewa Sarafa Shop Theft Case Update Silver Jewellery Theft Rewa Crime News Police Arrest CCTV Footage Gutkha Addiction Case Update Silver Jewellery Theft
Advertisment
चैनल से जुड़ें