Advertisment

Bhopal Power Cut 13 January: भोपाल के दशहरा मैदान और शक्ति नगर समेत 25 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे बिजली कटौती

Bhopal Power Cut 13 January: भोपाल के दशहरा मैदान और शक्ति नगर समेत 25 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे बिजली कटौती, बिजली कंपनी ने जारी किया शेड्यूल, 2 से 6 घंटे बिजली रहेगी बिजली गुल

author-image
Sourabh Pal
bhopal  power  cut

Bhopal Power Cut 13 January: राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती की जाएगी। मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे तक रहेगी बिजली सप्लाई बाधित। बिजली कटौती से शक्तिनगर, पंचवटी कॉलोनी, नंदा नगर, विद्या नगर, मीरपुर, बैरागढ़ गांव जैसे बड़े इलाकों के साथ-साथ कई रिहायशी कॉलोनियां और व्यावसायिक क्षेत्र प्रभावित होंगे। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों, दफ्तरों और छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2026: उल्टी दिशा में क्यों बहती है नर्मदा नदी, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा

मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी सप्लाई

बिजली कंपनी के अनुसार, तकनीकी सुधार, लाइन मरम्मत और उपकरणों के रखरखाव के लिए यह शटडाउन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भविष्य में बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाना है। हालांकि, इस दौरान आम लोगों को अस्थायी असुविधा झेलनी पड़ेगी।

इन इलाकों में रहेगा बिजली का असर

समय: सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
क्षेत्र:बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर, सत्यम नगर, नंदा नगर और आसपास के क्षेत्र।

Advertisment

समय:सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
क्षेत्र:शक्ति नगर ए, बी-सी सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2 और आसपास।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में DSP और ASP के लिए खुशखबरी: कैडर रिव्यू के लिए CAT से राहत, 120 दिन में IPS कैडर रिव्यू का आदेश

समय:सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक:
क्षेत्र:विद्या नगर, सुरेंद्र नगर, विद्या विहार, नारायण नगर एवं आसपास के इलाके।

Advertisment

समय: सुबह 11 से शाम 4 बजे तक:
क्षेत्र:11 मिल टावर, भोजपुर तिराहा, अंबिका गृह निर्माण समिति, वल्लभ नगर, भीमनगर और आसपास।

समय:दोपहर 1 से 3 बजे तक:
क्षेत्र: सिग्नेचर रेजीडेंसी कॉलोनी, सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर 99 कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।

bhopalpowercut electricity cut bhopal Bhopal Power Cut 13 January bhopal bijli company schedule shakti nagar and bairagad power cut
Advertisment
चैनल से जुड़ें